[06/11, 9:43 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या में 26 जनवरी 2024 से लेकर 20 फरवरी 2024 के बाद राम भक्तों को रामलला के दर्शन हेतु किया जाएगा आमंत्रित।राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने किया दावा। मंदिर उद्घाटन के बाद स्टेट वाइज राम भक्त आएंगे दर्शन को। 22 जनवरी को सभी राम भक्त अपने आसपास के मंदिरों में ही मनावे धार्मिक उत्सव।
[06/11, 9:50 am] Basudev Yadaw Ayodhya: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के मित्र मनीष दुबे पर होगी जल्द ही कार्यवाही
लखनऊ।
पीसीएस ज्योति मौर्य के साथ संबंधों के मामले में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर हो सकती कार्रवाई
डीजीपी होमगार्ड बीके मौर्या की तरफ से शासन को भेजी गई विभागीय रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी
जेल एवं होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मनीष दुबे को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए
मनीष दुबे की महोबा में तैनात
ज्योति मौर्या के पति ने मनीष पर लगाए थे गंभीर आरोप
[06/11, 9:50 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग..
पूर्व आईएएस एनएस रवि का का निधन। डेंगू से पीड़ित थे पूर्व आईएएस एनएस रवि। नेपाल सिंह रवि यूपी कैडर के 1984 बैच से थे। यूपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे रवि।
[06/11, 11:17 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक आज,बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने किया जन्मभूमि पथ का स्थलीय निरीक्षण,जन्मभूमि पथ पर चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण,कार्य में देरी को लेकर जताई नाराजगी, राम जन्मभूमि पथ पर बनाया जा रहा है KNOP, KNOP के साथ-साथ जन्मभूमि पथ का बनाया जा रहा है मुख्य द्वार, दिसंबर से पहले कार्य पूरा करने के लिए दिया निर्देश, निरीक्षण के पश्चात जन्मभूमि परिसर स्थित विश्वामित्र आश्रम में शुरू होगी दूसरे दिन की बैठक, बैठक में कार्यदायी संस्था के इंजीनियर अधिकारियों के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी रहेंगे मौजूद,प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में चल रही है तैयारी।
[06/11, 11:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya:
अयोध्या। जब देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना महामारी से चपेट में था मानसिक रूप से भी परेशान था ,ऐसे समय में पूज्य गुरुदेव भगवान तीन कलशा तिवारी मंदिर के महंत वर्तमान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने “हृदय में राम”का आध्यात्मिक परिचय समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जिससे लोगों को मानसिक रूप से बल प्रदान हुआ। हृदय में राम एक आध्यात्मिक परिचय है कि भगवान श्री राम सबके हृदय में रहते हैं केवल और केवल समझने की आवश्यकता है। पूज्य गुरुदेव भगवान अब तक डेढ़ सौ एपिसोड से अधिक करके करोड़ों लोगों की चेतन को जागृत किया है।
गुरुदेव महंत गिरीश त्रिपाठी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया हृदय में राम एपिसोड सभी को मानसिक मजबूती प्रदान करता है और जब व्यक्ति मानसिक रुप से मजबूत होगा तब कोई भी काम उसके लिए असंभव नहीं लगेगा, तनाव मुक्त होकर नए ऊर्जा के साथ नए समाज के निर्माण में अपना योगदान देगा, यही हृदय में राम का लक्ष्य था और यह पूरा हो रहा है। 16 दिसंबर से “हृदय में राम ” पुनः प्रारंभ हो रहा है, सहयोग के लिए आप सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूं। जो मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम आप सब ने किया है। हृदय के राम के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर राम की व्याख्या करके युवाओं को भी मोटिवेट करने का कार्य हुआ है और इससे लाखों युवा प्रेरित हुई है इसीलिए पुनः ह्रदय में राम 16 दिसंबर से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर मंडल आयुक्त गौरव दयाल जी के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह ने भी अपनी बात रखी।
इस अवसर पर रवि तिवारी, शाश्वत पाठक, श्रीनिवास शास्त्री, विपीनेश पांडे रमेश गुप्ता राना विनोद पाठक भी मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ3अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली3अगस्त25*मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का।
लखनऊ3अगस्त25*”यूपी में 30% तक महंगा हो सकता है बिजली कनेक्शन, पावर कॉर्पोरेशन ने दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा”