अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या06नवम्बर23*ई रिक्शा चालक की पिटाई करने वाले युवकों पर थाना मवई में मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)रोड साइड दुकान के सामने ई रिक्शा खड़ा करके बात कर रहे चालक की पिटाई करने वाले युवकों पर थाना मवई में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा के ग्राम मखदूमपुर निवासी प्रमोद कुमार रावत ई रिक्शा चालक है।सोमवार को मवई चौराहे के पटरंगा मोड़ के किनारे मोबाइल पर आई काल पर बात करते समय ई रिक्शा सड़क के किनारे खड़ा करके बात करने लगे।सामने की बाइक की दुकान करने वाले राहुल ने ई रिक्शा हटाने के लिए कहा।आरोप है कि बात खत्म होने पर राहुल साहू,आकाश साहू पुत्र लल्लू निवासी दुल्लापुर मवई और एक अज्ञात युवक ने जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर प्रमोद को मारा पीटा।थाना मवई प्रभारी आशा शुक्ला ने बताया की प्रमोद की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात युवक के विरुद धारा 323,504,अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम 3(2)(वी ए)के तहत दर्ज किया गया है।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें