[06/11, 2:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*विधायक ने गरीब परिवारों को बांटे दीये और मिठाई*
*विधायक ने गरीब परिवारों के संग मनाई दीवाली*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने दीपावली के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के रमई का इंदारा गाँव पहुँचकर अनाथ बच्चों को मिठाई व आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके संग दिवाली मनाई।साथ ही रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने गरीब बस्ती में बच्चों के साथ भी दीपावली मनाई।साथ ही गरीब परिवारों को मिट्टी के स्वदेशी दीपक,मिठाई,पटाखें आदि वितरित किया।विधायक ने प्रत्येक गांवो के भाजपा के पदाधिकारी व बूथ कार्यकर्ताओं को मिट्टी के दिये व मिठाई भेंट की और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने गांवो में गरीब परिवारों के साथ मिलकर दीपावली पर्व मनाये।विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि दिवाली खुशियां बांटने का पर्व है।जब सभी घरों में रोशनी होगी तभी सार्थक दिवाली होगी।उनका मकसद है कि समाज का अंतिम व्यक्ति का घर रोशन हो।लोग दीये का महत्व समझे।दीये जलाएं और भारतीय संस्कृति को बचाएं।समाज का ताना-बुना को मजबूती दे।दीये बिके और कुम्हार परिवार के घर खुशहाली आए।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,धर्मेंद्र वर्मा,सुरेश चंद्र मिश्रा,हरिशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।
[06/11, 2:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
*चौकी इंचार्ज बाबा बाजार ने गरीब व असहाय बच्चों को बांटी मिठाई*
*चौकी इंचार्ज के इस कार्य से बच्चों के अभिभावक हुए भावुक*
भेलसर(अयोध्या)थाना मवई अंतर्गत चौकी बाबा बाजार के इंचार्ज ने गरीब व असहाय बच्चों को मिठाई बाँट कर दीपावली मनाई।चौकी इंचार्ज के इस कार्य से बच्चों के अभिभावक भावुक हो गए।
चौकी इंचार्ज बाबा बाजार मनोज कुमार ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर सभी को त्यौहार की खुशी में शामिल करना सबसे पुनीत कार्य है यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और अपनी विपन्नता के चलते अपने बच्चों को इस त्यौहार की सामग्री खरीद पाने में असमर्थ है तो उसकी सहायता करनी चाहिये।इसी भावना से प्रेरित होकर चौकी इंचार्ज बाबा बाजार मनोज कुमार ने असहाय और गरीब बच्चों को अपने पास से खरीद कर मिठाई ,मोमबत्ती रोशनी करने वाले पटाखे उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट किया।चौकी इंचार्ज के हाथों से उपहार पाकर बच्चे काफी प्रफुल्लित हुए।चौकी इंचार्ज की इस दयालुता व उदारता से बच्चों के अभिभावक काफी भावुक हो गये।चौकी इंचार्ज के इस कार्य की क्षेत्र में खूब चर्चा तथा प्रशंसा हो रही है।
[06/11, 2:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*मोबाइल शाप की दुकान में लगी आग,सामान जलकर राख*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना अंतर्गत जखौली चौराहे पर स्थित स्वीटी मोबाइल शाप की दूकान मे वृहस्पतिवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लगी गई।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दुकान स्वामी ने लोगों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया।दुकानदार के अनुसार दुकान में नगदी 17600 रूपये सहित लाखो रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया।पटरंगा थाना अंतर्गत हुसैन गंज मे विवेक कुमार का घर है गांव के कुछ दूरी पर मोबाइल की दुकान चलाते है।वृहस्पतिवार को दीपावली पर्व था और पूजा पाठ करके रोज की भांति रात दुकान बंद कर वह घर चले गये।देर रात लोगों ने दुकान की शटर से धुआं निकलता देखा इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी।सूचना मिलते ही विवेक कुमार दूकान पहुंचे तो दुकान से धुंआ निकलता देख उसके होश उड़ गये।बाद में उसने शटर खोला तो देखा कि दुकान के भीतर रखी किमती मोबाइल और अन्य कीमती सामान धूं-धूं करके जल रहे है।इसके बाद लोगों की मदद से उसने पानी फेंक कर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझायी।विवेक कुमार ने बताया कि बंद दुकान में कैसे आग लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं है थाने मे लिखित शिकायत पत्र दिया हूँ और उचित कार्रवाई की मांग की गयी है।
[06/11, 2:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*विधायक ने शुजागंज स्थित पक्का तालाब शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र के पौराणिक स्थल शुजागंज स्थित पक्का तालाब शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करते हुए पूजन अर्चन किया।
केदारनाथ में मूर्ति के अनावरण के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि का अनावरण किया।इसी क्रम में रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने भी सभी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों के साथ रुद्राभिषेक कर पूजन अर्चन किया।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव गोविंद पांडे,विधायक पुत्र समाजसेवी आदर्श चंद्र यादव,जिला संयोजक शिवानंद मिश्रा,युवा मोर्चा जिला मंत्री शुभम तिवारी,मंडल अध्यक्ष शुजागंज रामदीन वर्मा,महिला मोर्चा जिला मंत्री मंधुरी,शुजागंज किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा,किसान मोर्चा मंत्री विपिन, बृजेश वर्मा,शुजागंज ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता,अभिमन्यु यादव,सलिकराम,महिला मंडल अध्यक्ष सीमा,रमावती,पूजा मोर्या,मंगला,सुनीता व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
[06/11, 2:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
*शकील अहमद का सपाइयों ने किया स्वागत*
भेलसर(अयोध्या)अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद खान का विधानसभा क्षेत्र रूदौली अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष हाफ़िज़ रशीदुल्लाह और सपा नेता मो0 अली की अगुवाई में मवई चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।साथ मे ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा राशिद जमील जिला उपाध्यक्ष एजाज मुल्ला,रिहान खान,जयसिंह राणा,अलाउद्दीन खान,शकील अहमद,मो0 फैसल,असगर अली ज़िला पंचायत सदस्य,मुकीम बीडीसी,मुशीर नेता,शफ़ीक़ बीडीसी,जियाउर्रहमान,सोनू शेख,अबूद,अशफाक,इरफान बीडीसी सहित सैकड़ों लोग लोग मौजूद रहे।स्वागत से गदगगद प्रदेश अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि जिस तरह से जनता में समाजवादी पार्टी के प्रति उत्साह,लगाव,एकजुटता दिख रही है,इससे यकीनन 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनना तय है।
[06/11, 2:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व नितेश सिंह की रिपोर्ट*
*भाई दूज से शुरू हो रहा सरैठा में रामलीला कार्यक्रम*
*जिले की तमाम हस्तियां इस बार भी करेंगी कार्यक्रम में शिरकत*
*हर वर्ष की भांति इस बार भी ग्रामीण कलाकार बिखेरेंगे अपनी कलाकृतियां*
भेलसर(अयोध्या)हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में रामलीला कार्यक्रम की शुरुआत भाई दूज यानी 6 नवंबर से होने जा रही है तथा यह 10 दिन कार्यक्रम चलेगा।शनिवार के कार्यक्रम में नारद मोह की प्रस्तुति कर राम लीला की शुरुवात होगी।
ज्ञात हो राम लीला कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा संवादकीय रामलीला प्रस्तुत की जाती है।जिसमें छोटे से लेकर बड़ा कलाकार संवाद पर ही रामलीला में अपना किरदार निभाता है और उसकी तैयारियां नित्य होती ही रहती हैं।राम लीला कार्यक्रम के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक सिंह”भारद्वाज”अपने सभी कलाकारों पर पूरी नजर रखते हैं तथा उन्हें हर एक बिंदुओं पर निर्देशित करते रहते हैं तथा श्री सिंह स्वयं मंच पर रावण सहित कई किरदार के रूप में भी नजर आते हैं।कार्यक्रम में कहीं किसी भी प्रकार की चूक न हो इसका सभी कलाकार विशेष ध्यान रखते है।आदर्श रामलीला समिति सरैठा के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता नितेश सिंह ने बताया कार्यक्रम में हर बार की भांति इस बार भी जिले के कई सम्मानित जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ समाजसेवी शिरकत करेंगे।श्री सिंह ने कहा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह कार्यक्रम तमाम प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनल के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा।जिसमें उनके साथ दर्जनों पत्रकार भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देंगे तथा इस बार भी प्रत्येक दिन अवध क्षेत्र के सबसे प्रमुख व विशाल “ऑनलाइन समाचार अयोध्या” वेब न्यूज़ चैनल पर इस कार्यक्रम की लाइव प्रस्तुति की जाएगी।
[06/11, 2:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रामराज की रिपोर्ट*
*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का पर्व*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र के गांवों सहित शहर मे प्राचीन परम्परा के अनुसार हर्षोल्लास पूर्वक दीपावली का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
धनतेरस के दिन से शुरू हुआ दीपावली का त्यौहार धनतेरस के तीसरे दिन दीपावली का पर्व सकुशल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई।धनतेरस के शुभ अवसर पर अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरी आवश्यकता को देखते हुए लोगों द्वारा खरीददारी की गई।चार पहिया वाहनों की खरीददारी अमीर वर्ग ने किया तो वही धनतेरस के शुभ अवसर पर मध्यम वर्गीय परिवार ने मोटरसाइकिल की खरीदारी धनतेरस के दिन किया।सच्चाई के धरातल पर देखा जाए तो गरीबी और महंगाई की मार झेल रहे गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे परिवारों ने दीपावली के अवसर पर धनतेरस के दिन जरूरत को देखते हुए साइकिल की खरीददारी की है।हजारोंगरीब लोगों ने धनतेरस के दिन आवश्यकता के अनुसार कपड़े और बर्तनों को खरीद कर धनतेरस की परम्परा पर खरीदारी करने की औपचारिकता निभाई।
धनतेरस के अगले दिन हनुमान जयंती बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।विशेष रुप से हनुमान मंदिरों को सुंदर ढंग से सजाया गया।मिट्टी के दीप जले।विद्युत झालरों से मंदिर को सजाया गया।शाम होते ही हनुमान मंदिर रोशनी से जगमगाने लगे।प्राचीन परम्परा के अनुसार हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर घरों पर मिट्टी के दीप जलाए गए।हजारों लोगों ने मोमबत्ती जलाई सैकड़ों घरों को बिजली से जलने वाले झालरों से सजाया गया।विशेष रुप से हनुमान मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना की गई।हनुमान चालीसा का पाठ,सुंदरकांड का पाठ किया गया।हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।दीपावली के दिन खासकर बच्चों में गजब का उत्साह नजर आया।युवा वर्ग भी दीपावली के दिन खूब उत्साहित रहा।घर के मुखिया बूढ़े बुजुर्ग व महिलाएं भी दीपावली के दिन उत्साहित नजर आए।बच्चों ने मिट्टी के बर्तन व मिट्टी के खिलौने की खरीददारी की।दीपावली के दिन सारा दिन बच्चे मिट्टी के खिलौने से खेलते नज़र आए।बच्चों और युवा वर्ग ने खूब पटाखे दगाये।घर के मुखिया व जिम्मेदारों ने जरूरी स्थानों पर दीप जलाया जैसे ही सूर्यास्त हुआ। मिट्टी के दीप जलते हुए नजर आने लगे।विद्युत झालरों से घरों जगमगा उठे।बच्चे दौड़ दौड़ कर मिट्टी के दीप जलाकर उचित स्थान पर रखते हुए नजर आए।मोमबत्ती भी घरों की छतों,कुआं,घरों के सामने खूब जलाए गए। शाम से पटाखे दगाने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।छोटों ने अपने से बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।मित्रों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाई और एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
रुदौली क्षेत्र के कूढा सादात,बनगांवा,गोगावां,रौजागांव,फिरोजपुरपवारान,दशरथमऊ,इचौलिया,आसूमऊ,साहनी,भिटौरा,सराय अहमद,टांडा खुलासा,कोटरा,कोपेपुर,रहीम गंज,अल्हवाना, रामनगर धौरहरा,बढ़ईनपुरवा,जुनेदपुर,कुर्मीयान फगौली,सुजागंज,मव ई,बाबा बाजार,सैदपुर सहित सभी गांवों में दीपावली धूमधाम से मनाई गई।दीपावली के शुभ अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई।दिन भर पुलिस सक्रिय रही।जगह जगह पुलिस के जवान सक्रिय ड्यूटी निभाते हुए नजर आए।आला अधिकारी दीपावली के दिन सक्रिय भूमिका में दिखाई पड़े।दीपावली के मौके पर घरों पर विशेष रुप से साफ सफाई का कार्य किया गया।शुभचिंतकों ने अपने चहेतों को दीपावली के मौके पर उपहार भी भेंट किया।जनप्रतिनिधियों ने अपनी पूरी क्षमता के अनुसार कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों पत्रकारों को उपहार सप्रेम भेंट किया।दीपावली के शुभ अवसर पर संचार के विभिन्न माध्यमों से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं,बधाई व उज्जवल भविष्य की कामनाएं का विशेष रूप से संदेश भी दिया गया।सड़कों पर और बाजारों मे खूब भीड़ नजर आई।
[06/11, 2:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*पुलिस चौकी में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग*
भेलसर₹अयोध्या)रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी मे बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आग से सिपाहियों की वर्दी कपड़े व आवश्यक दस्तावेज़ जलकर राख हो गए।फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर क़ाबू पाया गया।
भेलसर चौकी इंचार्ज संतोष उपाध्याय ने बताया कि भेलसर चौकी मे बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आग से सिपाहियों की वर्दी कपड़े आवश्यक दस्तावेज़ जलकर राख हो गए।गनीमत रही की कोई भी पुलिस कर्मी उस वक़्त कमरे मे मौजूद नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।आग की लपट व आवाज सुनकर दौड़े पुलिस कर्मी विद्युत विभाग को फोन लगाते रहे लेकिन फोन नही लगा।फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर क़ाबू पाया गया।बताया कि उच्चाधिकारियों को आग की घटना से अवगत करा दिया गया है।
*विधुत विभाग की लापरवाही से बालबाल बचे मां बेटी*
रूदौली नगर के मोहल्ला पुराना कोट निवासी मो0 आमिर अन्सारी की बेटी 18 वर्ष शुक्रवार की सुबह लगभग 6 अपने घर से जैसे ही निकली तभी ग्यारह हजार वाल्ट की लाइन के लटक रहे तार की चपेट में आ गई तभी बेटी की बचाने दौड़ी उसकी मां भी उसी ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर दोनों बेहोश हो गए।तभी अचानक पहुंचे मो0 आमिर ने किसी तरह दोनों को बचाया।वार्ड पूरे मियां के सभासद मो0 उस्मान अन्सारी ने विधुत विभाग को सूचना देकर सप्लाई बन्द कराके लटक रहे ग्यारह हजार वोल्ट के तार को ऊपर कराया अन्यथा कई अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ जाते।
[06/11, 8:50 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
*जमथरा घाट पर लगा मेला*
अयोध्या।
जमथरा घाट पर लगा यम द्वितीया का मेला।आज होती है यमराज की पूजा। जमथरा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़। यमराज की पूजा कर भय से मुक्त होने की श्रद्धालु करते हैं कामना। सरयू में स्नान कर करते हैं पूजा-पाठ।आज के दिन बहने अपने भाई के दीर्घायु के लिए करती है कामना।
[06/11, 8:50 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सजायाफ्ता कैदी मुरलीधर चतुर्वेदी की मौत।लखनऊ के लारी में हुई मौत। हार्ट अटैक से हुई मौत।मंडल कारागार में तबीयत खराब होने के बाद जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती।जिला अस्पताल से लखनऊ लारी के लिए किया गया था रेफर। हत्या के मामले में सजा काट रहे थे मुरलीधर चतुर्वेदी। दर्शननगर में मुरली मार्केट के मालिक थे मुरलीधर तचतुर्वेदी। अधिवक्ता भी थे मुरलीधर चतुर्वेदी।
[06/11, 8:50 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *जरूरत है O निगेटिव रक्त की* गोमती अस्पताल जनौरा बाई पास फैजाबाद में भर्ती मरीज सीमा को O निगेटिव रक्त की तुरंत आवश्यकता है। बेड न02 मो न07408412900
[06/11, 8:50 PM] Abdul jabbar Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
*अयोध्या में अलना भारी व बिल्हर घाट के बीच बड़ा हादसा: रेल क्रासिंग पार करते समय एक ही परिवार के पति-पत्नी व बच्चे समते चार की मौत*
अयोध्या में रेलवे क्रासिंग पर करते समय एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद सहमें ग्रामीण
अयोध्या में शनिवार को सुबह 11 बजे रेलवे क्रासिंग पर करते समय इंजन की चपेट में आकर रिश्तेदारी में जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गईl जबकि इस दुर्घटना में घायल सात साल के बालक की घटना के दो घंटे बाद इलाज के दौरान अस्पताल में माैत हो गई l
अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर हुई दुर्घटना
अयोध्या जिले के थाना महाराजगंज के गांव रामपुर पुआरी के रामचंद्र निषाद 42, उनकी पत्नी विमला 40, पुत्र गणेश 03 व बालकृष्ण 07 बाइक से रिश्तेदारी के लिए निकले थेl यह परिवार अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर जैसे ही पहुंचा उसी समय गुजर रही इंजन की चपेट में बाइक आ गईl
पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए अधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ने बताया कि दुर्घटना का शिकार निषाद परिवार बहुत ही गरीब हैंl उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताकर पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए अधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी हैlइस घटना को सुनकर पूरे गांव सहित आसपास के लोगों में गहरा दुख बना हुआ हैl
[06/11, 8:50 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या धाम
चौदह कोसी परिक्रमा
12 नवम्बर शुक्रवार को दिन में 10:22 से आरंभ,
विराम 13 नवम्बर को दिन 9:36
और पंचकोसी परिक्रमा 14 नवम्बर रविवार को 9:00 दिन मैं प्रारंभ
विराम 15 नवम्बर दिन में 8:52
[06/11, 8:50 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल दिल्ली में*
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दिल्ली में बुलाई गई है।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के 80 नेता शामिल होंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी
और दोपहर तीन बजे समाप्त होगी।
इस बैठक का स्थान एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर है।
80 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी से नरेंद्र मोदी,
मुरली मनोहर जोशी के अलावा राजनाथ सिंह,महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी,
मुख्तार अब्बास नकवी, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन ज्योति, दारा सिंह चौहान,
संजीव बालियान व डॉ. अनिल जैन (सांसद)
और स्वामी प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक (विधायक) शामिल होंगे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की