July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या06जूलाई25“600 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन ने मुहर्रम में नंगे पांव खींचा रिक्शा, बांटे ठंडे पेय”

अयोध्या06जूलाई25“600 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन ने मुहर्रम में नंगे पांव खींचा रिक्शा, बांटे ठंडे पेय”

अब्दुल जब्बार

अयोध्या06जूलाई25“600 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन ने मुहर्रम में नंगे पांव खींचा रिक्शा, बांटे ठंडे पेय”

भेलसर(अयोध्या)यह दृश्य उत्तर प्रदेश के रुदौली क़स्बे का है, जहाँ 10वीं मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक असाधारण और दिल को छू लेने वाला दृश्य सामने आया।
तस्वीर में जो शख्स नंगे पांव रिक्शा खींचते हुए दिख रहे हैं, वो कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि एक्ज़िकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लिमिटेड के चेयरमैन एम क्यू सैयद हैं, एक्ज़िकॉन की मार्केट कैपिटल 600 करोड़ रुपये से अधिक है और जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड एक जानी-मानी कंपनी है।
महंगी गेस की घड़ी (₹75,000), मसेराती की टोपी (₹3,500), और ब्रांडेड कपड़ों में होने के बावजूद एम.क्यू .सैयद इस भीड़ में सबसे अलग नज़र आ रहे थे — लेकिन वजह उनकी शानो-शौकत नहीं, बल्कि उनकी सेवा भावना और विनम्रता थी।
भीषण गर्मी में १० मुहर्रम के जुलूस के दौरान जब लोग छांव और राहत की तलाश में थे, एम क्यू सैयद और उनका पूरा परिवार खुद रिक्शा चलाकर ठंडा पानी, जूस और सॉफ्ट ड्रिंक्स जुलूस में शामिल अकीदतमंदों को बांट रहे थे वो भी नंगे पांव, बिना किसी दिखावे के।
इस प्रेरणा का मूल कारण इमाम हुसैन (अ.स.) की कुर्बानी
एम क्यू सैयद के इस अमल की जड़ें उसी करबला की धरती से जुड़ी हैं, जहाँ इमाम हुसैन (अ.स.) ने अपने साथियों सहित प्यासे रहकर इंसाफ, इंसानियत और हक़ की खातिर अपनी जान तक क़ुर्बान कर दी। करबला सिर्फ इतिहास नहीं, एक ज़िंदा तालीम है जो यह भी बताती है कि इंसानियत की बड़ी पहचान सेवा है, सत्ता नहीं।
यह सिर्फ एक मिसाल नहीं, बल्कि एक मक़ाम है इंसानियत और इमाम हुसैन (अ.स.) की मोहब्बत का, जहाँ करोड़ों की दौलत रखने वाला शख्स, आम लोगों की तरह खुद को झुका देता है !
एम क्यू सैयद और उनके परिवार के लोग इमाम हुसैन (अ.स.) की राह पर चलने की कोशिश करते हैं और यही राह है जो इंसान को बड़ा बनाती है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.