August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या06जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें...

अयोध्या06जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…

अयोध्या06जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…

अयोध्या।
बहराइच में दर्दनाक हादसा।अयोध्या शहर के तीन युवको को मौत

बहराइच में तेज़ रफ्तार KIA कार व प्राइवेट बस में टक्कर,अयोध्या शहर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत,,भीषड़ हादसे के वक्त कार में सवार थे 4 लोग,कार सवार तीन लोगों की हुई मौत, एक ही हालत गंभीर,जनपद अयोध्या के निवासी बताए जा रहे सभी कार सवार
,हादसे में विवेक तिवारी, मनोज श्रीवास्तव व अभय पांडे की मौत
कार सवार अयोध्या निवासी जिम संचालक राम कुमार यादव की हालत गंभीर, लखनऊ रिफर,टक्कर के बाद KIA कार के उड़े परखच्चे,पुलिस ने तीनों मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र स्थित नान-पारा हाइवे पर हुआ हादसा.
[6/6, 7:09 AM] +91 94155 29848: ट्रैक्टर और कंटेनर में आमने सामने हुई भीषण टक्कर दो गंभीर रूप से घायल।

हादसे में ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे रूट डाइवर्जन होने के कारण हुआ हादसा।

मवई अयोध्या लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा का पुरवा पेट्रोल पंप के पास हाईवे डायवर्सन होने के कारण एक लेंन से ही सभी गाड़ियां चल रहे थे की तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर और एट लगे ट्रैक्टर ट्राली में आमने-सामने भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक और ट्रक चालक को गंभीर चोटे आई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंबई भेजवाया है।
बृहस्पतिवार की शाम लगभग 4:00 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा के पुरवा पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ट्राली और कंटेनर के बीच भीषण हादसा हो गया है जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। हादसे के कारण जाम अधिक लग जाने के कारण पुलिस ने दूसरे लेने के और यातायात को शुरू कराया है इस हादसे में ट्रैक्टर के कई टुकड़ों में तब्दील हो गया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर ईंट लदी हुई थी और इस पर दो लोग सवार थे जबकि ट्रक लखनऊ की ओर जा रहा था और ट्रैक्टर अयोध्या की ओर जा रहा था इस हादसे के कारण लगभग आधा घंटा तक यातायात बाधित रहा।
इस संबंध में पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि कंटेनर चालक विपिन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी हाथरस अलीगढ़ के रूम में हुई है वही ट्रैक्टर चालक सुखलाल उम्र लगभग 40 साल निवासी रानीमऊ में थाना पटरंगा थाना अयोध्या के रूप में हुई है ट्रैक्टर पर सवार दूसरा श्रमिक को हल्की छोटे आई हैं दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है तहरीर मिलने पर विधि कार्रवाई की जाएगी।
[6/6, 8:22 AM] +91 94155 29848: *राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापक देवेन्द्र चरन खरे की कृति को गोल्डन बुक आफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे किया गया शामिल*

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
जनहित जागरण
संवाददाता आदित्य कुमार वैश्य

रूदौली अयोध्या नगर के प्रतिष्ठित साहित्यकार और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य देवेन्द्र चरन खरे ‘आलोक’ को उनकी कृति को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है।
उन्हें हिन्दी व्याकरण को पद्य रूपांतरण में अपने विशिष्ट सहयोग के लिये सम्मानित किया गया, यह पुस्तक छन्दबद्ध हिन्दी व्याकरण का पद्य संकलन है ।इस गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की अधिकृत संवाददाता डा. सोनल राजेश शर्मा ने इस पुस्तक को एक विशिष्ट पुस्तक का दर्जा दिया है।छन्दों के प्रयोग से व्याकरण की विषय वस्तु में गेयता आ जाने के कारण यह सरल और रोचक नवाचार के रूप में आ गया है। यह पुस्तक शिक्षण संस्थानों के लिये प्रेरणा दायी सिद्ध होगी और शिक्षक छात्र सरलता से विषय वस्तु को हृदयंगम कर सकेंगे।यह सम्मान कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के वृन्दावन हाल रायपुर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पी सी लाल यादव ,मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयोजक योगेश अग्रवाल,हिन्दी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र जागरण जगदीश मित्तल,डा. विनय कुमार पाठक पूर्व राजभाषा अध्यक्ष ,राज भाषा आयोग ,अरुण कुमार निगम संस्थापक छन्द , सोनल राजेश शर्मा मुंबई तथा भारत के विभिन्न प्रान्तों के कुल मिलाकर एक सौ ग्यारह साहित्यकारों कवियों एवं अन्य सम्मानित अतिथियों की सहभागिता रही।सभी सहभागी कवियों को छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से भी सम्मान पत्र प्रदान किया गया ।
[6/6, 8:23 AM] +91 94155 29848: *लोकतंत्र की यह खूबसूरत तस्वीर*

अयोध्या: लोकतंत्र की कितनी खूबसूरत तस्वीर कभी कभार ही देखने को मिलती है। इस तस्वीर में सांसद अवधेश प्रसाद के साथ में पूर्व सांसद लल्लू सिंह है जिनको एक वर्ष पहले सांसद अवधेश प्रसाद ने हराया है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह,सांसद अवधेश प्रसाद के बगल में हैं। सांसद के बगल मिल्कीपुर के विधायक चंद्रभानु पासवान जिन्होंने मिल्कीपुर के उपचुनाव में सांसद पुत्र अजीत प्रसाद को हराया।तस्वीर पूर्व सांसद लल्लू सिंह के छोटे पुत्र के शादी समारोह की है।
[6/6, 8:28 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या

गुप्तारघाट पर स्नान के दौरान दो किशोर डूबे। डूबने से एक किशोर की हुई मौत। स्थानीय लोगो ने तत्परता दिखाते हुए एक किशोर को बचाया। स्नान के दौरान अचानक गहराई में जाने से हुआ हादसा। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस शव की करा रही है तलाश। डूबने से राजस्थान निवासी अंकित की हुई मौत। कोतवाली कैंट के गुप्तारघाट सरयू नदी का है पूरा मामला।
[6/6, 8:29 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग अयोध्या

 

आज 05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उज्ज्वल कोचिंग संस्थान में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में डॉ. पी.सी. भारती ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

 

डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट ने डेंगू, मलेरिया, हीट वेव जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारी दी।

 

छात्रों को पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान के प्रति जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील राय ने भी जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी की।

 

अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम और उज्ज्वल कोचिंग संस्थान के अध्यापक व छात्र सम्मिलित हुए।
सभी प्रतिभागियों ने प्लास्टिक मुक्त वातावरण की शपथ ली।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना था।
[6/6, 8:32 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*कर्मचारियों की भारी कमी के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था हो रही है बाधित*

भेलसर(अयोध्या)विद्युत वितरण विभाग के रुदौली खंड में कर्मचारियों की भारी कमी के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई है। तकनीकी स्टाफ और अधिकारियों की कम तैनाती से बिजली शिकायतों के समाधान में देरी हो रही है और उपभोक्ताओं को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रुदौली खंड में तीन उपखंड—रुदौली, पटरंगा और सोहावल काम कर रहे हैं। रुदौली और सोहावल उपखंडों का अतिरिक्त प्रभार उपखंड अधिकारी अमरदीप श्रीवास्तव संभाल रहे हैं, जबकि पटरंगा उपखंड की देखरेख अखिलेश कर रहे हैं। इन तीनों उपखंडों में कुल दो अभियंता कार्यरत हैं, जिससे बिजली आपूर्ति और रख-रखाव का कार्य प्रभावित हो रहा है।
खंड के अंतर्गत 11 उपकेंद्र संचालित हैं: सैदपुर, बेलगड़ा, तीर्थ बाबा, रूपनगढ़, नंदौरा, चकसिरी, बसखारी, कोपागंज, मवई, सौंथी और खानपुर। इन उपकेंद्रों पर केवल तीन अवर अभियंता—जगन्नारायण, हिमांशु सिंह और आशुतोष वर्मा नियुक्त हैं, जिन पर कई उपकेंद्रों का अतिरिक्त भार भी है। कई उपकेंद्रों में तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो पाई है या हाल ही में कार्यमुक्त हुए कर्मचारियों के स्थान पर नई तैनाती नहीं हुई है। खासकर सैदपुर और मवई उपकेंद्रों पर स्थायी अधिकारी न होने से ट्रांसफॉर्मर खराबी, लाइन फॉल्ट और लोड शिफ्टिंग जैसी समस्याएं समय पर हल नहीं हो पा रही हैं।
इस कारण उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में कई बार तीन से चार दिनों की देरी हो जाती है। अधिकारियों पर लाइन-02 लाइफ लाइन जैसे अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी हैं, जिससे उनकी मुख्य कर्तव्यों में गति प्रभावित होती है। उपभोक्ताओं को कई बार घंटों बिजली कटौती और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन स्टाफ की कमी के चलते समाधान में विलंब होता है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि विभाग से मांग कर रहे हैं कि रुदौली खंड के तीनों उपखंडों में स्थायी और पर्याप्त संख्या में अभियंता तथा तकनीकी कर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि बिजली आपूर्ति सामान्य हो सके और जनता को राहत मिल सके।
एसडीओ राजेश कुमार माथुर ने बताया कि कर्मचारियों की कमी को लेकर उच्च अधिकारियों से पत्राचार जारी है और जल्द ही खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
[6/6, 8:32 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*

*स्टे के बाद भी चोरी से हो रही है मिट्टी की खुदाई*

*मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग*

भेलसर(अयोध्या)बंटवारे के मुकदमे में स्टे के बाद चोरी से मिट्टी की खुदाई कराने वाले पिता समेत दो पुत्रों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग एसडीएम से की गई है।
जानकारी के अनुसार तहसील के राजस्व गांव कस्बा रुदौली के मोहल्ला गांधीनगर नयागंज निवासी गयादीन गौतम और राम लखन के बीच खेती के बंटवारे के मुकदमा पांच वर्षों से चल रहा है।वादी राम लखन ने तीन साल पहले यथास्थित क्या आदेश कराया।आरोप है कि गुरुवार की रात राम लखन ने बंटवारे में शामिल खेत की पचासों ट्राली मिट्टी खुदाई कर चोरी से बेच दी।रात में राम लखन,उनके पुत्र जगराम,शंकर ने रात में बैठ कर मिट्टी खुदाई कराई।सुबह खेत की तरफ निकले तो जानकारी मिली।पूछने पर जान से मारने की धमकी दी।कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि जांच करा कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
[6/6, 8:33 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*रूदौली विधायक ने मां कामाख्या धाम में काटा 53 किलो का लड्डू केक*

भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिन पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने विशेष आयोजन किया।गुरुवार को मां कामाख्या धाम मंदिर परिसर में 53 किलो का लड्डू केक काटकर प्रसाद वितरण किया।
विधायक ने मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हनुमान जी भगवान राम के प्रति समर्पित थे, उसी प्रकार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ देश के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहें।योगी आदित्यनाथ का अयोध्या से विशेष जुड़ाव रहा है। उनके दादा गुरु महंत दिग्विजय नाथ और गुरु महंत अवेद्यनाथ ने राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कार्यक्रम में मां कामाख्या धाम नगर पंचायत चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल, राकेश तिवारी मंडल अध्यक्ष बाबा बाजार,निर्मल शर्मा,राज किशोर सिंह,जगप्रसाद रावत,राम नेवल लोधी,मनोज मिश्रा,बृजकिशोर मिश्र पुजारी कामाख्या धाम,अजीत सिंह सभासद,राकेश यादव सभासद, राजेन्द्र बहादुर सिंह उमाशंकर सिंह,राजेन्द्र सिंह, बैजनाथ यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
योगी आदित्यनाथ ने भी राम जन्मभूमि आंदोलन को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाने में योगदान दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। इस दौरान योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे। वर्तमान में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार सहित अष्ट देवालयों में देव विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।

Taza Khabar