November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या06अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरे

अयोध्या06अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरे

[4/6, 06:09] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
बीजेपी विधायक के पुत्र के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी लूट छिनैती का मुकदमा हुआ दर्ज। थाना कोतवाली नगर के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र का मामला।खंडासा निवासी श्याम बहादुर सिंह की शिकायत पर थाना कोतवली नगर में विधायक पुत्र आलोक यादव सहित 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस।सिविल लाइन रोडवेज के सतगुरु गेस्ट हाउस के सामने की घटना।कोतवली नगर में आईपीसी की धारा 394 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा।जांच में जुटी कोतवाली पुलिस। घटना के बाद से मचा हड़कंप।
[4/6, 10:34] Basudev Yadaw Ayodhya: महोदय, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एवं संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं नगर के विभिन्न विद्यालयों में चल रही हैं इस परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र से लंबा चौड़ा भाषण प्रसारित किए जाने से परीक्षार्थियों को दिक्कत हो रही है कृपया तत्काल प्रभाव से तथाकथित प्रसारण प्रभारी द्वारा किया जा रहा अनावश्यक प्रसारण तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए 11:15 बजे परीक्षाएं खत्म होंगे अपराहन 2:00 बजे के बाद फिर परीक्षाएं शुरू होती हैं जो 5:15 बजे तक चलती है आप तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाने का कष्ट करें प्रसारण
[4/6, 12:36] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या में भी मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस। भाजपा कार्यालय पर हुआ आयोजन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन को नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुना। सांसद लल्लू सिंह का बयान। पूरे देश में मनाया जा रहा है भाजपा का स्थापना दिवस।कार्यकर्ताओं से की गई अपील।समाज में करें सेवा का काम।इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा की हुई थी स्थापना। भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम उसके बाद समाज सेवा।इसी को लेकर बढ़ रहे आगे। भाजपा आज पूरे देश में अपने कार्यकर्ताओं के बल पर मोदी जी के नेतृत्व में मोदी जी के नाम पर गांव गांव घर घर भाजपा की पहचान बनी है।गरीब किसान झुग्गी झोपड़ी व किसानों की जिस प्रकार से मोदी जी ने सेवा की है जिस प्रकार से उनकी चिंता की है उसके कारण भाजपा का जनाधार बढ़ा है।स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने यही मार्गदर्शन दिया है-लल्लू सिंह भाजपा सांसद
[4/6, 12:49] Basudev Yadaw Ayodhya: *केन्द्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पूरे भारत में अवकाश घोषित किया गया।*?
[4/6, 15:49] Basudev Yadaw Ayodhya: ♀
*शराब प्रेमियों के लिए खबर*
अयोध्या।
अलग-अलग दिनों में 4 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें।विधान परिषद चुनाव व अंबेडकर जयंती को लेकर बंद रहेगी दुकाने।विधान परिषद चुनाव को लेकर 7 अप्रैल को शाम 4:00 से 9 अप्रैल शाम 4:00 बजे1 तक बंद रहेगी शराब की दुकानें। मतगणना के दिन 12 अप्रैल को पूरे दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें।14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के चलते बंद रहेंगी शराब की दुकानें।
[4/6, 16:56] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग

गैंगस्टर एक्ट में अयोध्या पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

लखनऊ।
गैंगस्टर एक्ट में अयोध्या पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

अनी बुलियन कंपनी के नाम पर ठगने वालों पर कार्यवाही।

अजीत गुप्ता की 21.26 करोड़ की संपत्तियां होंगी कुर्क।

अनी बुलियन कंपनी का डायरेक्टर था अजीत गुप्ता।

कृष्णधर उपाध्याय की 2.31 करोड़ की संपत्तियां कुर्क होंगी।
अंजनी कौशल की 75 लाख की संपत्ति कुर्क होगी।
आकाश उपाध्याय की 14 लाख की संपत्ति कुर्क होगी।

गैंग के अन्य लोगों की संपत्तियों की तलाश में जुटी पुलिस।
अनी बुलियन पर निवेश के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगने का आरोप।
[4/6, 17:15] Basudev Yadaw Ayodhya: बलिया।
*बलिया में अंग्रेजी पेपर लीक मामला, पुलिस ने 2 महिला मास्टरमाइंड को किया अरेस्ट, प्रिंसिपल रीना सिंह, प्रबंधक कुसुम सिंह गिरफ्तार, प्रश्नपत्र को ब्लेड से काट कर किया था स्कैन, आरोपियों के पास से कई कॉपियां भी हुई बरामद।*
[4/6, 17:16] Basudev Yadaw Ayodhya: जमीन की पैमाइश के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे कोर्ट-कचेहरी के चक्कर ।

ईज ऑफ लिविंग प्लान के तहत राजस्व परिषद ने लागू की ऑनलाइन व्यवस्था

*लखनऊ*

सीमा संबंधी विवाद में जमीन की पैमाइश के लिए अब न तहसील का चक्कर काटना होगा, न ही राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की जी-हुजूरी करनी पड़ेगी। राजस्व परिषद ने पैमाइश के लिए आवेदन से लेकर आदेश तक की पूरी कार्रवाई ऑनलाइन कर दी है। परिषद की आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघटिया ने समस्त मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है ।
प्रदेश सरकार ने लोगों की सहूलियत व उन्हें दौड़धूप से बचाने के लिए ईज ऑफ लिविंग प्लान के तहत यह व्यवस्था लागू की है। आयुक्त एवं सचिव ने कहा है कि राजस्व संहिता की धारा-24 के अंतर्गत सीमा संबंधी विवाद के निपटारे के लिए ऑनलाइन प्रार्थना पत्र प्राप्त करने व उसके निस्तारण की कार्रवाई लागू की गई है । पैमाइश की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आरसीसीएमएस पोर्टल http:/vaad.up.nic.in पर ‘उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 धारा 24 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन’ माड्यूल का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है , इस लिंक पर यूजर मैनुअल व दिशा-निर्देश की प्रति भी उपलब्ध कराई गई है । पैमाइश के लिए ऑनलाइन आवेदन व 1000 रुपये शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग व यूपीआई के माध्यम से करना होगा भुगतान होते ही ऑनलाइन आवेदन व वाद एसडीएम न्यायालय में दर्ज हो जाएगा । एसडीएम वाद को तहसीलदार को और तहसीलदार राजस्व निरीक्षक को स्थानांतरित करेगा , राजस्व निरीक्षक पैमाइश की तिथि व समय तय करेगा तथा नोटिस जारी करेगा । तय तिथि पर पैमाइश के बाद राजस्व निरीक्षक अपनी रिपोर्ट (विवादित या अविवादित के रूप में) दर्ज करेगा और संबंधित अभिलेख व रिपोर्ट एसडीएम न्यायालय में उपलब्ध कराएगा , एसडीएम अंतिम रिपोर्ट मिलने पर आदेश करेगा विवादित होने की दशा में वाद राजस्व न्यायालय में चलेगा ।