August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या05मार्च24*सीओ ने रूदौली कोतवाली का किया निरीक्षण

अयोध्या05मार्च24*सीओ ने रूदौली कोतवाली का किया निरीक्षण

अब्दुल जब्बार

अयोध्या05मार्च24*सीओ ने रूदौली कोतवाली का किया निरीक्षण

भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देश पर सीओ रुदौली आशीष निगम ने रूदौली कोतवाली का त्रेमासिक निरिक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अभिलेखों,कार्यालय,
भोजनालय कक्ष,आरक्षी बैरक,महिला हेल्प डेस्क, कारागार, सशत्रागार साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया।
सीओ ने निरीक्षण के दौरान थाना कोतवाली के सरकारी अभिलेखों,कार्यायलों, आरक्षी बैरक, का निरिक्षण किया साथ हो साथ थाने के भोजनालय कक्ष, कारागार, शस्त्रगार, एवं महिला हेल्प डेस्क, के रख रखाव को जांचा परखा। कोतवाली परिसर की साफ सफाई देख उसके संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव,उपनिरीक्षक मनीश चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक इशहक खान,सहित समस्त पुलिस व महिला पुलिस कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

Taza Khabar