October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या05मई25*पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का किया भ्रमण

अयोध्या05मई25*पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का किया भ्रमण

अब्दुल जब्बार

अयोध्या05मई25*पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का किया भ्रमण

भेलसर(अयोध्या)पूर्व मंत्री सै0 अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण किया।
पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने ग्राम सुल्तानपुर मे सडक दुर्घटना में जान गवाने वाले लवकुश निषाद पुत्र राजाराम निषाद आयु 22 वर्ष के घर पहुँच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदनांए प्रकट की व आर्थिक सहायता प्रदान की। ग्राम नेवरा मे यहिया खाँ के इंतिकाल की खबर सुनकर उनके घर पहुँच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदनाऐ प्रकट की। ग्राम बरगदी मे सडक दुर्घटना मे मृतक बलराम रावत पुत्र मालिकराम रावत आयु 32 वर्ष के अन्तिम संस्कार मे शामिल होकर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदनाऐ प्रकट की तथा भविष्य मे परिवार के साथ खडे रहने का भरोसा दिलाया।ग्राम गनेशपुर निवासी जेठू गौतम पुत्र भाईलाल गौतम उम्र 18 वर्ष जो पूणे मे काम करने गये थे जहाँ पर अचानक बिमारी के चलते मृत्यु हो गयी थी शोकाकुल परिवार से मिलकर शोकसंवेदनाऐ प्रकट की तथा आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ परिवार को भविष्य मे हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया.

क्षेत्र भ्रमण मे पूर्व मन्त्री के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खाँ,शाहमसूद हयात गजाली, फरहान हुसेन खाँ,ज्वाला प्रसाद रावत,गल्लू सिंह, साजिद, इकबाल, घनश्याम चौधरी, आदि लोग शामिल रहे।