अयोध्या05फरवरी24*अयोध्या के नवागन्तुक सीओ आशुतोष मिश्रा का स्वागत सम्मान किया गया।
श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज के नेतृत्व में आज अयोध्या के नवजात सीओ आशुतोष मिश्रा का स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान श्री मिश्र को रामलला का चित्र रामनाम भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश पांडे, नंद गोपाल पांडे, स्वामी कालिका नंद जी महाराज, महामंत्री महंगु लाल पांडे, नन्हकू पांडेय, लवकुश पांडेय, राम नाथ पांडेय, कर्म राज पांडे, शुभम पांडे, रंजीत पांडे, अमित पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक