ब्रेकिंग
अयोध्या05दिसम्बर24*खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर।
नेस्ले इंडिया एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ़ इंडिया (नास्वी) व अयोध्या खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर।शिविर का उद्घाटन एडीएम सिटी सलिल पटेल, सहायक आयुक्त खाद एवं औषधि प्रशासन मानिकचंद सिंह व एसडीएम राजकुमार पांडे के द्वारा हुआ।जिसका उद्देश्य अयोध्या के स्ट्रीटफुट वेंडर को स्वच्छता, सफाई एवम जागरूकता प्रदान करना रहा। शिविर द्वारा 100 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को जागरूकता प्रदान की गईं।दी गईं सेफ्टी किट। सभी लोगों को साफ सफाई पर जानकारियां के साथ साथ दिया गया प्रमाण पत्र। इस मौके पर लाडली मंदिर के महान वीरेंद्र दास, अयोध्या मौर्या मिष्ठान के दीप नारायण मौर्य, विजय वर्मा रहे मौजूद।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार