November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या05जून24*अवधेश प्रसाद की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

अयोध्या05जून24*अवधेश प्रसाद की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

अब्दुल जब्बार

अयोध्या05जून24*अवधेश प्रसाद की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता फैजाबाद लोक सभा से अवधेश प्रसाद की ऐतिहासिक जीत पर रुदौली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा गया।
पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,चेयर मैन जब्बार अली,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो0 अली ने जीत की मुबारकबाद देते हुए क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया है।शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,मो0 अतीक़ खान,कुलभूषण यादव, प्रमोद यादव, चौधरी अजीमुद्दीन एडवोकेट, मो0 आमिर खान, छोटे लाल यादव, मुनव्वर अली,निशात अली खान,साहब सरन वर्मा आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया।इस मौके पर ग्राम नेवरा में दानिश हुसैन के आवास पर बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।समाजसेवी दानिश हुसैन ने इस जीत को जनता की जीत बताया।उन्होंने कहा कि यह सत्य की जीत है। जनता ने जो जनादेश दिया है, इस के लिए वह बधाई के पात्र हैं।बधाई देने वालो में पूर्व प्रधान कदीर खां,पूर्व प्रधान लियाकत अली खां,बाबा जगजीवन दास,रिज़वान खां,कल्लू यादव,तंजील खां,राम अचल यादव,गुल मोहम्मद,कारिया यादव,जावेद अहमद,श्यामू यादव, रामू यादव, वकील खां,बाबा इखलाक खां आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Taza Khabar