May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या05जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या05जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[05/01, 7:46 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन की गला रेत कर हत्या
–तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व व वर्तमान चैयरमैन कहकशा फ़िरोंज के पति थे फिरोज खान उर्फ फिरोज पप्पू ।
–चाकू से गला रेतकर की गई हत्या
– घटना मंगलवार देर रात उनके घर के निकट हुई
[05/01, 12:08 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
गड्ढे की जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट।मारपीट में एक की मौत।जिला अस्प्ताल में इलाज के दौरान हुई मौत।2 घायल।थाना हैदरगंज के सिहोरिया गांव का मामला।
[05/01, 12:08 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
महिला को प्रेम जाल में फंसा कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट।कोतवाली पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट। मोहम्मद अनस मोहम्मद हफीज व मुकेश पर लगा गैंगस्टर एक्ट। प्राइवेट क्लीनिक में इंजेक्शन देकर महिला की की गई थी हत्या। महिला के प्रेमी और उसके दोस्तों ने वारदात को दिया था अंजाम। कोतवाली रुदौली के पूरे मलिक कस्बे का था मामला। तीनों आरोपी जेल में है बंद।
[05/01, 12:08 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: शोक समाचार

अयोध्या।
पूरा ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह व गन्ना समिति चेयरमैन दीपेंद्र सिंह के पिता प्रभात सिंह का निधन। मड़ना आवास पर देर रात हार्ट अटैक से हुआ निधन।आज सुबह 10:00 बजे दिलासीगंज सरयू घाट पर होगा अंतिम संस्कार।
[05/01, 12:10 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या 5 जनवरी शहर के हौसला नगर मौदहा सिविल लाइन कॉलोनी में बीती रात अधिवक्ता कामेश्वर नाथ उपाध्याय के मकान में लाखों रुपए की चोरी हो गई बताया जाता है श्री उपाध्याय अपने गांव पिता के बीमारी में गए थे और उसी रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखा जेवर नकदी और कीमती वस्त्र चोरी करके उठा ले गए अभी तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है
[05/01, 12:28 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

 

अयोध्या
रौनाही पुलिस की जुआरियों पर कार्रवाई। जगनपुर प्रधान वकार अहमद सहित 11 गिरफ्तार। ताश की गड्डी तथा नकदी बरामद। रौनाही थाना क्षेत्र के जगनपुर क्षेत्र से जुआ खेलते हुए हुई गिरफ्तारी। ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के जुआरियों में मचा हड़कंप।
[05/01, 12:30 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ।

कोरोना को लेकर चल रही सीएम योगी की बैठक ख़त्म

फ़िलहाल यूपी में कोई वीकेंड कर्फ़्यू नही

कुछ सख़्तियाँ बढ़ायी जाएँगी
[05/01, 12:30 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश

– कक्षा 10 वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया जाए।

– इस अवधि में उनका टीकाकरण जारी रहेगा। जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए।

– शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो।

– खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए।

– मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता रहे। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से प्रातः 06 बजे तक लागू की जाए।

– यह व्यवस्था 06 जनवरी, गुरुवार से प्रभावी कर दी जाए।

– प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए।

– जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों। बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दें।

– आस्था के अप्रतिम प्रतीक ‘प्रयागराज माघ मेला’ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए।

– कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।
[05/01, 12:30 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग।

 

अयोध्या।
किशोरों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए दूसरे दिन भी वैक्सिनेशन की रफ्तार रही धीमी। 27 केंद्रों पर 1462 किशोरों को लगा टिका। आज से स्कूलों में भी लगेगी वैक्सीन। 419 कॉलेजों में लगेगी वैक्सीन। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी इंटर कॉलेजों में लगेगी वैक्सीन। 4 दिन तक चलेगा अभियान।

अयोध्या।
अयोध्या में 18.45 लाख वोटर मतदान में लेंगे हिस्सा, पांचों विधानसभा क्षेत्रों का वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन आज, अयोध्या में अयोध्या सदर, गोसाईगंज, बीकापुर, रुदौली और मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र, चुनाव आयोग ने एक नवंबर 2020 से विशेष पुनरीक्षण अभियान संचालित कराया था, पुनरीक्षण के बाद संभावित मतदाता पुरुष 980011 महिला 865563 .

[05/01, 7:00 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: तमंचे के साथ अभियुक्त प्रांशु पांडेय हुआ गिरफ्तार

गुड वर्क

अयोध्या। आगामी चुनाव के मद्देनजर नजर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी रायगंज प्रभारी आरपी मिश्रा को बड़ी सफलता मिली है।
दरोगा आरपी मिश्रा ने अयोध्या हाईवे बालू घाट निकट प्रांशु पांडेय पुत्र शेषमणि पांडेय निवासी पुरे भीखी पांडे का पुरवा थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर को 315 बोर तमंचे के व जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार। अभियुक्त के विरुद्ध 3 / 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल।
[05/01, 7:56 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: *यातायात* *पुलिस* *जनपद* *अयोध्या*
*अयोध्या धाम क्षेत्र में वाहन संचालन हेतु रुट व्यवस्था*

*मा0 केन्द्रीय परिवहन मंत्री, (भारत सरकार) एवं मा0 उपमुख्यमंत्री (उ0प्र0 सरकार) का जनपद अयोध्या में प्रस्तावित भ्रमण/दर्शन पूजन कार्यक्रम के अवसर पर दिनांक 06.01.2022 को समय प्रातः 09ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।*

*1.* अयोध्या धाम क्षेत्र में आने वाले श्रृद्धालुगण शासन द्वारा जारी कोविड़ 19 से बचाव के निर्देशों का पालन करेगें व बिना मास्क श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
*2.* अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम वाहनों का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चैराहा, आशिफ बाग चैराहा, रामघाट चैराहा, बालु घाट बैरियर होते हुए साकेत बैरियर तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें।
*3.* गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकडमंडी से हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
*4.* वाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे।
*5.* बन्धा तिराहा (नयाघाट) से अन्दर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
*6.* नयाघाट से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले आटो विक्रम साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर, बालूघाट बैरियर, रामघाट चैराहा, आशिफबाग, महोबरा चैराहा, गुप्ता होटल से जायेगें।
*7.* साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*8.* बालुघाट बैरियर से हनुमानगढ़ी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*9.* दीनबन्धु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*10.* रामघाट चैराहे से हनुमानगढी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*11.* आशिफबाग चैराहे से विद्याकुण्ड की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*12.* महोवरा चैराहे से टेढ़ी बाजार की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*13.* पोस्ट आफिस तिराहे से हनुमानगढ़ी/नयाघाट की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*14.* टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल रेलवे स्टेशन की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*15.* छोटी छावनी से प्रमोद वन तिराहा की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

*नोट-* उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओ पर लागू नही होगी।

About The Author