अब्दुलजब्बार
अयोध्या04मार्च24*रूदौली विधान सभा मे बसपा को लगा तगड़ा झटका
पूर्व मंत्री/ पूर्व विधायक रुश्दी मियां सपा में शामिल
जिस वजह से रुश्दी ने छोड़ी थी पार्टी वह वजह हुई दूर : अखिलेश
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधान सभा क्षेत्र मे बसपा को बड़ा झटका लगा है।पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने बसपा छोड़ कर सपा का दामन थाम लिया है।
सोमवार को रुश्दी मियां बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने रुश्दी मियां को सपा की सदस्यता दिलाई।इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं की तरफ मुखातिब होकर कहा कि दो वर्ष पूर्व जिन कारणों से रुश्दी मियां ने सपा छोड़ी थी वह वजह दूर हो गयी।पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां 2002 तथा 2007 में रूदौली विधान सभा से सपा के टिकट पर विधायक चुने गये।2012 में रुश्दी मियां भाजपा के राम चन्द्र यादव से चुनाव हार गये थे लेकिन प्रदेश में सरकार सपा की बनी थी।सपा सरकार में रुश्दी मियां को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बनाया गया था। 2022 के विधान सभा चुनाव में सपा ने आनन्द सेन यादव को रूदौली विधान सभा से जब टिकट दिया गया तो रुश्दी मियां सपा से त्याग पत्र देकर बसपा में शामिल हो गये।बसपा ने रूदौली विधान सभा से रुश्दी मियां को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया।रुश्दी मियां चुनाव तो जरूर हार गए लेकिन जब उन्हें लगभग 52 हजार वोट मिले तो फिर पूरे जिले में उनकी चर्चा होने लगी।गत वर्ष हुए नगर पंचायत चुनाव में भी रुश्दी मियां ने अपनी ताकत का एहसास कराया था।रुश्दी मियां ने रूदौली नगर पालिका चुनाव में अपना प्रत्याशी उतार कर सपा को कड़ी टक्कर दी थी।रुश्दी मियां की जनता के बीच मजबूत पकड़ की चर्चा पूरे जिले में होने लगी।लोक सभा चुनाव को देखते हुए सपा भी अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिये रुश्दी मियां के ऊपर डोरे डालने लगी।करीब 6 माह पूर्व ही पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा सपा के कद्दावर नेता निशात अली खां ने रुश्दी मियां से मिलकर सपा में वापसी की चर्चा की थी।इसके बाद 18 अक्टूबर को रूदौली नगर स्थित फैज मोबाइल हाउस एंड रिपेयरिंग सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पूर्व मंत्री तथा इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद तथा रुश्दी मियां के बीच मुलाकात हुई।दोनों नेताओं की मुलाकात में रुश्दी मियां के बेहद करीबी अलाउद्दीन खां ने अहम भूमिका निभाई थी।अवधेश प्रसाद ने जब अखिलेश यादव से मिलकर रुश्दी मियां की सपा में वापसी की चर्चा की और रुश्दी मियां की जनता के बीच मजबूत पकड़ के बारे में अवगत कराया तो अखिलेश यादव ने रुश्दी मियां को शामिल होने के लिये हरी झंडी दे दी।रुश्दी मियां की सपा में वापसी से इंडिया गठबन्धन की स्थिति रूदौली विधान सभा मे मजबूत होगी ऐसा राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है।
More Stories
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*