[3/4, 16:00] Basudev Yadaw Ayodhya: कुसमाहा में डीलरों ने रास्ता किये बन्द, ग्रामीणों ने अधिकारियों से किया शिकायत
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या। अयोध्या जनपद की तहसील सदर की ग्राम सभा कुशमाहा में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा जबरन तरीके से सार्वजनिक सड़क वह कुछ सरकारी जमीनों के अवैध रूप से कब्जा करके उसे क्रय विक्रय करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ गांव वासियों ने उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में एडीएम एफआर महोदय को दीया प्रार्थना पत्र।खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम कुशमाहा में आने जाने का मुख्य रास्ता वह गंदा पानी के निकास हेतु बनी हुई नाली को प्रॉपर्टी डीलर जयनारायण मिश्र सभा राज वर्मा अनिल यादव कल्लू सिंह सहित तीन चार लोग अज्ञात अपनी दबंगई वह सर किसी के बल पर मुख्य मार्ग सार्वजनिक रास्ते को बंद करके मिट्टी से सड़क खड़ंजा मार्ग व नाली को बंद कर दिए हैं जिससे समस्त ग्राम वासियों का आना जाना बंद हो गया है उक्त प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण से परेशान होकर गांव वालों ने आज उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के नेतृत्व में एडीएम एफआर महोदय से मुलाकात की और प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एडीएम साहब ने 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिस पर विश्वास करके सभी साथी मांग पत्र देकर वापस हुए।जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि गांव के गरीबों मजदूरों का जीना रहना उठना बैठना दुश्वार हो गया है ऐसी स्थिति में यदि प्रशासन समय रहते न्याय उचित कार्यवाही नहीं करती है तो मजबूरन खेत मजदूर यूनियन को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।आज के इस मांग पत्र सौंपने वालों में गांव के ही हरी राम कैलाश बाबूराम तुलसीराम मुकेश सुभाष आदर्श महेश पेशकार रोहित ललिता राम में अंजलि गीता सुनीता आदि सैकड़ों गांव वासी उपस्थित रहे।
[3/4, 18:03] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
दलित विवाहित महिला ने 5 लोगों को पर लगाया दुष्कर्म का आरोप। कोर्ट के आदेश पर थाना पूराकलंदर में दर्ज हुआ मुकदमा। एससी एसटी व रेप का दर्ज हुआ मुकदमा।पांचों युवकों पर घर की नौकरानी पर दुष्कर्म का आरोप। थाना पूराकलंदर के सथरी रानी बाजार के रहने वाले हैं आरोपी। कैंट थाना क्षेत्र के हरिपुर की रहने वाली है पीड़ित महिला। मायके में रह रही है महिला। थाना पूराकलंदर के भदोखर कासिमपुर में है ससुराल।वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने की पैरवी।
*श्वेता राज सिंह की पैरवी से नाबालिक रेप पीड़िता की सुनवाई हुई*
हैबतपुर की रहने वाली नाबालिक जिसे 1 मार्च को अज्ञात युवक ने धोखे से अगवा कर लिया और दुष्कर्म कर के 3 मार्च को छोड़ दिया उसके परिवार जनों द्वारा प्रशासन को जानकारी दिए जाने पर प्रशासन ने मामला दबाने और सुलह का दबाव बनाया। इस पर परिवार जनों ने अधिवक्ता श्वेता राज सिंह को घटना से अवगत कराया और श्वेता राज के मामला उठाने पर प्रशासन ने हरकत में आते हुए नाबालिक को मेडिकल के लिए भेजा। मौके पर पहुची श्वेता राज और दिया नाबालिक को संबल।
[3/4, 18:10] Basudev Yadaw Ayodhya: *बस्ती*
जनपद मे स्ट्रॉन्ग रूम के पीछे वीवी पैट मशीन की मिली सैंकड़ो पर्चियां।
मंडी समिति में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गयी है सभी ईवीएम मशीने।
वोट दी हुई पर्चियां मिलने से मचा हड़कंप, एडीएम मौके पर मौजूद।
ईवीएम मशीन की सीलिंग टैग और फार्म 17c बिखरे हाल में मिलने से मचा हड़कंप।
उम्मीदवारों ने जिला प्रशासन पर लगाए संगीन आरोप।
कुछ पर्चियां तो जलाई गई, वहीं सैंकड़ो स्ट्रॉन्ग रूम के पीछे फेंकी मिली
सपा और बसपा के नेता मंडी समिति पहुंचे, शुरू किया प्रदर्शन।
एडीएम ने प्रत्याशियों को जांच कर कार्यवाही का दिया भरोसा
1000 से अधिक वोट दी हुई पर्चियां मिलने अफवाहों का बाजार गर्म।
सूचना पर पहुंची जिला निर्वाचन अधिकारी, बातचीत का दौर जारी।
जिला प्रशासन ने लिया फैसला।
उम्मीदवारों के 3 प्रतिनिधि 8 घंटे की निभाएंगे ड्यूटी।
स्ट्रांग रूम से 200 मीटर की दूरी पर लगाया गया टेंट।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने टेंट लगाने के लिए आदेश।
*पुनीत ओझा*
*सहारा समय*
*बस्ती*
[3/4, 18:25] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग।*
*अयोध्या।*
सरसों और गन्ने की खडी फसल को ट्रैक्टर से जोतवाना दबंगों को पड़ा भारी।दबंग अरुण सिंह, जगत नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, मिंटू सिंह के विरुद्ध रौनाही थाना में मुकदमा दर्ज। पीड़ित कपासी निवासी अधिवक्ता दयानन्द राय ने लिखवाया मुक़दमा। सलारपुर, बभनियावां तथा कपासी के रहने वाले हैं सभी आरोपी। रौनाही थाना क्षेत्र के कपासी ग्राम पंचायत में है विवादित जमीन। कब्जेदारी को लेकर हुआ सारा विवाद। रौनाही पुलिस जांच में जुटी।
[3/4, 19:28] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग।
यूक्रेन।
रूस यूक्रेन युद्ध। युद्ध के नौवें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेवन्सकी ने देश छोड़ा। पोलैंड में ली शरण। थोड़ी देर में पोलैंड में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
[3/4, 19:31] Basudev Yadaw Ayodhya: *दामाद के जुल्मों सितम से बुजुर्ग पहुंची थाने की दहलीज पर न्याय के लिए*
*पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दामाद को पकड़ने के लिए गठित की टीम*
*अयोध्या/ मिल्कीपुर।* मतलब परस्त दुनिया में लोग अपने बुजुर्ग मां बाप को दरकिनार करके अपनी जिंदगी में मस्त हैं।हम बात कर रहे हैं कुमारगंज थाना क्षेत्र के बघौड़ा (कच्चे का पुरवा) गांव निवासिनी विमला पत्नी स्वर्गीय रामदीन 75 वर्षीय वृद्ध की जिसने शुक्रवार को कुमारगंज थाने पहुंचकर दामाद सुनील कुमार पुत्र साहब बक्श निवासी लोहाटी सरैया के ऊपर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि मेरा दामाद मेरे घर बघौड़ा ( कच्चे का पुरवा) मे मेरे साथ रहता है वह आये दिन पैसे के लिए प्रताड़ित किया करता हैं हमारे पास दवा कराने का पैसा नहीं है हम इनको कहां से पैसा दे। आज सुनील कुमार दवा कराने के लिए कुमारगंज ले आ रहे थे।भारत गैस एजेंसी के पास हम को सुनसान अकेले में छोड़कर मौके से भाग गए।
बीमार पीड़ित बुजुर्ग महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष कुमारगंज को दिया। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल पीड़िता बुजुर्ग महिला के दामाद को पकड़ने के लिए कुमारगंज थाने के हेड कांस्टेबल सावधान सिंह को पुलिस टीम के साथ भेजते हुए आरोपी को तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए