August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या04मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या04मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या04मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[04/05, 3:30 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
84 कोस की परिक्रमा संपन्न कर परिक्रमार्थी पहुंचे अयोध्या, विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में 12 अप्रैल को अयोध्या से निकली थी 84 कोस की परिक्रमा, बस्ती जनपद के मखौड़ा धाम से 13 अप्रैल को हुई थी शुरू, 22 दिन लगातार चलने के बाद 23वें दिन अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु, श्रद्धालुओं का अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत, 84 कोस की परिक्रमा संपन्न करने के बाद श्रद्धालुओं ने राम मंदिर की परिक्रमा रामकोट की परिक्रमा कर श्रद्धालु ने पूर्ण किया 84 कोस की परिक्रमा, पांच जिलों से होकर लगभग 265 किलोमीटर लंबी चली 84 कोस की परिक्रमा, 22 दिन चलने के बाद 23 वे दिन वापस पहुंची अयोध्या, 12 अप्रैल को अयोध्या से निकली थी 84 कोस की परिक्रमा, भारत के अलग-अलग राज्यों के अलावा नेपाल के भी श्रद्धालु रहे शामिल।
[04/05, 3:30 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, अवि आनंद अध्यक्ष, अमित दिवाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेंद्र जायसवाल उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद यादव उपाध्यक्ष, आनंद अग्रहरि महामंत्री, शमशेर अली वरिष्ठ मंत्री, शादाब खान मंत्री, गोपाल कृष्ण गुप्ता मंत्री, पंकज श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष।

कार्यकारिणी सदस्य में राकेश सहदेव, कृष्णानंद यादव, मानवेंद्र प्रताप सिंह, शुभम सोनकर, अखिलेश कुमार सिंह व विकास पांडे निर्वाचित।

मुख्य चुनाव अधिकारी रोमी कपूर व चुनाव अधिकारी ओमकार अग्रवाल ने संपन्न कराया चुनाव।
[04/05, 3:30 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
नीट यूजी परीक्षा आज, जनपद के 11 परीक्षा केंद्रों पर होगी नीट यूजी परीक्षा, 4523 अभ्यर्थी परीक्षा में हो रहे शामिल, 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न होगी परीक्षा, सभी केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध, परीक्षार्थियों ने कहा परीक्षा की उनकी तैयारी, लगभग सभी लोगों ने ऑनलाइन परीक्षा की की है तैयारी।
[04/05, 3:30 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू हुई धर्म संसद, विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हो रही है धर्म संसद, धर्म संसद को लेकर हनुमानगढ़ी के संत राजू दास का बयान, धर्म संसद में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नागपुर हमला और पहलगाम आतंकी हमला उठाया जाएगा मुद्दा, सनातनियों को सनातन धर्म के प्रति किया जाएगा जागरूक, सनातनी करेंगे धर्म की रक्षा तो धर्म करेगा सनातनी की रक्षा।
[04/05, 3:31 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
भवन निर्माण समिति की तीसरे दिन की बैठक आज।
सर्किट हाउस में चल रही है भवन निर्माण समिति की बैठक।

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा का बयान।

प्रथम तल के दरवाजों पर सोना लगाया जाए या नहीं इस पर नहीं हो सका है अभी विचार।

मुख्य चुनौती परकोटा से राम मंदिर को एक लिफ्ट और ब्रिज के जरिए है जोड़ना,मंदिर के पश्चिम दिशा में लिफ्ट और ब्रिज का चल रहा है कार्य।

अस्थाई मंदिर पर भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ की होगी व्यवस्था,अस्थाई मंदिर को लेकर कल की बैठक में हुआ है निर्णय।

भगवान जहां थे विराजमान वह स्थल है ऊंचाई पर उसकी ऊंचाई करनी होगी कम।

अस्थाई मंदिर बना हुआ है लकड़ी का उसकी मजबूती को लेकर के चल रहा है विचार विमर्श।

पहले भगवान थे टेंट में भगवान जिस टेंट में थे वह टेंट ट्रस्ट के पास था सुरक्षित,उसको भी वहां पर याददाश्त के लिए रखा जाएगा सुरक्षित।

1949 में भगवान का सिंहासन भी गया है मिल, वह भी रखा जाएगा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित।

मंदिर सिंहासन और टेंट श्रद्धालुओं को अपने भगवान के प्रति कैसा उठाना चाहिए कदम ताकि ना हो इस तरह की स्थिति दोबारा।

राम मंदिर के शिखर पर लगाई गई है दो लाइट, एक है एविएशन सिग्नल जो हवाई जहाज के लिए संकेतक के तौर पर करेगा काम ।

तो दूसरा आकाशीय बिजली से राम मंदिर को सुरक्षित करने के लिए लगाया गया है अरेस्टर, जो बिजली को सीधा जमीन में उतारेगी ताकि आकाशीय बिजली से राम मंदिर को ना हो नुकसान।

शिखर पर केवल ध्वज लगाने का कार्य रह गया है शेष जो तीन-चार महीने बाद जाएगा लगाया, शिखर का निर्माण 30 जून तक हो जाएगा पूरा– नृपेंद्र मिश्रा अध्यक्ष भवन निर्माण समिति

Taza Khabar