August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या04मई25भवन निर्माण समिति की तीसरे दिन की बैठक आज।

अयोध्या04मई25भवन निर्माण समिति की तीसरे दिन की बैठक आज।

 

अयोध्या04मई25भवन निर्माण समिति की तीसरे दिन की बैठक आज।

सर्किट हाउस में चल रही है भवन निर्माण समिति की बैठक।

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा का बयान।

प्रथम तल के दरवाजों पर सोना लगाया जाए या नहीं इस पर नहीं हो सका है अभी विचार।

मुख्य चुनौती परकोटा से राम मंदिर को एक लिफ्ट और ब्रिज के जरिए है जोड़ना,मंदिर के पश्चिम दिशा में लिफ्ट और ब्रिज का चल रहा है कार्य।

अस्थाई मंदिर पर भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ की होगी व्यवस्था,अस्थाई मंदिर को लेकर कल की बैठक में हुआ है निर्णय।

भगवान जहां थे विराजमान वह स्थल है ऊंचाई पर उसकी ऊंचाई करनी होगी कम।

अस्थाई मंदिर बना हुआ है लकड़ी का उसकी मजबूती को लेकर के चल रहा है विचार विमर्श।

पहले भगवान थे टेंट में भगवान जिस टेंट में थे वह टेंट ट्रस्ट के पास था सुरक्षित,उसको भी वहां पर याददाश्त के लिए रखा जाएगा सुरक्षित।

1949 में भगवान का सिंहासन भी गया है मिल, वह भी रखा जाएगा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित।

मंदिर सिंहासन और टेंट श्रद्धालुओं को अपने भगवान के प्रति कैसा उठाना चाहिए कदम ताकि ना हो इस तरह की स्थिति दोबारा।

राम मंदिर के शिखर पर लगाई गई है दो लाइट, एक है एविएशन सिग्नल जो हवाई जहाज के लिए संकेतक के तौर पर करेगा काम ।

तो दूसरा आकाशीय बिजली से राम मंदिर को सुरक्षित करने के लिए लगाया गया है अरेस्टर, जो बिजली को सीधा जमीन में उतारेगी ताकि आकाशीय बिजली से राम मंदिर को ना हो नुकसान।

शिखर पर केवल ध्वज लगाने का कार्य रह गया है शेष जो तीन-चार महीने बाद जाएगा लगाया, शिखर का निर्माण 30 जून तक हो जाएगा पूरा– नृपेंद्र मिश्रा अध्यक्ष भवन निर्माण समिति

Taza Khabar