अब्दुल जब्बार
अयोध्या04मई25*पूर्व मंत्री ने हज यात्रियों को हज यात्रा की मुबारकबाद देकर किया विदा
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधान सभा क्षेत्र से 2025 की हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों से मिलकर समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार नेता व दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मन्त्री सै0 अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुशदी मियाँ ने मुबारकबाद व शुभकामनाएँ दी। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सै0 अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां प्रत्येक वर्ष रुदौली विधान सभा क्षेत्र से जाने वाले हाजियों से परम्परागत रूप से मिल कर रवाना करते हैं।श्री जैदी ने इस अवसर पर कहा की वह लोग सौभाग्य शाली व खुशनसीब होते हैं जो हज की यात्रा पर जाते हैं।उन्होंने पवित्र यात्रा पर जाने वाले हाजियों से भारत की ख़ुशहाली की दुआ करने कि बात कही।उन्होंने मुल्क के दुश्मनों से हिफ़ाज़त फ़रमाने की भी बात करी । अब्बास अली जैदी ने मुल्क के भाई चारे को बनाए रखने की भी दुआ करने की दरखास्त हज यात्रियों को दी। रुदौली क्षेत्र के कस्बा रुदौली सहित ग्राम खंडपिपरा,शुजागंज, हरौरा आदि गांव का दौरा कर हाजियों से भेंट की। इस अवसर पर मो. अतीक खां,शाह मसूद हयात उर्फ़ गजाली मियाँ,अली मियाँ,अर्सलान शिब्ली, मुमताज़ सभासद,हाफिज सबाउद्दीन, मुनववर अली आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या04मई25*अवैध खनन पर रोक के लिए रजिस्टर खनन स्थलों पर बोर्ड लगाना हो अनिवार्य:
कानपुर नगर04मई25*कानपुर चमनगंज थाना क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगी आग*
मथुरा4मई2025*को मांट में निकाली भव्य परशुराम जयंती