October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या04नवम्बर24*महिला ने लगाया अश्लीलता का आरोप आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

अयोध्या04नवम्बर24*महिला ने लगाया अश्लीलता का आरोप आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

अब्दुल जब्बार

अयोध्या04नवम्बर24*महिला ने लगाया अश्लीलता का आरोप आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र की एक महिला ने एक योग के विरुद्ध अश्लीलता भरी बातें व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र उच्च अधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली रुदौली क्षेत्र की ग्राम धौरहरा निवासी एक महिला ने आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र में कहा है कि प्रधान प्रतिनिधि अमन पटेल ने गांव के लड़के के साथ अश्लीलता भरी बातें व अभद्र भाषा का प्रयोग करके एक ऑडियो वायरल किया है जिसमें मेरा नाम मेरे पति का नाम और मेरी 8 साल की बेटी का नाम लेकर बहुत ही आपत्तिजनक ऑडियो वायरल किया है जिससे मेरा घर परिवार सब बिखर चुका है समाज हमें स्वीकार नहीं कर रहा है मेरे दोनों बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है जिस कारण से मैं और मेरे पति और बच्चों को लेकर बाहर प्रदेश में रह रही हूं महिला ने बताया कि अमन पटेल प्रधान प्रतिनिधि का बड़े व दबंग लोगों के साथ उठना बैठना रहता है जिसके कारण उसने दबंगई के बल पर ऐसा किया है। अमन पटेल से लड़ने और झगड़ने की हिम्मत हमारे पति में नहीं है महिला ने बताया कि पूर्व में शिकायती पर दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Taza Khabar