अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या04दिसम्बर2023*हल्की बारिश ने बढ़ाई मौसम में ठंड, किसानों के लिए बढ़ाई चिंता
भेलसर(अयोध्या)क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया। वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ गई।कुछ किसानों में इसको लेकर खुशी भी है।हालांकि यह बारिश खेती के लिए फायदेमंद साबि होगी और कुछ के लिए नुकसानदेह भी साबित कर सकती है।
जब इस बारे में हमारे संवाददाता ने कई वर्षो से खेती कर रहे किसान राम अचल यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि हल्की बारिश से चना,सरसों,मटर,आलू,आम,गन्ना के साथ गेहूं को भी फायदा पहुंचेगा लेकिन यदि बारिश ज्यादा हो गयी तो फिर परेशानी बढ़ जाएगी। ज्यादा बारिश होने से नुकसान भी हो सकता है।हल्की बारिश से नमी बनी रहे तो फसल के लिए बेहतर होगा।
वहीं लियाकत अंसारी ने कहा कि बारिश ने ठंड बढ़ा दी।अगर ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी तो सब्जियों में रोग का खतरा बढ़ सकता है।बताया कि हल्की बारिश किसानों के लिए फायदेमंद है।ज्यादा बारिश होने से टमाटर की खेती को नुकसान हो सकता है।हल्की बारिश से सब्जियां भी अच्छी होंगी।अगर हल्की बारिश होकर निकल जाती है तो फसल के लिए फायदा पहुंचेगा। यदि कई दिनों तक बारिश होती है तो किसानों के लिए चिंता बढ़ा देगी।वहीं गेहूं की बुवाई होने का समय है। इस बारिश से गेहूं की बुवाई में देर हो सकती है।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!