अब्दुल जब्बार
अयोध्या04जून25*सोमवार को नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन कुमारगंज थाना क्षेत्र से बरामद हुआ शव
परिजनों में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवक की नदी में स्नान करते समय डूब कर मौत हो गई।सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बाबा बाजार थाना की सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सैदपुर गांव निवासी मोहम्मद हफीज पुत्र तस्वीर अहमद अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था।स्नान करते समय मोहम्मद हफीज गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते वह नदी में डूब गया।उसके साथ मौजूद उसके दोस्तों ने डूब रहे साथी को बचाने के लिए जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया जिसकी आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाकर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन रात होने के कारण काफी अंधेरा होने के चलते सर्च आपरेशन रोकना पड़ा।
मंगलवार की सुबह 7 बजे दुबारा पुलिस व गोताखोरों द्दारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।सर्च आपरेशन के दौरान गोताखोरों ने शव तलाश करते हुए सैदपुर थाना क्षेत्र से बहकर मोहम्मद हफीज का शव कुमारगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया।शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।लोगों ने बताया कि मृतक युवक अपने मां बाप का इकलौता बेटा था मां-बाप का रोरो कर बुराहाल है मां रोरोकर अपने इकलौते पुत्र के लिए बेहोश हो जा रही हैं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कुमारगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गोताखोरों की मदद से सोमवार को नदी में डूबे मोहम्मद हफ़ीज़ पुत्र तसवीर अहमद 17 वर्ष निवासी सैदपुर का मंगलवार को सर्च आपरेशन के दौरान कुमारगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया।उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*