अयोध्या04जून25*साहू धर्मशाला से स्टाइल मार्केट से जाम और अव्यवस्था से जनता परेशान
गोसाईगंज
अयोध्या
नगर पंचायत क्षेत्र गोसाईगंज में ट्रैफिक जाम की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है। इसकी जड़ मानी जा रही है साहू धर्मशाला को हटाकर बनाए गए स्टाइल मार्केट और उस स्थान पर खुले एक बड़े शॉपिंग मॉल को, जिसने पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है।साहू धर्मशाला मार्केट, जो पहले गरीब और दूर-दराज से आने वाले दुकानदारों और ग्राहकों के लिए सहारा था, समाज के हित में एक सुलभ बाज़ार के रूप में जाना जाता था। लेकिन अब यह स्थान स्टाइल मार्केट और एक निजी मॉल में तब्दील हो चुका है, जहां न तो पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक नियंत्रण की कोई योजना दिखाई देती है।स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि मॉल में आने वाले लोग अपने वाहन सड़कों पर ही खड़े कर देते हैं, जिससे चौबीसों घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसका जिम्मेदार माल भवन स्वामी जय प्रकाश साहू है ट्रांसफार्मर रूम तक सड़क किनारे लगे नगर पंचायत के नोटिस के बाद जबरन हटवा दिया गया, लेकिन मॉल के बाहर बेतरतीब वाहन खड़े होने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।अ

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*