अयोध्या04जुलाई25*एसडीएम की सूझबूझ से बचा गांव
अब्दुल जब्बार
शारदा सहायक नहर में लगी कटान
एसडीएम की सूझबूझ से बचा गांव
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र में बह रही शारदा सहायक नहर में ग्राम राम सरनदास पुर के पास गुरुवार की शाम अचानक पटरी के कट जाने से गांव की ओर तेजी से पानी का बहाव शुरू हो गया जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम रुदौली को दी। जानकारी होते ही एसडीएम रुदौली अशोक कुमार सैनी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। लगभग 5 घन्टे की कड़ी मसक्कत के बाद नहर कटान पर काबू पाया गया। ग्राम प्रधान संजय यादव ने बताया कि गांव के ठीक सामने नहर की पटरी के नीचे से बहाव शुरू हुआ। पानी पहले एक बड़े तालाब में भर गया फिर पानी बस्ती में घुसने लगा जिससे गांव में हाहाकार मच गया एसडीएम रुदौली के आने के बाद दो जेसीबी मशीन बुला कर पहले नाला खुदाकर पानी की निकासी का रास्ता बनाया गया फिर नहर की पटरी के नीचे से बह रहे पानी को रुकवाया। ग्रामीण इन्द्र कुमार,पवन कुमार, राम भरोसे,राजा, ननके आदि ने बताया यदि समय रहते कटान न रोकी गई होती तो गांव में तबाही आ जाती। उपजिलाधिकारी रुदौली अशोक सैनी ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी डीएम अयोध्या को दी गई ।नहर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर नहर का पानी बैराज से कम कराकर बांस ,बोरे व जेसीबी मशीन से कटान पर काबू पाया गया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें