February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या04जनवरी24* मातृत्व अकादमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

अयोध्या04जनवरी24* मातृत्व अकादमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट।

अयोध्या04जनवरी24* मातृत्व अकादमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।

अयोध्या मातृत्व एकेडमी निकट (अशर्फी भवन चौराहा) में 3 जनवरी 10 बजे दोपहर से 2 बजे तक प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया । विज्ञान प्रदार्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त (प्रशासन) अजय कान्त सैनी (I.A.S) तथा हरीश चंद्र सिंह (कर्नल ) पधारे इन मुख्य अतिथियों के साथ-साथ अभिभावक , प्रबंधक, तथा विद्यालय के शिक्षक सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

मातृत्व अकादमी स्कूल में बच्चों में वैज्ञानिक सोंच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा प्ले से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स प्रद‌र्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। अपर आयुक्त (प्रशासन) अजय कान्त सैनी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा हरीश चंद्र सिंह का कहना है कि विद्यार्थियों द्वारा प्रदशर्नी में बनाए गए माडल में काफी वैज्ञानिक सोच रखी गई है , तथा छात्र इसी प्रकार से अपनी सोच को बढ़ाते रहें। स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार का कहना है कि हमारे विद्यालय में अलग- अलग वर्ग के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा प्रयास किया कक्षा एक से पाँच वर्ग के छात्रों ने अर्थक्वेक मैनेजमेंट, न्यूक्लियर रेडिएसन, टाइप आफ पॉल्युसन आदि विषयों पर आधारित मॉडल बनाए इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने चन्द्रमान -3, एअर र्फम वाटर, बायोफ्युल, प्लांट सेल, आदित्य LI आदि पर आधारित मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रबंधक संतोष कुमार का कहनाहै कि में हमारे विद्यालय की शिक्षकाओं रेनु वर्मा, आकांक्षा माक्षी, जागृति, जानवी, अनामिका, स्वीकृति, आकांक्षा, फिरदोश, शीला सिंह, रीता रानी, आदि का भी योगदान रहा ।

Byte 1अजय कांत सैनी आईएएस byte 2संतोष कुमार प्रबंधक

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.