October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या04जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या04जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरें

[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *गायों को सर्दी से बचाने के लिए पहनाया कोट*

 

*गोशाला में नवग्रह वाटिका विकसित करने का मेयर ने किया एलान, शुरू होगा देशी खाद का प्रकल्प*

अयोध्या। ठंड के प्रकोप से गोवंशों को बचाने के लिए नगर निगम ने मुहिम चलाकर इन सभी को कोट पहनाया। मंगलवार को महापौर रिषिकेश उपाध्याय, नगर आयुक्त विशाल सिंह निगम की बैसिंह गौशाला पहुंचे। गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए एक-एक करके काउकोट पहनाया गया। इस बार कंबल से निर्मित कोट गोवंश को पहनाये गये। इसके बाद महापौर ने गायों को गुड़ भी खिलाया और चार भी दिया। आयुक्त विशाल सिंह ने भी गायों को गुड़ खिलाया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि जीवन में उन्नति करनी है, तो सभी लोगों को कम से कम एक गाय का पालन अवश्य करना होगा। उन्होंने कहा कि गो सेवा से जीवन में निरंतर प्रगति होती है। इससे शुद्ध दूध व घी प्राप्त होता है। उन्होंने इनके संरक्षण पर जोर दिया। गोशाला में नौ ग्रह वाटिका निर्माण के लिए निर्देश दिया। बताया कि यहां ऐसे प्रकल्प विकसित किए जाएंगे, जिससे गोवंश के गोबर का प्रयोग कर देशी खाद बनाई जा सके। इसकी शुरुआत मकरसंक्रांति 14 जनवरी से करने को कहा। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, बागीश शुक्ला, उपनगर आयुक्त स्वर्ण सिंह, जेई राजेश, विनोद कुमार पटेल, राकेश कुमार वर्मा, राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *एसडीएम ने जरूरतमंदो में वितरित किया कम्बल*

 

*ग्रामीण विकास सेवा समृद्धि पहल संस्था ने बंटवाया कंबल*

मिल्कीपुर-अयोध्या। समाज सेवा की राह में ग्रामीण विकास सेवा समृद्धि पहल संस्था गोकुला ने सार्थक कदम उठाया है। बढ़ती ठंड को देखते हुये संस्था द्वारा गरीब और एक हजार जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। ठंड से राहत का सामान पाकर गरीबों के चेहरे खिल गये तो लोगों ने संस्था के इस कदम की सराहना की।
ग्रामीण विकास सेवा समृद्धि संस्था की ओर से मंगलवार को गोकुला गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल ने संस्था की ओर से जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। एसडीएम अमित जायसवाल ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं आज बढ़-चढ़कर हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, यह संस्था की ही देन है कि आज हजारों जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण किया जा रहा है, उन्होंने संस्था के अध्यक्ष आशुतोष सिंह की सराहना भी की। संस्था के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि मेरे संस्था की ओर से विगत 2 वर्षों से गरीब, असहाय लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उन लोगों को चिह्नित कर कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
मेरी संस्था की ओर से परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले छात्रों को भी समय-समय पर कापी पेन उपलब्ध कराया जाता रहता है। 65 विद्यालयों में पंखा लगवाने के साथ साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुचेरा में छात्राओं के लिए वाटर कूलर भी उपलब्ध कराया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि समाज की सेवा करने का मौका मुझको मेरे चाचा अमेरिका में रह रहे प्रोफेसर डॉ हरि प्रताप सिंह एवं चाची अर्चना सिंह से मिली कोरोना काल के समय में उन्होंने अपने सहयोगी सुरेश चंद्र डालमिया के साथ मिलकर अमेरिका में रहते हुए भी अपने मुल्क तथा क्षेत्र के लोगों के बारे में सोचा और समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को हर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते रहते हैं। उन्ही के सहयोग से आज विशाल कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओपी तिवारी ने किया इस मौके पर सुरेंद्र बहादुर सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, राघव राम, राजेश गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि लल्लू पासी, गोकर्ण दुबे, अरविंद श्रीवास्तव अजय यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *तहसील प्रशासन से गरीबों को कम्बल वितरण करने की मांग*

 

*भाकियू नेता ने एसडीएम को पत्र सौंपा पत्र*
मवई अयोध्या। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष रुदौली रवि शंकर पांडे ने उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव को पत्र देकर तहसील क्षेत्र के गरीब किसानो को इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण करने की मांग की है।किसान नेता ने जमुनिया मऊ,दुल्लापुर,अमराई गांव,जलालपुर, जरायल खुर्द,पास्ता माफी,कस्बा रुदौली,अख्तियारपुर,जारायल कला, हलीम नगर आदि गांवों के भारतीय किसान यूनियन के महिलाओं एवं बुजुर्ग एवं गरीब मजदूर कार्यकर्ताओं को कंबल वितरण के लिए सूची के साथ मांग की है।उन्होंने कहा इस कड़ाके की ठंड में प्रयागराज कुंभ मेले में टिकैत जी के आगमन पर सभी किसान परिवार के सदस्य जाएंगे जिनको कंबल की आवश्यकता है जिससे ठंड से बच सकें।इस मौके पर रवि शंकर पांडे, रामचंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *रामपथ चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारियों से मिले पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय*

 

*कहा-उजड़ रहे लोगो के जीविकोपार्जन की समुचित व्यवस्था करे प्रशासन*

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय “पवन“ ने सोमवार को अयोध्या फैजाबाद में पीड़ित व्यापारियों से मिले। आज दोपहर 12 बजे रामपथ सड़क चौड़ीकरण योजना से प्रभावित हो रहे व्यापारियों से मिलकर हालचाल लिया हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्री पांडेय ने कहा इस संकट की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी अयोध्या फैजाबाद के पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है।श्री पाडेंय ने कहा की नजूल पर्चासुदा व पट्टासुदा आदि जमीन कानूनी पेचीदगियों में फसाकर पूरा का पूरा मकान ढहा दिया जा रहा है और जमीन/भवन का मुवाअजा भी नही दिया जा रहा है,जब कि इन मकानो में लोग पुश्त दर पुश्त रहते आ रहे है और नगर निगम मे ये स्थाई पते व मकान के साथ काबिज दाखिल है इन्हे भी मानवीय दृष्टिकोण से मुवाअजा दिया जाना चाहिए । श्री पांडेय ने शासन/प्रशासन से मांग किया कि प्रभावित हो रहे लोगो को तत्काल उचित मुवाअजा दे एवं उजड़ रहे लोगो की जीविकोपार्जन की समुचित व्यवस्था करे।श्री पांडेय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामपथ योजना में कई लोग बेघर हुए है जिन्हे तत्काल बसाया जाय। श्री पाडेय नें कहा समाजवादी पार्टी अयोध्या का हमेशा विकास किया है विकास चाहता है लेकिन किसी को दुखी करके नही बल्कि उसको संतुष्ट करते हुए कार्ययोजना को आगे बढ़ाया जाय। श्री पांडे ने कहा कि पीड़ित व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विरोधी दल अखिलेश यादव से मिलकर अपनी व्यथा बता चुका है नेता विरोधी दल ने पीड़ित व्यापारियों को आश्वस्त किया है इस संकट की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है उनकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *गन्ना मूल्य को लेकर रालोद ने सौंपा ज्ञापन*

 

अयोध्या। गन्ना मूल्य घोषित करो की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह को सौंपा। अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष बलराम यादव, निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष राम शंकर वर्मा, उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा ,महिला प्रकोष्ठ निवर्तमान जिलाध्यक्ष शांति देवी एडवोकेट ,रामजियावन वर्मा, करिया राम वर्मा, बबलू यादव, देवी सरन वर्मा ने कचहरी स्थित डाकघर पहुंचकर साधारण डाक से माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भेजा एवं 71 किसानों का पत्र बड़े पोस्ट ऑफिस से रजिस्ट्री कर गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग किया। राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2021 में जब चुनाव थे तो मुख्यमंत्री ने 26 सितंबर को ही करने का लाभकारी मूल्य घोषित कर दिया था मगर 2022 वर्ष पूरा बीत गया है जनवरी 2023 चल रहा है मिल में गन्ना पेराई सत्र चालू हुए महीनों बीत गए हैं पर अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है उदासीन रवैया से गन्ना किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है और उसका मन बड़ा दुखी है साथ ही गन्ना भुगतान एवं 14 दिनों के बाद होने वाले भुगतान पर ब्याज मिलने वाले अदालत के आदेश एवं बीजेपी सरकार के वादे को भी पूरा करने की मांग किया है जिससे किसान अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं की योजना समय से बनाकर अपने परिवार के भविष्य को संवार सकें।
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *खंडासा मोड़ स्थित एक दुकान को चोरों ने बनाया निशाना*

 

मिल्कीपुर, अयोध्या। कड़ाके की ठंड के बीच दुकानदार अपनी दुकानदारी करने के बाद घरों में सो जा रहे हैं ,और उसी ठंड का फायदा उठाते हुए चोर अब चोरी करने में जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज क्षेत्र के कस्बा के खंडासा मोड़ के पास स्थित अनी मिष्ठान भंडार में लगे पंखे व एलइडी बल्ब को सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया।
घटना की जानकारी दुकानदार बबलू को मंगलवार की सुबह जब हुई तो उन्होंने दुकान में हुई चोरी की जानकारी कुमारगंज पुलिस को दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अगल-बगल दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रभारी निरीक्षक शिव बालक ने बताया कि पंखे व एलइडी बल्ब की चोरी हुई है फिलहाल घटना की जांच कराई जा रही है। कस्बा के अन्य दुकानदारों का कहना है कि जिस स्थान पर चोरी हुई है उससे मात्र 50 मीटर दूरी पर रातों दिन पुलिस आम जनमानस के लिए मुस्तैद रहती है, लेकिन चोरों को जरा खौफ नहीं था, कि पुलिस का यहां मुस्तैद रहती है, और उन्होंने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे दिया।
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *डॉक्टरों की लापरवाही के चलते प्रसव पीड़िता महिला की मौत*

मिल्कीपुर-अयोध्या। प्रसव के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के चलते सीएचसी खण्डासा में दामनी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम,सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड़पुरवा बिहारा गांव निवासिनी दामनी पत्नी अनिल कुमार को प्रसव पीड़ा हो रही थी।परिजनों ने दामनी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर प्रसव पीड़ा लगातार बढ़ती जा रही थी लेकिन कोई भी डॉक्टर अथवा स्टाफ नर्स परिजनों की बात को सुन नहीं रहे थे, यही कह रहे थे कि अभी डिलीवरी करवा दी जाएगी।
प्रसव पीड़िता की हालत गंभीर होने पर जब डॉक्टरों ने उपचार करना शुरू किया तो थोड़ी देर बाद प्रसव पीड़िता महिला दामनी व पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन मृतका महिला को लेकर अस्पताल से घर चले गए और घटना की जानकारी थाना बाबा बाजार पुलिस को दी, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सैदपुर सतीश चंद मौके पर पहुंच कर मृतका महिला के शव का पंचायत नामा भरा कर तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव से घटना के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले के लिए जांच कमेटी गठित की जाएगी जांच कमेटी में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। फिलहाल दामनी को अनिल कुमार ऋषिकेश उत्तराखंड से भगा कर लाया था उस समय वह नाबालिग थी उत्तराखंड पुलिस ने दामनी के परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कराया है।
चौकी प्रभारी सैदपुर सतीश चंद्र का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर अस्पताल के खिलाफ नहीं मिली है तहरीर मिलते ही जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। सीएचसी अधीक्षक खंडासा आनंद सिन्हा से जब घटना के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स मीना प्रसव महिला को देख रही थी, फिलहाल प्रसव महिला के परिजनों के पास किसी प्रकार की प्रसव जांच रिपोर्ट नहीं थी। प्रसव में बड़ा रिस्क था जिसके चलते प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया था, अस्पताल की ओर से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की गई थी।
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *नव्य अयोध्या के लिए चयनित भूमि का कमिश्नर ने किया निरीक्षण*

 

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ नव्य अयोध्या के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश भवन बनाने के दृष्टिगत चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

*मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर जारी किया निर्देश*
-5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा माह
अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने उत्तर प्रदेश शासनादेश के क्रम में मंडल एवं जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा जिसके तहत सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके लिए निमित्त जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। इसके अन्तर्गत तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें मण्डल के सभी जनपदों में दिनांक 5 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 6 जनवरी 2023 को सभी जनपदीय कार्यालयों तथा विभिन्न विभागों के कार्मिकों को सड़क सुरक्षा के सम्बंध में आनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा जिला अस्पताल में वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया जायेगा। 7 जनवरी 2023 को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन तथा बैठक में सड़क सुरक्षा माह के आयोजन पर विशेष बल देकर कार्यक्रमों का आयोजन कराना व उच्च शिक्षण संस्थानों में गठित रोड सेफ्टी क्लब के अन्तर्गत एन0एस0एस0 के छात्रों द्वारा पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 8 जनवरी 2023 को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हेल्थ कैम्प का आयोजन कर चालकों/परिचालकों, यातायात पुलिस कर्मियों/प्रवर्तन सिपाहियों एवं स्कूली वाहन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण किया जायेगा। 9 जनवरी को टै्रक्टर मालिकों एवं चालकों को प्रशिक्षित किया जाये तथा उन्हें रेलवे क्रासिंग पर टै्रक्टर पार करने एवं मोड़ पर टै्रक्टर चलाने के सम्बंध में जागरूक किया जाये तथा टै्रक्टर ट्रॉली पर गन्ना मिल तथा स्वयं सेवी संस्थाओं तथा अन्य संस्थान/कम्पनी से प्रायोजित कराकर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टैप लगाये जाने हेतु प्रेरित किया जाये व लगवाया जाये तथा इसी दिन 108 एम्बुलेंस के चालकों एवं ईएमटी की क्रियाशीलता का मूल्यांकन एवं उच्च शिक्षा के छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा से सम्बंधित जानकारी देने हेतु परिवहन, स्वास्थ्य एवं यातायात विभाग से जुड़े जनपद अधिकारी को आमंत्रित किया जायेगा व लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2019 एवं 2020 में चिन्हित अवशेष ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण एवं पुल पुलिया एवं अवैध कट का स्थलीय निरीक्षण द्वारा चिन्हांकन एवं चिन्हित कमियों के निराकरण हेतु कार्यवाही की जायेगी। 10 जनवरी 2023 को महाविद्यालय स्तर पर रोड सेफ्टी क्लबों के सदस्यों एवं अन्य छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार सड़क सुरक्षा माह के प्रत्येक दिन सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने आगे बताया कि माह के प्रत्येक दिवस पब्लिक एड्रेस सिस्टम/एलईडी स्क्रीन/एलईडी बैन के माध्यम से सड़क सुरक्षा का ऑडियो-विजुअल प्रचार प्रसार किया जायेगा तथा शिविर, सेमिनार, रैली के कार्यक्रमों के अंत में तथा प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में प्रार्थना सभा में प्रार्थना के उपरांत सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया जायेगा।
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *हिंसक जानवर की दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजरा*

 

*डिहवा गांव में बकरी व बछिया को बनाया निवाला*

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा पुरानी बाजार के पास हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है। वनकर्मी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिंसक पशु जो पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में विचरण कर रहा है उसे पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है। विगत दिनों हिसंक पशु ने कुचेरा डीह स्थित रामफेर मौर्य की बछिया को अपना शिकार बनाया था। उसके बाद हिंसक जानवर को बगल के गांव पलिया जगमोहन सिंह के मजरे लाला का पुरवा स्थित देई तारा तालाब के पास शौच करने गई एक महिला द्वारा देखा गया था। हिंसक जानवरी को सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि एक व्यवसाई के सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा चुका है। जिसके आधार पर वन विभाग के कर्मियों ने उसे लकड़बग्घा बताया है।हिंसक पशु की आमद से क्षेत्र में भय का माहौल है।
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू*

 

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारम्भ की गई। इनमें आवेदकों द्वारा प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। एससी व एसटी छात्रों के बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश निःशुल्क किया गया है। इसके अतिरिक्त इग्नू के पूर्व प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। अविवि इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इग्नू द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया जनवरी माह के प्रथम दिन से प्रारम्भ कर दी गई है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में आनलाइन प्रवेश आवेदन करते समय आवेदकों को अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्रो के साथ जाति व आय प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। इसके अतिरिक्त पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना ने बताया कि इग्नू के सभी पाठ्यक्रमो की सूची एवं प्रवेश सम्बन्धित जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
[04/01, 07:06] +91 97937 59046: *राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व लोककलाकारों की प्रस्तुति का गवाह बना अयोध्या महोत्सव*

*विविध विधाओं के कला साधकों का हुआ सम्मान समारोह*

अयोध्या। छठवे दिन अयोध्या महोत्सव का परिवेश कला साधको के सम्मान, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व लोककलाकारों की प्रस्तुति का गवाह बना। पंडित अनुज मिश्रा और उनकी छात्राओं ने कथक, दूरदर्शन की ए ग्रेड की कलाकार पूनम श्रीवास्तव, लोकगायिका शिखा भदौरिया ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। संस्कार भारती अवध प्रान्त द्वारा भारतीय लोक कला परंपरा की विविध विधाओं के कला साधकों का सम्मान समारोह एवं अवध में राम शीर्षक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंशमाली टंडन एवं विशिष्ट अतिथि दुर्गेश राय, सहप्रभारी संस्कार भारती अवध प्रान्त द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। मुख्य अतिथि का अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र, बुके आदि भेंट करते हुए स्वागत के साथ सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में संस्कार भारती के विविध विधाओं के कलाकारो ने अपनी भव्य प्रस्तुति से दर्शकों एवं श्रोताओं के मन को मोह लिया। भव्य प्रस्तुति के बाद इन कलाकारों को अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव एवं प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। अरूण द्विवेदी के संयोजन में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर कवियों ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी। जिसमें जमुना प्रसाद उपाध्याय ने काव्य धारा में सुनाया कि – जब जब खादी से समझौता करना पड़ता है, हंसना कीमत है लेकिन कुछ लोगों को हंसने की तैयारी करना पड़ता है।…… इस पर लोगों ने खूब ठहाका लगाया। वहीं बिहारी लाल अंबर ने भी सुनाया – कितने घरों को जलना पड़ता है जज़्बात में, इक रात देखा है बरसात में, हमसे मिलना कभी सादगी रात में।…… लोगों को भाव विभोर कर दिया। इसी क्रम में अरूण द्विवेदी की काव्य धारा – प्रेम एक आश है, प्रेम विश्वास है। प्रेम से कुछ नहीं तो यहां खास है। प्रेम का ढाई आखर है जिसने पढ़ा, जीतने की कला उसके ही पास है।। …… इस पर श्रोता प्रेमपूर्वक मंत्रमुग्ध हो गए। इसी प्रकार शम्भू शिखर, दिनेश बांवरा, रामायणधर द्विवेदी, वन्दना शुक्ला, अर्चना द्विवेदी, सुनीता पाठक, दुर्गेश निर्भीक, निखिल उपाध्याय, दुर्गेश पाण्डेय दुर्लभ आदि कवियों ने अपनी भव्य प्रस्तुति से महोत्सव में धूम मचा दी। किसी ने अवध पर तो किसी ने अयोध्या, तो किसी ने महोत्सव पर जोरदार काव्य प्रस्तुत किया। इस काव्य रस ने श्रोताओं को मधुर आनंद से भाव विभोर कर दिया। अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि 4 जनवरी को अयोध्या प्रतिभा सम्मान समारोह, नाहिद कैफ के संयोजन में अयोध्या आइडल एवं विवेक पाण्डेय के संयोजन में सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड का भव्य आयोजन होगा जिसमें भोजपुरी सिनेमा के महशूर सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय उर्फ चिंटू, संजय पाण्डेय आदि सुपर स्टार अभिनेताओं द्वारा भव्य प्रस्तुति एवं उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अयोध्या महोत्सव केप्रबन्धक ई. रवि तिवारी, महासचिव आकाश अग्रवाल, अरूण द्विवेदी, सचिव नाहिद कैफ, उपाध्यक्ष रेणुका रंजन श्रीवास्तव, विवेक पाण्डेय, एस बी सागर प्रजापति, विजय यादव, मोहित मिश्र, कार्यक्रम प्रभारी रेगन सिंह चौधरी, रवि चौधरी, ऋचा उपाध्याय, श्रुति श्रीवास्तव, गौरव सिंह, उज्जवल चौहान, निकिता चौहान, पूजा अरोड़ा, राजेश गौड़, अन्तरिक्ष आदि उपस्थित रहे।

Taza Khabar