अयोध्या04अगस्त*मेले में बिछड़ गया बालक अयोध्या पुलिस के खोया पाया केन्द्र के प्रयास से परिजनों से मिलाया।*
*08 वर्षीय बालक जो परिजनों के साथ अयोध्या दर्शन को आया था मेले में बिछड़ गया जिसे अयोध्या पुलिस के खोया पाया केन्द्र के प्रयास से परिजनों से मिलाया।*
जनपद सिद्वार्थनगर से एक 08 वर्षीय बालक अर्जुन पुत्र राजू जो की अयोध्या मेला घूमने परिजनों के साथ आये थे,लेकिन, उस मेले में बालक अपने पिता से अलग हो गया, बालक ने अपने परिजनों को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका, बालक के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस के खोया पाया केन्द्र पर किया। पुलिस के खोया पाया केन्द्र के प्रयास से बालक का पता लगाकर पिता के सुपुर्द किया गया। जिसकी प्रसंसा बालक के पिता द्वारा किया गया।?
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,