September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या03सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या03सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या03सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[03/09, 10:51 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

बदमाशों ने रात्रि में घर मे घुसकर सास व बहु को पीट-पीटकर किया मरणासन्न

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरान पुरवा में बदमाशों ने रात्रि में घर मे घुसकर सास व बहु को पीट-पीटकर किया मरणासन्न कर दिया गया।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।
गांव के ही निवासी प्रदीप कुमार यादव का एक मकान गांव में बना है उन्होंने ने अपना एक और नया मकान गांव के बाहर बनवाया है। घटना वाली रात को प्रदीप अपने पुराने मकान में ही थे नये मकान में उनकी 75 वर्षीय मां श्याम कला व पत्नी राजेश्वरी यादव लेटी हुई थी। रात में हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दोनों महिलाओं पर हमला कर लहूलुहान कर मरणासन्न कर दिया।
चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोगों जब घटना स्थल पर पहुंचे तब तक अज्ञात बदमाश भाग निकले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रुदौली पुलिस को दी। रुदौली कोतवाली प्रभारी मय फोर्स के घटना स्थल पहुंच कर गंभीररुप से घायल दोनों महिलाओं को उपचार के लिये सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत चिंता जनक देख प्रारंभिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। मामला क्या है हर पहलू जांच की जा रही है।अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
[03/09, 10:51 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

चोरी का बरामद माल, चार हजार रुपए गुगल पे करने पर ही मिलेगा?

भेलसर(अयोध्या)चोरी का गया समान बरामद हो गया है।समान लेना है तो मोबाइल नंबर पर चार हजार रुपए गुगल पे करो।यह फरमान थाना मवई के ग्राम बघेड़ी के अमर नाथ के मोबाइल नंबर पर कथित एएसआई राहुल यादव की एक सितंबर को आई काल में सुनाया गया।
अमर चंद्र के घर में अज्ञात चोरों ने 27 अगस्त को चोरी की थी।मुकदमा थाना मवई में दर्ज किया गया था।सोमवार को आई इस काल से अमर चंद्र समेत परिवार के सदस्य सकते आ गए।अमर चंद्र के मुताबिक एएसआई राहुल यादव ने कहा कि मोबाइल काल पर चोरी का बरामद माल चार हजार रुपए गुगल पे करने पर ही मिल पाएगा।सीओ आशीष निगम ने बताया कि थाना मवई में इस नाम का कोई एएसआई नही है।मामले में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
[03/09, 10:51 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

इस्लामिक विद्वान व शिक्षाविद के निधन से क्षेत्र में रंज व गम का माहौल

भेलसर(अयोध्या)इस्लामिक जगत के विद्वान हजरत मौलाना सईद खां कादरी व शिक्षाविद मोहम्मद इमरान खां के निधन की खबर समाजी,सियासी व दीनी हलकों से जुड़े लोगों के लिए बड़ी अफसोसनाक लगी, यह दुखद खबर सुनते ही लोग अवाक रह गए तो वहीं अदबी व मिल्ली तंजीमो से संबंध रखने वाले लोगों को गहरा सदमा लगा।
बता दें कि नेवरा स्थित मदरसा अंसार उल उलूम प्रसिद्ध दीनी शैक्षणिक संस्था के प्रबंधक रहे मौलाना सईद खां कादरी का निधन आबाई वतन फतेहपुर( हंसवा) में हुआ,जब कि उसी संस्था से जुड़े शिक्षक मोहम्मद इमरान खां का निधन अपने आबाई वतन सलारपुर में हुआ, दोनों विद्वानों का एक साथ अचानक निधन लोगों को सदमा दे गया।आपको बता दें कि मौलाना सईद खां कादरी का ज्यादा वक्त जनपद अयोध्या कस्बा नेवरा में लगा,उन्होंने अपने आबाई वतन को छोड़ कई वर्षो तक कस्बा नेवरा में स्थित मदरसा में दीनी तालीम की रोशनी फैलाई,यही नहीं मौलाना सईद खां कादरी क्षेत्र व दूरदराज में धार्मिक उपदेशों के लिए काफी विख्यात थे। दूर दूर से लोग उनके उपदेशों को सुनने के लिए आते थे। इतना ही नहीं इलाके के दर्जनों मदारिस से उनका गहरा ताल्लुक रहा। मौलाना सईद खां कादरी ने नूरानी मस्जिद में बतौर इमाम अपनी ख़िदमात दी,आज वे नही है लेकिन उनकी दीनी व मिल्ली ख़िदमात को लोग याद कर रहे हैं। अल्लाह की मर्जी देखिए दोनो साथ एक ही इदारे में काम करने वाले दोनों ही शिक्षाविद का निधन एक ही दिन हुआ, यह भी एक इतिफाक था। दोनों ही साथ रहे और साथ ही इस दुनियां से रुखसत हो गए। जो भी सुनता रंज व गम का इजहार करता हुआ अफसोस जाहिर करता। रंज व गम में शामिल पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां,पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां, समाजसेवी दानिश हुसैन, शाह मसूद हयात गजाली, पूर्व प्रधान कदीर खां, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली, हाजी रूमान खां,मौलाना शाहनवाज खां,मौलाना शहादत हुसैन, मौलाना कामिल हुसैन नदवी, पूर्व प्रधान इदरीश खां, शेर खां,बाबा फहीम खां, सिराज खां,सरफराज खां उर्फ बब्बू, जुनैद, इसराइल खां,मारूफ खां,डॉक्टर जियाउर्रहमान,रिज़वान खां,पत्रकार मुदस्सिर हुसैन, राकेश यादव,हाफिज अशफ़ाक,हाफिज रशीद,व सोशल मीडिया से जुड़े लोगों ने गम का इजहार किया।
[03/09, 10:52 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील

राहगीरों व स्कूली बच्चों को हो रही कठिनाई

जलमग्न व गड्ढों में तब्दील सड़क की शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम गेरौढा वाजिदपुर व बहोरिकपुर मार्ग जर्जर हो गया।सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं ऐसा लगता है सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क।सड़क पर गड्ढ़ा होने के कारण राहगीरों व स्कूली बच्चों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।राहगीर व स्कूली बच्चे आए दिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। जिम्मेदारों का इस जर्जर सड़क की ओर नहीं जा रहा ध्यान।वहीं बहोरिकपुर रोड पर जर्जर रोड पर गड्ढे साथ भरा हुआ पानी जिससे आए दिन स्कूली बच्चों व राहगीरों के लिए इसमें होकर गुजरने से बना रहता है खतरा।
गेरौंढा गांव निवासी मोहम्मद अशरफ ने बताया कि पिछले दिनों स्कूल जाते समय मेरे साथ हादसा हो चुका है अगर इस पर ध्यान न दिया गया तो किसी दिन इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। मास्टर उजैर अहमद ने कहा कि यह सड़क जर्जर होने के कारण हम लोगों ने रास्ता ही बदल दिया है अब हम लोग मोमिनाबाद होकर आते जाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बहोरिकपुर जाना होता है तो उन्हें मजबूरन उसी जर्जर सड़क से ही जाना होता है जिस जर्जर सड़क से स्कूली बच्चे भी निकलते है जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है।गांव निवासी मसहूद अहमद उर्फ गुड्डू ,शाहिद अली, हाजी दाऊद,पप्पू ,एहरार अहमद,जावेद अहमद, मोहम्मद मुश्फिक, राशिद हुसैन,सोनू, राजा, कमरुद्दीन, सफीर,आसिफ, नूरुल हुदा, यसीर अहमद राजेन्द्र कुमार उर्फ इन्द्र,बाबा जियालाल, त्रिलोकी,सुन्दर मास्टर,रामजी गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जर्जर व जलमग्न होने से राहगीरों व स्कूली बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग समन्धित विभाग से की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.