July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या03फरवरी24*श्री हनुमान किला वार्ड में अध्यक्ष व सभासद द्वारा हुवा कम्बल वितरण

अयोध्या03फरवरी24*श्री हनुमान किला वार्ड में अध्यक्ष व सभासद द्वारा हुवा कम्बल वितरण

अब्दुल जब्बार

अयोध्या03फरवरी24*श्री हनुमान किला वार्ड में अध्यक्ष व सभासद द्वारा हुवा कम्बल वितरण

भेलसर(अयोध्या)आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा नगर के श्री हनुमान किला वार्ड के टेढ़ी बाजार में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राम चंद्र यादव रहे जिसकी अध्यक्षता चेयर मैन जब्बार अली ने की।मनीष वैश्य व वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने पालिकाध्यक्ष जब्बार अली को बुके व स्मृति चिन्ह सिद्ध पीठ श्री हनुमान किला मंदिर की तस्वीर व हज़रत शेख मखदूम साहेब,अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। सभासद ने आये हुए सभी साथी सभासदो व अथितियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
सभासद आशीष वैश्य ने कहा 2017 के चुनाव मे आप सभी ने मुझे जिम्मेदारी दी।परिसीमन के बाद पुनः आपने सभासद बना कर पालिका भेजा।आप सभी के आशीर्वाद से वार्ड मे शौचालय,अस्पताल की बाउंड्री वाल व बहुत जल्द ही इंटरलाकिंग व नाली निर्माण शुरू होने जा रहा है।सभासद परिवार एक सदस्य के रूप मे जो हर समय आपकी समस्या के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है उत्तर प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओ का लाभ जन जन पहुंचना चाहिए। सबका साथ सबका विकाश सबका विश्वास कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सचिन्द्र शास्त्री ,राजकिशोर सिंह, राम जी अग्रवाल सभासद गण राम राज लोधी, कुलदीप सोनकर,उमाशंकर कसौधन,मुमताज राईन,मो सफाद, शागीर खान,गुलाम अंसारी, पंकज शर्मा, गुफरान अहमद,उवेस मुन्ना, विनय लोधी सहित कई गण मान्य लोगो को
मुकेश कौशल,चन्दन कौशल, अमित शर्मा, संतोष राठौर आकाश योगी व सम्मानित वार्ड वासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश श्रीवास्तव ने किया

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.