ब्रेकिंग
अयोध्या03नवम्बर23*राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों से की अपील,
जारी किया मंदिर के निर्माण का ब्योरा, 22 जनवरी को दोपहर 11:00 बजे से 1:00 तक देश के विभिन्न मठ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान करने की किया अपील, आसपास के मठ मंदिरों में टेलीविजन एलईडी के जरिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ते हुए लोग करें धार्मिक अनुष्ठान, मठ मंदिरों में करें आरती पूजन,भंडारे और प्रसाद का करे वितरण,श्री राम जय राम जय जय राम का करें सामूहिक जाप,साय कॉल सूर्यास्त के पश्चात घरों के सामने जलाएं दीपक,सजाएं दीपमाला,मनाये दीपोत्सव,प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत रामलला के नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अनुकूल समय अनुसार पधारे अयोध्या करें सपरिवार दर्शन।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत