August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या03नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या03नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या

सोहावल क्षेत्र में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विकासखंड में तैनात कर्मचारियों के ढुलमुल रवैए से किसान परेशान हो रहा है एक तरफ जहां किसानों द्वारा बोली गई धान की फसल पानी में डूब गई और दूसरी आवारा पशु बची हुई किसान की धान की फसल तहस-नहस कर रहे हैं आवारा पशुओं को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उच्चअधिकारियों को गुमराह करके मामले में का निस्तारण कर देते हैं ग्राम पंचायतअरथर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत अर्थर निवासी सुरेश सिंह बाबा ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर किया है।
[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

प्रयागराज
यूपी बोर्ड से बड़ी खबर,

ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे नौवीं के छात्र,

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किया गया बदलाव,

लिखित परीक्षा के 70 अंकों के प्रश्न पत्र को दो भागों में बांटा गया है,

प्रश्न पत्र के लगभग तीस प्रतिशत अंक यानि 20 अंक बहुविकल्पी होगा,

जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा,

70 अंक के प्रश्न पत्र का दूसरा भाग 70 प्रतिशत या 50 अंक वर्णनात्मक होगा,

जिसमें परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका पर लिखकर उत्तर देंगें,

इन प्रश्न पत्रों में उच्चतर चिंतन कौशल से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे,

नई व्यवस्था 2021-22 सत्र से लागू कर दी गई है,

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने सभी जिलों के डीआईओएस को भेजा निर्देश।
[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
पांचवे भव्य दीपोत्सव 2021 को विश्व पटल पर लाने के लिए डाक विभाग व अवध विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वाधान में दिव्यदीपोत्सव 2021, विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री अन्य विशिष्ट अतिथि के साथ करेंगे प्रथम एलबम सेट भेंट। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा करेंगे भेंट।
[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
दीपोत्सव आज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम। 1:35 में पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड। 1:45 पहुंचेंगे राम कथा पार्क कार्यक्रम स्थल। राम कथा पार्क में ही पुष्पक विमान से उतरेंगे भगवान श्री राम सीता और लक्ष्मण।सीएम योगी करेंगे स्वागत। राम कथा पार्क में करेंगे राज्य अभिषेक।राम कथा पार्क से ही करेंगे संबोधन। राम कथा पार्क से पहुंचेंगे राम की पैड़ी। राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का करेंगे शुभारंभ। राम की पैड़ी पर भी करेंगे संबोधन। 9:15 तक राम की पैड़ी पर रहेंगे सीएम योगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहेगी मौजूद। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी रहेंगे मौजूद।प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या में कल से ही है मौजूद। 9:20 पर यात्री निवास पहुंचेंगे सीएम योगी। यात्री निवास में ही करेंगे रात्रि प्रवास। 4 नवंबर की सुबह 8:40 पहुंचेंगे हनुमानगढ़ी।करेंगे दर्शन पूजन।8:55 पर पहुंचेंगे राम जन्मभूमि। करेंगे राम लला का दर्शन। 9:05 पर राम जन्मभूमि से गोरखपुर के लिए होंगे रवाना।
[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
57 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे सीएम योगी। लगभग 678.65 करोड़ की विकास परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास।
[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ

कोरोना,त्योहारों को लेकर सीएम ने दिए निर्देश

उच्चाधिकारियों को लेकर CM योगी के निर्देश

ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट,टीकाकरण नीति को लेकर निर्देश

नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से कोरोना नियंत्रित में-CM

कोरोना से बचाव,उपचार को सुदृढ़ रखने के निर्देश।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए

41 जनपदों में कोविड का एक भी मरीज नहीं-CM

24 घण्टे में प्रदेश में 1,38,271 कोरोना टेस्ट हुए

अब तक 8 करोड़ 39 लाख 22 हजार 453 टेस्ट

प्रदेश में टीकाकरण कार्य तेजी से किया जा रहा-CM।

अन्य राज्यों से आ रहे लोगों की जांच हो- सीएम

कानपुर में जीका वायरस की पुष्टि- सीएम योगी

जीका वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए

सभी जनपदों में स्वच्छता सैनिटाइजेशन हो- सीएम

फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित हो-CM।

गंगा एक्सप्रेस-वे,नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रस्तावित

सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए

नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद’ के गठन के लिए आवश्यक हो।
[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *लखनऊ ब्रेकिंग….*

*सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश….*

प्रदेश में 5000 नए उप केंद्र खोले जाएंगे….

अधिकारियों को सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए…

नए केन्द्र खुलने से स्वास्थ सेवाओं में मिलेगी गति….
[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *PM मोदी के केदारनाथ दौरे के विरोध में उतरे पुरोहित, मनाने पहुंचे धामी, गर्माया देवस्थानम बोर्ड का मुद्दा*…

..
[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *दिवाली पर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- यूपी चुनाव में चाचा शिवपाल की पार्टी से करेंगे गठबंधन*…

..
[03/11, 6:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *श्रद्धा सुसाइड केस में पुलिस के हाथ लगी डायरी, खुले कई राज*

?️?️

*विवेक से रिश्ते खराब होने की सिलसिलेवार तरीके से लिखी है कहानी*

 

अयोध्या- श्रद्धा के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बेटी की मौत की सीबीआई जांच और आईपीएस अधिकारी समेत तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
महिला बैंक ऑफिसर के सुसाइड केस मामले में (Shraddha Gupta Suicide Case) पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है. मुख्य आरोपी विवेक गुप्ता से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ नामजद हुए आईपीएस आशीष तिवारी भी पुलिस अफसरों को बयान दे रहे हैं. आशीष ने अपने बयान में साफ कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस के हाथ भी कुछ खास सबूत नहीं लगे हैं. फिलहाल पुलिस मृतका की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. पुलिस का मानना है कि इससे तय हो पाएगा की आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने में कौन लोग शामिल थे.
बीते 24 घंटों की जांच के बाद भी अयोध्या पुलिस यह तय नहीं कर पा रही कि आखिर श्रद्धा गुप्ता को उसका पूर्व मंगेतर कैसे परेशान कर रहा था. साथ ही डेढ़ साल पहले अयोध्या के एसएसपी रहे आइपीए आशीष तिवारी का इससे क्या कनेक्शन है. श्रद्धा गुप्ता ने अपने सुसाइड नोट में पूर्व मंगेतर विवेक गुप्ता के साथ-साथ आईपीएस आशीष तिवारी और फैजाबाद पुलिस के अनिल रावत को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है.

*श्रद्धा के पिता राजकुमार ने लगाए हैं आरोप*

पुलिस ने विशेष सुरक्षा बल (SSF) प्रमुख आशीष तिवारी, यातायात पुलिस के मुख्य सिपाही अनिल रावत और मृतक के पूर्व मंगेतर विवेक गुप्ता को शनिवार रात ही हिरासत में ले लिया था. श्रद्धा के पिता राजकुमार गुप्ता ने तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आशीष तिवारी और अन्य के सुसाइड के लिए उकसाने के सबूत नहीं मिले हैं.
श्रद्धा के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बेटी की मौत की सीबीआई जांच और आईपीएस अधिकारी समेत तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को आरोपी प्रताड़ित करता था, जिसके कारण उसे सुसाइड के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की भी मांग की है.

*श्रद्धा की डायरियों से खुल हैं कई राज*

पुलिस को श्रद्धा के कमरे से दो डायरियां भी मिली हैं जिसमें उसने विवेक से कैसे रिश्ते खराब हुए, कैसे वह दूसरी लड़कियों से उसके अपने रिश्ते को छुपाता रहा, पोल खुलने पर झूठ बोलता रहा जैसी बातें लिखी हैं. इतना ही नहीं डायरी के एक पन्ने में श्रद्धा ने साफ लिखा है कि विवेक गुप्ता से पूछताछ की जाएगी तो सब सच सामने आ जाएगा. फिलहाल पुलिस के लिए श्रद्धा गुप्ता सुसाइड केस अभी भी गले की फांस बना हुआ है.
[03/11, 6:37 PM] Abdul jabbar Ayodhya: राजभर और मुख्तार अंसारी की मुलाकात पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की प्रतिक्रिया

” राजभर के बहाने वास्तविकता में अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को राजनीतिक संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव जानते हैं बिना माफियाओं गुंडों के सहारे उनकी साइकिल का पहिया नहीं घूम सकता इसीलिए मुख्तार को साथ लाने के लिए ओमप्रकाश राजभर को आगे किया है।”

Taza Khabar