अयोध्या03नवम्बर*नगर पालिका परिषद रुदौली की बड़ी चूक*
*दीपावली मेले में आयोजित कार्यक्रम में बच्चो को दी गई ट्राफी में नही लिखा है “अयोध्या”*
*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व ताहिर रिज़वी*
भेलसर(अयोध्या)एक तरफ जहां पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री अयोध्या को सम्पूर्ण विश्व मे एक अलग पहचान दिलाने में लगे हुए है वहीँ दूसरी ओर ज़िले की एक मात्र नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा आयोजित दिपावली मेला में रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जो ट्राफी दी गई उसमे “अयोध्या” का नाम ही नही लिखाया गया।
नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा नगर के करीम पुर स्थित मैदान में दिनांक 28 अक्टूबर से 3 नम्बर तक दीपावली मेला का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में नगर के नंन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया गया।प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चो को नगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित करते हुए ट्राफी दी गई जिस में नगरपालिका परिषद रुदौली तो लिखा हुआ है परंतु “अयोध्या “का कही पर ज़िक्र नही है
जो समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि एक तरफ दीपावली मेला का आयोजन करवा कर नगर पालिका अपनी प्रशंसा करवा रही है तो वही आखिर इतनी बड़ी चूक हुई कैसे ?वहीं स्थान का चयन करने में भी चूक हुई नगर से दूर मेला लगने के कारण दुकानदारों की बोहनी होना मुश्किल रहा।जितनी दुकाने लगी हैं उतने ग्राहक भी नही है रंगारंग कार्यक्रम में श्रोता तो दूर की बात भाजपा कार्यकर्ता भी नदारद रहे।पण्डाल में सन्नाटा पसरा रहता है और कलाकार अकेले कार्यक्रम करते रहे।कुल मिला कर पैसे की बरबादी रही।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रुदौली से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।