October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या03जून24*जनता ने मुझे अपनी तरफ से सांसद का सर्टिफिकेट दे दिया- अवधेश प्रसाद

अयोध्या03जून24*जनता ने मुझे अपनी तरफ से सांसद का सर्टिफिकेट दे दिया- अवधेश प्रसाद

ब्रेकिंग

अयोध्या03जून24*जनता ने मुझे अपनी तरफ से सांसद का सर्टिफिकेट दे दिया- अवधेश प्रसाद

अयोध्या।
मतगणना के पहले इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने की प्रेसवार्ता, मीडिया के एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, कहा ये सरकारी एग्जिट पोल है, बहुत पहले ही एग्जिट पोल की पोल खुल चुकी है, जनता ने मुझे दे दिया है सांसद का सर्टिफिकेट,

प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का बयान, नौ चुनाव में जीत चुका हूं, इतना समर्थन इतना लगाव, इतना प्यार इतनी दुआएं इतनी प्रार्थनाएं पहली बार इस लोकसभा चुनाव में मुझे मिला है, जनता ने अपनी तरफ से मुझे सांसद का सर्टिफिकेट दे दिया है,ये पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी है, इस चुनाव पर सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया के लोगों की निगाहें हैं,कल यहां के लोग इतिहास बनाएंगे,भाजपा का सफाया होगा, सफाई की शुरुआत अयोध्या से होगी, मैं जनता की उम्मीदो पर खरा उतरूंगा, जो सरकारी एग्जिट पोल आया है इसकी पोल पहले ही खुल चुकी है, 2012 में, पश्चिम बंगाल में और दिल्ली के चुनाव में इसकी पोल खुल चुकी है, कल जो रिजल्ट आएगा इसके लिए हमेशा के लिए सावधान हो जाएं नहीं तो गोदी मीडिया ब्लैकलिस्टेड कर दिए जाएंगे,अवधेश प्रसाद ने मीडिया की तरफ इशारा किया।

Taza Khabar