अब्दुल जब्बार
अयोध्या03जनवरी24*सनातन धर्म परिषद रक्षा वाहिनी भारत न्यास के प्रदेश महामंत्री नियुक्त हुए बृजेश यादव
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व रक्तदाता बृजेश यादव को सनातन धर्म परिषद रक्षा वाहिनी भारत न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवध बिहारी दास जी महाराज द्वारा प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।
बता दे की रुदौली विधानसभा के समाजसेवी युवा नेता बृजेश यादव इससे पहले भी कई पद पर रह चुके हैं।2014 में जिला सचिव मुलायम सिंह यूथ विग्रेड नियुक्त किए गए और 2016 में जिला उपाध्यक्ष युवजनज सभा समाजवादी पार्टी अयोध्या नियुक्त गए, 2018 में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड संगठन के प्रदेश सचिव बनाये गए।सनातन धर्म परिषद रक्षा वाहिनी भारत न्यास का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर समाजसेवी बृजेश यादव ने कहा की जिस उम्मीद और विश्वास पर मुझे इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवध बिहारी दास जी महाराज द्वारा चुना गया है उनके भरोसे और उम्मीद पर मुझे पूरी तरह से खरा उतरना है, और इस संगठन से जुड़कर समाज सेवा को और भी अत्यधिक उत्साह के साथ करना है।बृजेश यादव ने कहा कि हिंदू संगठन हमेशा यह चाहता है की विश्व का कल्याण हो विश्व में शांति हो।हिंदू धर्म सदैव भाईचारे की बात करता है हिंदू धर्म सदैव एकता और अनेकता में विश्वास करता है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कहा गया है कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है मुझे अपने पूर्वजों के बताए हुए अच्छे मार्गों पर चलकर के अपने समाज के साथ-साथ अपने देश का भी नाम रोशन करना है और इस संगठन का पूरी मजबूती से विस्तार करना है।उन्होंने इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ सभी शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त किया।बृजेश यादव को संगठन का प्रदेश महामंत्री नियुक्त होने के बाद क्षेत्र सहित लोगों में खुशी का माहौल रहा।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।