अब्दुल जब्बार
अयोध्या03जनवरी24*सनातन धर्म परिषद रक्षा वाहिनी भारत न्यास के प्रदेश महामंत्री नियुक्त हुए बृजेश यादव
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व रक्तदाता बृजेश यादव को सनातन धर्म परिषद रक्षा वाहिनी भारत न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवध बिहारी दास जी महाराज द्वारा प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।
बता दे की रुदौली विधानसभा के समाजसेवी युवा नेता बृजेश यादव इससे पहले भी कई पद पर रह चुके हैं।2014 में जिला सचिव मुलायम सिंह यूथ विग्रेड नियुक्त किए गए और 2016 में जिला उपाध्यक्ष युवजनज सभा समाजवादी पार्टी अयोध्या नियुक्त गए, 2018 में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड संगठन के प्रदेश सचिव बनाये गए।सनातन धर्म परिषद रक्षा वाहिनी भारत न्यास का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर समाजसेवी बृजेश यादव ने कहा की जिस उम्मीद और विश्वास पर मुझे इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवध बिहारी दास जी महाराज द्वारा चुना गया है उनके भरोसे और उम्मीद पर मुझे पूरी तरह से खरा उतरना है, और इस संगठन से जुड़कर समाज सेवा को और भी अत्यधिक उत्साह के साथ करना है।बृजेश यादव ने कहा कि हिंदू संगठन हमेशा यह चाहता है की विश्व का कल्याण हो विश्व में शांति हो।हिंदू धर्म सदैव भाईचारे की बात करता है हिंदू धर्म सदैव एकता और अनेकता में विश्वास करता है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कहा गया है कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है मुझे अपने पूर्वजों के बताए हुए अच्छे मार्गों पर चलकर के अपने समाज के साथ-साथ अपने देश का भी नाम रोशन करना है और इस संगठन का पूरी मजबूती से विस्तार करना है।उन्होंने इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ सभी शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त किया।बृजेश यादव को संगठन का प्रदेश महामंत्री नियुक्त होने के बाद क्षेत्र सहित लोगों में खुशी का माहौल रहा।
More Stories
मिर्जापुर21जुलाई25 *पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा का हल्ला बोल*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन*
मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *एफ०एस०डी०एo ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया*