अब्दुल जब्बार
अयोध्या03जनवरी24*पूर्व अध्यक्ष से अभद्रता मामले में अधिवक्ताओ का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी
भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रुदौली के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह से अभद्रता करने वाले थाना बाबा बाजार के दो सिपाहियों के स्थानांतरण की मांग पर कार्यवाही न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
रुदौली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के साथ थाना बाबा बाजार के दो सिपाहियों द्वारा अभद्रता किये जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा।अधिवक्ताओं ने सिपाहियों के स्थानान्तरण की मांग को लेकर प्रमुख सचिव गृह विभाग को सम्बोधित मांगपत्र तहसीलदार को सौपा।तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से प्रमुख सचिव को भेजा जा रहा है।धरने को अध्यक्ष हरिनारायण यादव, महामंत्री संतोष पांडे,पूर्व अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा,अफसर रज़ा रिज़वी,चौधरी अजीमुद्दीन,साहब शरण वर्मा,गयाशंकर कश्यप, विनोद कुमार लोधी,राम भोला तिवारी,अनिल कुमार मिश्र,रविन्द्र तिवारी,मो0 आमिर खान,कमरुद्दीन,वेद तिवारी,गोरखनाथ तिवारी,ओम प्रकाश,रियाज अंसारी आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन