May 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या02मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या02मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
पुलिस लाइन में साइबर थाने का हुआ उद्घाटन, एसएसपी राज करन नैय्यर ने किया उद्घाटन, साइबर थाने की पुरानी बिल्डिंग का कराया गया है जीर्णोद्धार,साइबर थाने को डिजिटली किया गया है और स्ट्रांग, साइबर थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद ने 3 महीने में साइबर ठगी से पीड़ितों के खाते में वापस कराये है करीब 37 लाख रुपये।
[02/05, 8:21 pm] +91 87380 48060: अयोध्या
*विद्युत कर्मियों का विशाल धरना प्रदर्शन जारी*

अयोध्या कलेक्ट्रेट के सामने जिले के संविदा विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी है जिसमें जिले भर के सभी विद्युत कर्मी अपनी मांगों को लेकर डीएम कार्यालय परिसर के बाहर धरना एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी मांग है कि उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाए एवं प्रत्येक सप्लाई स्टेशनों पर जिन भी विद्युत कर्मी को बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के ड्यूटी से हटा दिया गया है उन्हें उनकी ड्यूटी तुरंत बहाल की जाए यह धरना प्रदर्शन अभी कई दिनों तक चलेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती
[02/05, 8:22 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
एसएसपी के वाचक राघवेंद्र यादव समेत कई उप निरीक्षकों को गैर जनपद के लिए किए गए रिलीव। दो आरक्षी भी किए गए अयोध्या से रिलीव। एसएसपी राजकरण नैय्यर के निर्देश पर पूर्व में स्थानांतरित किए गए अधिकारी कर्मचारियों को किया गया अयोध्या से रिलीव। एसएसपी के वाचक राघवेंद्र यादव को सुल्तानपुर के लिए किया गया रिलीव। सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह और मुनिमन रंजन दुबे का अंबेडकर नगर हुआ स्थानांतरण। उमेश कुमार वर्मा अश्वनी प्रताप सिंह शंकर लाल और रमेश चंद्र यादव का बाराबंकी जनपद के लिए हुआ तबादला। इसी प्रकार सब इंस्पेक्टर मुकुल भारती रजत पांडे लाल बहादुर का हुआ है सुल्तानपुर जनपद में तबादला। सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश द्विवेदी का लखनऊ हुआ तबादला। महिला आरक्षी दीक्षा को बाराबंकी और सुनील कुमार को बाराबंकी के लिए किया गया स्थानांतरित।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.