अयोध्या02नवम्बर24*अखिल भारतीय पंचायती श्री राम जानकी माझी माझवार सेवा ट्रस्ट मंदिर में अन्न कूट का हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या। अखिल भारतीय पंचायती श्री राम जानकी माझी माझवार सेवा ट्रस्ट मंदिर में अन्न कूट के अवसर पर विराटभंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मंदिर में विशेष पूजन अर्चन और महा आरती का भी आयोजन हुआ।
इस ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व पार्षद वीर चंद माझी ने बताया कि अन्नकूट के अवसर पर मंदिर में आज भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया और विराट भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के हजारों भक्तों, श्रद्धालुओं ने मंदिर से जुड़े हुए लोगों ने आकर प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किया।
इस मौके पर अभिराम दास वार्ड के बीजेपी पार्षद सुल्तान अंसारी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह ट्रस्ट के महामंत्री ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष राहुल, कोषाध्यक्ष अनु रुद्ध प्रसाद, भाजपा नेता रामजस माझी, मुकेश मुकेश कुमार, रामप्रसाद माझी, ओमप्रकाश, जग लाल, मोनू, शिव पूजन मांझी, विनोद माझी, सतीश माझी पुजारी लल्लू लाल मिश्रा लक्ष्मी नारायण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….