December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या02नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[02/11, 9:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ: दिवाली तक यूपी में 24 घंटे बिजली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

दिवाली तक यूपी बिजली कटौती मुक्त

दिवाली तक 24 घंटे मिलेगी बिजली।
[02/11, 9:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ।

*हज कमेटी ऑफ इंडिया का एलान*

1 नवम्बर से शुरू हुई
हज 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

सम्पूर्ण हज प्रक्रिया 100 प्रतिशत डिजिटल/ऑनलाइन होगी।

अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 रखी गई है।

आवेदन, ऑनलाइन और आधुनिक सुविधाओं से युक्त “हज मोबाइल ऐप” के जरिये भी किये जा सकेंगे।

इस बार स्वदेशी सामान के साथ हज यात्री आवश्यक हज यात्रा पर जायेंगें।

21 की जगह 10 इम्बार्केशन पॉइंट्स तय किये गए हैं जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गौहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर शामिल हैं।
[02/11, 9:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या

संशोधन
सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़वा में नेशनल हाइवे के किनारे की बेशकीमती जमीन के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दो पक्षी के बीच महीनों से चल रहे विवाद और पांच बार पैमाइश के बाद राजस्व और पुलिस प्रशासन ने निर्माण कार्य रोकवा दिया।

ग्राम पंचायत गोड़वा में नेशनल हाइवे के किनारे पूर्व प्रधान आंनद तिवारी की बेशकीमती जमीन है। इस जमीन पर वह मकान का निर्माण कार्य करवाने लगे। तो आरोप है कि विपक्षी अनुज मिश्रा ने निर्माण स्थल को ग्राम पंचायत के खलिहान आदि की जमीन बताकर मामले की शिकायत एसडीएम सोहावल से लेकर डीएम तक किया। इसके बाद उक्त निर्माण स्थल की भूमि की राजस्व टीम ने पांच बार पैमाइश किया और अपनी आख्या रिपोर्ट में अधिकारियों को आंनद तिवारी की जमीन को उनके खाते की भूमि बताया। जिस पर वह निर्माण करवा रहा है। इसके बाद मंगलवार को आशीष तिवारी,आनंद तिवारी काआरोप हैं जब नव निर्मित भवन पर लिंटर डालने लगे। तो विपक्षियों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची राजस्व टीम और पुलिस ने बिना किसी सक्षम अधिकारी केलिखित आदेश के बगैरनिर्माण कार्य पर रोक लगवा दिया। जबकि मामले में एसडीएम सोहावल जयजीत कौरमिश्रा कहना है मेरे द्वारा निर्माण कार्य नहीं रुकवाया गया है
[02/11, 9:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *हिमाचल में कांग्रेस ने किया क्लीन-स्वीप*

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. वहां मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया. हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर भी चुनाव थे. उनपर भी कांग्रेस की जीत हुई. प्रतिभा सिंह 8,766 वोटों से जीती हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस सीट को 3.89 लाख वोटों से जीता था. बीजेपी सांसद राम स्वरूप के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.
[02/11, 9:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *ब्रेकिंग।*

 

 

*अयोध्या।*
*विधायक शोभा सिंह चौहान, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत, रालोद प्रदेश महासचिव सुड्डू मिश्रा का प्रयास रंग लाया।*

*सोखावां के 2 दर्जन से अधिक किसानों पर नलकूप विभाग द्वारा दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा वापस।*

*जांच के उपरांत निर्दोष पाए जाने पर हुआ वापस।*

*विगत दिनों नलकूप को चालू करने के लिए किसानों द्वारा नलकूप विभाग को किया था गया था पत्र व्यवहार।*

*विभाग ने नलकूप ना चालू कर ग्राम पंचायत के किसानों पर लिख दिया था नाली अतिक्रमण का फर्जी मुकदमा।*
[02/11, 9:34 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *प्रेस विज्ञाप्ति*
*दिनांक-02.11.2021 को समय 14.00 बजे से दिनांक-04.11.2021 तक दीपोत्सव कार्यक्रम जनपद अयोध्या धाम में निम्न स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।*

1.जनपद गोण्डा के लकडमण्डी चौराहे से सभी प्रकार के वाहनों का अयोध्या धाम मे प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
2.दुर्गागंज माझा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
3.श्रीराम अस्पताल तिराहा अयोध्या से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का अयोध्या मे प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
4.रामघाट चौराहा अयोध्या से दीनबंधु ऑंख अस्पताल एवं हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
5.पोस्ट आफिस तिराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
6.परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
7.दन्तधावन कुण्ड तिराहा से नयाघाट घाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
8.जैन मंदिर से दन्तधावन कुण्ड तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
9.तपसी छावनी तिराहा से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
10.तुलसी स्मारक सदन चौराहा से कोतवाली अयोध्या एवं हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगा।
11.दीनबन्धु से छोटी छावनी व जानकी महल मोड़ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
12.हनुमानगुफा मोड़ से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
13.उदया चौराहा (गुप्ता होटल) से अयोध्या नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
14.गोण्डा एवं कटरा जाने वाले सभी प्रकार के वाहन हाई-वे बस्ती का प्रयोग करेगें।

*नोट-* सभी पूज्य सन्तगण अयोध्या से अनुरोध है कि आपके पारिवारिकजन व श्रद्धालुगण एवं बाहरी व्यक्ति अयोध्या धाम में दर्शन पूजन हेतु आ रहे है, तो आप भी जरिये मोबाईल फोन से अवगत करा दे कि सभी लोग गुप्ता होटल मार्ग से गैस गोदाम मार्ग एवं परिक्रमा मार्ग से रामघाट चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेगें।

*उ0नि0 यातायात (94544 02649)*
*जनपद अयोध्या*
[02/11, 9:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: विधायक का प्रयास रंग लाया, 2 दर्जन से अधिक किसानों पर नलकूप विभाग द्वारा दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा हुआ वापस।

अयोध्या। विधायक शोभा सिंह चौहान, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत, रालोद प्रदेश महासचिव सुड्डू मिश्रा का प्रयास रंग लाया। सोखावां के 2 दर्जन से अधिक किसानों पर नलकूप विभाग द्वारा दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा वापस। जांच के उपरांत निर्दोष पाए जाने पर हुआ वापस। विगत दिनों नलकूप को चालू करने के लिए किसानों द्वारा नलकूप विभाग को किया था गया था पत्र व्यवहार। विभाग ने नलकूप ना चालू कर ग्राम पंचायत के किसानों पर लिख दिया था नाली अतिक्रमण का फर्जी मुकदमा।
[02/11, 9:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या।
*दीपोत्सव के असल आर्किटेक्ट, अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, पर्यटन विशेषज्ञ आचार्य मनोज दीक्षित ने पांचवें दीपोत्सव में आज पहुंचकर वालंटियर्स की हौसला अफजाई किया और सफलता के टिप्स दिए।* ?
[02/11, 9:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya:

 

*यातायात कार्यालय जनपद अयोध्या*

*दीपोत्सव कार्यक्रम में आने वाले वी0वी0आई0पी0/वी0आई0पी0/श्रद्धालुगण के आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था*

*1.वी0वी0आई0पी0 पार्किंग-* रामकथा पार्क के बगल बिजली घर मैंदान
*2.वी0आई0पी0 पार्किंग-* अ.(रामकथा पार्क मोड़ से शौचालय तक इन्टरलाकिंग पर)
ब.(रामकथा संग्रहालय कट से हनुमानगुफा तक इन्टरलाकिंग पर)
*3.सामान्य पार्किंग-*

अ. रामसेवक पुरम (भारी वाहन हेतु )
ब. सत्सदेव पुरम पार्किग (भारी वाहन हेतु )
स. हनुमानगुफा से रेलवे ओवर बृज इन्टरलाकिंग पर (चार पहिया वाहन)
द. साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे खाली मैदान (भारी वाहन हेतु )
य. साकेत पेट्रोल पम्प से डाटपुल़ के किनारे सर्विस लेन पर दोनो तरफ (दो पहिया वाहन)
र. साकेत पेेट्रोल पम्प व ओवरवृज के मध्य इन्टरलाकिंग पर (दो पहिया वाहन)
व. साकेत पेट्रोल पम्प ओवरवृज पुल के आगे बन्धा से बैकुण्ठधाम तक पार्किग(भारी वाहन हेतु )
ल. हासिम अंसारी आवस के सामने से रेलवे स्टेशन अयोध्या तक पार्किग (चार पहिया हल्के वाहन)

*नोट-* वी0वी0आई0पी0/वी0आई0पी0 वाहन के अलावा समस्त प्रकार के वाहन पार्किंग नम्बर
तीन में पार्क होगे।

*उ0नि0 यातायात (94544 02649)*
*जनपद अयोध्या*

 

02/11, 9:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya:

 

*यातायात पुलिस जनपद अयोध्या*
*दिनांक-02.11.2021 को समय 14.00 बजे से दिनांक-04.11.2021 तक अयोध्या धाम में निम्न स्थानों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन*
*दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सरकारी कार्य में डियूटी पर तैनात आने जाने वाले गाड़ियों, अधिकारियों की छूट रहेगी।*
यहा से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा- गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ
यहा से जाए- गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी, गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोवरा चौराहे से बाईपास
यहा से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा- विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ
यहा से जाए- आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से बाईपास
यहा से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा- साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ
यहा से जाए- बाईपास से अपने गन्तव्य को जाए
यहा से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा- लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ
यहा से जाए- लकड़मंडी चौराहा से बाईपास की तरफ
यहा से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा- बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ
यहा से जाए- बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए वहॉ के निवासी
*दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान श्रीराम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेन्स का इन इकों में मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।*
यहा से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा- साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ
यहा से जाए- साकेत पेट्रोल पम्प से महोवरा बाईपास से वाया महोवरा चौराहा, कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
यहा से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा- पोस्ट आफिस चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ
यहा से जाए- पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फी भवन, कटरा चौकी, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
1.सहादतगंज की तरफ आने वाले एम्बुलेन्स करियप्पा मार्ग़ होते हुए वाया कैण्ट थाना, नियावा चौराहा, गुदड़ी चौराहा, बेनीगंज, गुप्ता होटल, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
2.महोवरा बाईपास से वाया महोवरा चौराहा, कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
*एम्बुलेन्स को पास कराने हेतु निम्न कर्म0 की डियूटी लगायी गयी है।*
1.साकेत से आ0टी0पी0-विनोद कुमार मो0नं0 9125476104 को नियुक्त किया जाता है।
2.पोस्ट आफिस से आ0टी0पी0-रामअवतार मो0नं0 9305967084 को नियुक्त किया जाता है।
3.गुप्ता होटल से आ0टी0पी0-अंगद मौर्या मो0नं0 8853024740 को नियुक्त किया जाता है।
4.महोवरा से आ0टी0पी0-हरेन्द्र कुशवाहा मो0नं0 9984489532 को नियुक्त किया जाता है।
*नोट-* एम्बुलेन्स को पास कराने हेतु लगे कर्म0 वीवीआईपी मार्ग के डायवर्जन प्वाइंट से 100 मीटर दूरी पर रहेगें।

*उ0नि0 यातायात (94544 02649)*
*जनपद अयोध्या*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.