*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*
*अयोध्या02जून25रुदौली में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही,कई प्राइवेट हास्पिटल सीज*
*मचा हड़कंप*
भेलसर(अयोध्या)मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या ने अपंजीकृत नर्सिंग होम पर कड़ी कार्यवाही की है।मानक विहीन आधा दर्जन अपंजीकृत नर्सिंग होम को सील किया गया है।
निजी अस्पतालों में आये दिन जनता व जनप्रतिनिधियों के द्वारा मिल रही शिकायतों के बाद रविवार को सीएमओ सुशील कुमार बनियान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पतालों को सील कर संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। इस कार्रवाई के बाद निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।कुछ निजी अस्पताल संचालक अस्पताल बंद कर गयाब हो गए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने भेलसर-रुदौली मार्ग पर सर्व प्रथम सीएचसी रुदौली के बगल स्थित अली हॉस्पिटल पहुंचे जहां हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर फार्मासिस्ट सहित स्वास्थ्य कर्मी नदारत मिले वहीं एएनएएम रजनी सिंह मरीजों को देखते हुए मिली।जिसके बाद सीएमओ खैरनपुर स्थिति रियांश हॉस्पिटल पहुचें जहाँ अस्पताल में डेढ़ किलो ग्राम का गंभीर हालत में भर्ती नवजात शिशु मिला जिसे जिला अस्पताल शिप्ट कराया गया। जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम भेलसर में स्थिति जनता हॉस्पिटल पहुचीं जहाँ डॉक्टर के साथ अन्य स्टाफ नदारद मिला।जिसके बाद सीएमओ भेलसर स्थिति एडवांस सिटी हॉस्पिटल पहुचें जहाँ अस्पताल में बीएमएएस डॉक्टर राम मनोरथ विश्वकर्मा सर्जरी के मरीज का इलाज करते हुए मिले।वही टिकैतनगर सीएचसी में तैनात वाईपी मौर्य सीएमओ को देख हॉस्पिटल से भाग निकले।जिसके बाद सीएमओ अपनी टीम के साथ भेलसर स्थिति मिलेनियम हॉस्पिटल में बीएचएमएस डॉक्टर आर एच अंसारी मिले ओटी में इस्तेमाल होने वाला सक्सेनिल कोलीन इंजेक्शन डेट एक्सपायरी पाया गया।यशोदा हॉस्पिटल सहित कई हॉस्पिटलों में स्थित मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट, डॉक्टर,ओटी टेक्नीशियन,एनेस्थीसिया डॉक्टर,स्टाफ नर्स,बीएचटी सीट नदारद मिली।सीएमओ के निरीक्षण के दौरान मिलेनियम अस्पताल के प्रांगण में अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट कचरे को खुले आसमान के नीचे जलता हुआ पाया गया। जिससे निकलने वाले धुएं से अस्पताल में भर्ती मरीजों को सांस लेना भी दुश्वार हो रहा था। कई खामियां और अनियमितताएं भी उजागर हुईं।कई अस्पताल अपने आवश्यक दस्तावेजों को समय पर प्रस्तुत नहीं कर सके। जिनके आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्पतालों की ओटी और मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया। अस्पतालों में मात्र अली हॉस्पिटल ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। अन्य सभी हॉस्पिटल अवैध रूप से चलते पाए गए। जिसके बाद सीएमओ के निर्देश पर अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। सीएमओ डॉ सुशील कुमार बनियान ने स्पष्ट किया कि संचालित सभी निजी अस्पतालों के लिए रजिस्ट्रेशन का समय-समय पर नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। यह कार्रवाई मरीजों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी इस तरह की नियमित जांच जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी अस्पताल को बख्शा नहीं जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएमओ सहित डॉ राजेश चौधरी,डॉ राममणि शुक्ला,डॉ संदीप शुक्ला,डॉ वेदप्रकाश त्रिपाठी डिप्टी सीएमओ और डीईआईसी मैनेजर हम्माद, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, डीपीसीएम अमित कुमार, बीएआरओ प्रवीण त्रिपाठी, एनएफएस मनोज त्रिपाठी सहित रुदौली कोतवाल संजय मौर्य पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
सीएमओ के निरीक्षण के दौरान मिलेनियम अस्पताल के प्रांगण में
अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट कचरे को खुले में ही खुले आसमान के नीचे जलता हुआ पाया गया। जिससे निकलने वाले धुएं से अस्पताल में भर्ती मरीजों को सांस लेना भी दुश्वार हो रहा था। सीएमओ ने इस पर सख्त कार्यवाई किए जाने की बात कही है।
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली