*अयोध्या02जून25प्रगतिशील किसान मोहन सिंह की खेती कार्य देखकर प्रभावित हुए अधिकारी*
ड्योढी अयोध्या।
सोहावल क्षेत्र अंतर्गत बभनियावा गांव निवासी प्रगतिशील किसान मोहन सिंह की उन्नतिशील मक्का उर्द मूंग आदि की खेती कार्य का जायजा शासन से आई कृषि विभाग की टीम ने लिया । इस अवसर पर कृषि विभाग की टीम ने प्रगतिशील किसान मोहन सिंह के खेतों में जाकर कृषि कार्य का जायजा लिया और प्रगति शील किसान मोहन सिंह की काफी सराहना किया।
ज्ञात हो कि प्रगतिशील किसान मोहन सिंह फैजाबाद अयोध्या अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्ना सिंह के भाई है और बहुत ही उन्नतिशील प्रजाति की मक्का समेत अन्य फसलों की खेती के लिए इलाके के अन्य किसानों में बहुत लोकप्रिय किसानों में चर्चित चेहरे माने जाते है ।
मोहन सिंह और अधिवक्ता मुन्ना सिंह और पूर्व पूर्व प्रधान ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा समय समय पर गौशालाओं में भी जानवरों को खिलाने के लिए चारे का भी प्रबंध अधिकारियों के कुशल दिशा निर्देश पर करते रहते है इसी लिए कृषि विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चहेते किसानों में माने जाते है । प्रगतिशील किसान मोहन सिंह के एक भाई राम सिंह पूर्व विधायक आनंदसेन यादव के इंटर कालेज में काफी समय से शिक्षक का कार्य बखूबी तरीके से निभाते आ रहे है। वे भी माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी है जिनकी गिनती भी बहुत ईमानदार और मेहनती शिक्षकों में होती है ।
प्रगति शील किसान मोहन सिंह के खेती कार्य का जायजा आज डॉ पी के कनौजिया उप कृषि निदेशक अयोध्या, डॉक्टर ए के सिंह विभाग अध्यक्ष गन्ना अनुसंधान संस्थान केंद्र लखनऊ,डॉक्टर रामगोपाल वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय केंद्र अयोध्या, दिलीप श्रीवास्तव गन्ना विकास विभाग, रंजीत त्रिपाठी ADO एग्रीकल्चर सोहावल,पवन मौर्य इंचार्ज बीज गोदाम रौनाही तथा अन्य स्टाफ के साथ मक्का, उर्द, मूंग, की खेती देखने आए तथा सराहना की और प्रोत्साहन दिया ।
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली