अब्दुल जब्बार
अयोध्या02जून24*सभाषद आशीष की मांग पर चेयरमैन ने की 2 स्थानों पर जल प्याऊ की व्यवस्था
भेलसर(अयोध्या)सभाषद आशीष की मांग पर चेयरमैन ने नगर पालिका परिषद रुदौली क्षेत्र में दो स्थानों पर जल प्याऊ लगाया। बढ़ते तापमान को देखते हुए श्री हनुमान किला वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से पूरे नगर में प्रमुख स्थानों पर जल प्याऊ की व्यवस्था करवाएं जाने की मांग की थी जिसमें कटरा तिराहा व नवाब बाजार पर प्याऊ लगाने की व्यवस्था की गई।सभासद ने बताया कि आगे अन्य स्थानों पर बढ़ाया जाएगा।बताया कि दोनो वाटर मशीन भी ठीक हो रही है जल्द ही उससे आम जन को राहत मिलेगा सभासद कुलदीप,रामराज लोधी,मुमताज,उमा शंकर,गुफरान ने सभी टैक्सी स्टैंड पर जल्द प्याऊ की व्यवस्था करवाने की मांग की। जिससे इस भीषण गर्मी में आमजन को राहत मिल सके।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।