July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या02जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या02जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें

[02/06, 8:45 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या

जेसीबी ने बिजली के पोल में मारी टक्कर, 11000 बोर्ड के पोल में मारी टक्कर, 3000 घरों की बिजली आपूर्ति हुई ठप, कैंट क्षेत्र के ककरही बाजार तिराहे पर जल निगम के द्वारा कई दिनों से चल रहा सीवर लाइन का काम, सीवर लाइन के कार्य में प्रयोग की जा रही जेसीबी ने रोड पर लगे विद्युत पोल में मारी टक्कर, पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति हुई ठप,3 बजे भोर से नियावां विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में विद्युत सप्लाई है बन्द,गर्मी से लोगों का है बुरा हाल,विद्युत उपकेंद्र के जेई दयाशंकर का कहना ,विद्युत खंभे को डैमेज करने वाले जेसीबी चालक के ऊपर होगी कार्रवाई, टूटे हुए बिजली के पोल को जा रहा बदला, जल्द मिलेगी क्षेत्र के लोगों को विद्युत सप्लाई,
[02/06, 9:00 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

श्री राम जन्मभूमि में फर्जी आरती पास बनाने वाले दो गाइडों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR होटल मालिक से भी की गई पूछताछ 1500 रुपए प्रति व्यक्ति लेकर यात्रियों का बनाया था फर्जी आरती पास फैजाबाद के नामी होटल रेडिएशन में रुके थे यात्री अजय कुमार मौर्या तथा नरेंद्र कुमार पांडे गाइड के खिलाफ दर्ज हुआ 420 468 471 के तहत FIR
[02/06, 4:21 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
रामनगरी में श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वाटर स्कूटी संचालक, सरयू में श्रद्धालु को वाटर स्कूटी पर बैठा कर स्टंट करना पड़ा भारी,श्रद्धालु की जान पर बनी, स्टंट करते समय सरयू में खड़े कूज से टकराई वाटर स्कूटी, दिल्ली निवासी श्रद्धालु गिरे सरयू में, जल पुलिस की सक्रियता से बची जान, दिल्ली निवासी विष्णु गोयल के साथ हुआ हादसा, सरयू में तेज रफ्तार से पानी में स्टंट करते हैं वाटर स्कूटी चालक, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू घाट का मामला।
[02/06, 4:21 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा ने प्रेसवार्ता कर एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, कहा एग्जिट पोल में गलत आंकड़े पेश किए गए, यह एग्जिट पोल जनता का नहीं है यह एग्जिट पोल सरकारी है और यह एग्जिट पोल बीजेपी दफ्तर में बनाया गया है, जनता का एग्जिट पोल 295 प्लस सीट है, यह एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहा है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी,

कांग्रेस महासचिव ने दी चेतावनी, काउंटिंग के दौरान एक हाथ में डंडा एक हाथ में झंडा लेकर मतगणना स्थल पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे, किसी भी प्रकार की अगर काउंटिंग में बेईमानी हुई तो लड़ेंगे भिड़ेंगे जेल जाएंगे लाठी खाएंगे लाठी मारने का भी काम करेंगे, हमारे देश पर खतरा पैदा हुआ लोकतंत्र में खतरा पैदा हुआ तो उसके लिए इंडिया गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे।
[02/06, 4:28 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: मथुरा पुलिस ने मार गिराया 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश, लिफ्ट देकर लूटी थी बुजुर्ग महिला की आबरू, आगरा आइजी दीपक राय ने बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था,बदमाश उत्तम उर्फ मनोज 15 मई को जेल से एक महीने की पैरोल पर बाहर आया था।
[02/06, 4:28 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *यूपी सरकार का बड़ा ऐलान*

*लू से मरने वाले परिवार को चार लाख और चुनाव ड्यूटी में मौत पर 15 लाख की सहायता राशि देगी योगी सरकार*

उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश में लू से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, लेकिन इसके लिए मृतक व्यक्ति का पीएम कराना जरूरी है। ताकि ये कन्फर्म हो सके कि उसकी मौत लू लगने के कारण हुई है। लू से किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी सूचना तहसीलदार, एसडीएम को देना जरूरी होगी। इसी के साथ मृतक का पोस्ट मार्टम भी कराना होगा। क्योंकि राजस्व विभाग द्वारा पीएम की रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी। उसी के आधार पर संबंधित को मुआवजा दिया जाएगा। बतादें कि जिस प्रकार आगजनी या डूबने से मौत होने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए डीएम अधिकृत है। उसी प्रकार लू लगने से भी किसी की मौत होने पर डीएम मुआवजा राशि का भुगतान कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए विधिवत प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर किसी व्यक्ति की चुनाव में ड्यूटी लगी है और उसकी मौत लू लगने के कारण होती है तो पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपए की राशि मिलेगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने जिले में लोगों को लू से बचाने की पूरी व्यवस्था करें। इसके लिए बिजली कटौती नहीं हो, पेयजल की व्यवस्था भरपूर होे, पशुओं के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं हों। ताकि लू से होने वाली मौतों को रोका जा सके। इसके लिए प्याऊ लगावाने, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था कराने, गांवों में हैंडपंप चालू करवाने आदि के निर्देश भी दिए गए हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.