[02/01, 6:58 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
कल राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित होगा रोजगार मेला। मेले का शुभारंभ करेंगे अयोध्या सांसद लल्लू सिंह।15 से 20 बड़ी कंपनियां करेंगी मेले प्रतिभाग। 500 से ज्यादा बच्चे रोजगार मेले में लेगे भाग।जनवरी माह में जनपद के 11 विकासखंडो पर रोजगार मेला होगा आयोजित। राजकीय आईटीआई व सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के हर विकासखंडो में रोजगार मेले का होगा आयोजन।आईटीआई के प्रधानाचार्य मयंक मणि शुक्ला ने दी जानकारी।
[02/01, 7:15 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: दिल्ली।
राम मंदिर को लेकर चल रही बैठक ख़त्म , श्रीराम के शरण में फिर बीजेपी
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक को संबोधित किया,
BJP मुख्यालय में चल रही बैठक खत्म हुई,
राम मंदिर में बिना भेदभाव दर्शन करेंगे लोग- नड्डा,
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अभियान चलाएगी BJP,
बीजेपी देश में बूथ लेवल पर अभियान चलाएगी ,
25 जनवरी से 25 मार्च तक चलेगा BJP का अभियान
25 जनवरी से अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन चलेगी
BJP कार्यकर्ता दर्शन कराने में लोगों की मदद करेंगे,
दर्शन करने के लिए जाने वालों का स्वागत करेगी BJP
राम मंदिर दर्शन के लिए लोगों को प्रेरित करेगी BJP
लोकसभा, विधानसभा स्तर पर संयोजक नियुक्त किए गए , तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार का नारा. हिंदू और राम मंदिर फिर बनेगा बड़ा एजेंडा भाजपा के लिए। राम मंदिर के सहारे जनता को अपने पक्ष में करेगी बीजेपी, चुनावी मिशन 2024 को बनाएगी सफल।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।