अब्दुल जब्बार
अयोध्या02अप्रैल24*अवैध तमंचा कारतूस के साथ शातिर गोकस अपराधी गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर गोकस अपराधी को हसीब के भट्ठा के पीछे खड़ंजा हलीम नगर से अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
रुदौली कोतवाली की शुजागंज पुलिस चौकी की पुलिस टीम संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी।तभी चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव चौकी प्रभारी सुजागंज,कां0 धर्मेंद्र यादव,अभिषेक कुमार के साथ पहुंचकर हसीब के भट्टे के पीछे खड़ंजा के पास हलीम नगर से एक शातिर गोकस अपराधी शमशाद पुत्र सतीम निवासी महावत डेरा हलीम नगर को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किये अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक