August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे.

अयोध्या02अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे.

 

अयोध्या02अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे.

अयोध्या में पकड़ा गया नकली नोटों का सौदागर,हनुमानगढ़ी के सामने दुकानदारों से नोट चलाने के चक्कर में खुली पोल। सावन माह में जालसाजों ने अयोध्या में पसारे पैर। अयोध्या पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर नकली नोट को बाजार में असली बताकर चलाने वाले बिहार के एक युवक को किया गिरफ्तार। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में नकली नोटों के सप्लायर के तार पड़ोसी देश नेपाल से जुड़े होने के मिले पुख्ता सबूत। थाना राम जन्मभूमि पुलिस में मुकदमा दर्ज कर युवक राजा बाबू को लिया हिरासत में। थाना सेमरा बाजार बेतिया बिहार का रहने वाला है राजा बाबू। पुलिस ने युवक के पास से 500- 500 के 10 जाली नोट किया बरामद। पूछताछ में युवक के बताया पिता नेपाल से भारत लाते थे नकली नोट। हनुमानगढ़ी क्षेत्र नजरबाग में अर्जुन कॉस्मेटिक की दुकान पर चाबी का छल्ला खरीदने के बदले नकली नोट देने पर खुली पोल।
[8/2, 8:36 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*विधायक रामचंद्र यादव ने एसडीएम के साथ सरयू का जलस्तर बढ़ते ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण*

*कैथी मांझा गांवों कें बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर जाना हाल*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली के तराई इलाकों का जलस्तर बढ़ते ही बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र का विधायक रामचंद्र यादव ने उस पार नाव से जाकर निरीक्षण किया और संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक ने एसडीएम कें साथ कैथी मांझा बाढ़ सें ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि किसानों की मेहनत को बाढ़ में जाया न होने पाए। बरसात से पहले राहत बचाव कार्य पूर्ण हो ग्रामीणों की समस्याएं सुन निस्तारण के साथ ही स्वास्थ्य, बिजली व राशन व्यवस्ता दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सहायता जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएगा साथ ही विधायक ने कहा कि संकट की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके, इसकी पहल शुरू कर दी गई है।उन्होंने पीड़ितों से कहा कि उनकी समस्या के निदान के लिए वह 24 घंटे तैयार हैं और किसी को कोई बात कहनी हो तो वो‌ संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या का निदान कराया जाएगा।उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि बाढ़ राहत का पैसा सभी को मिले एवं फसल क्षति, पशुओं की मृत्यु से हुई क्षति का मुआवजा भी दिया जाएगा सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सराय नासिर, चक्का,अब्बूपुर, सल्लाहपुर, कैथी व महंगू,सराय नासिर, पास्ता माफी, माहगू का पुरवा सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराता रहता है। जिनको लेकर विधायक रामचंद्र यादव लगातार संपर्क में रहकर निरीक्षण करते रहते हैं।इसके लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। कैथी मांझा गांव के लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना में नाम शामिल होने के दिशा निर्देश दिए हैं। विधायक ने घर-घर जाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल पूछते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द आवास उपलब्ध करायें। किसी प्रकार से इन लोगों को कोई समस्याएं न होने पाएं।उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि हम लोग लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ध्यान रखे हुए हैं और राजस्व टीम भी लगा दी आने जाने के लिए तीन नाव उपलब्ध कराई गई है।आज विधायक के साथ कैथी मांझा गांवों का निरीक्षण किया गया है जो कमियां है उसे जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।इस मौके पर उपस्थित लेखापाल नकक्षेद भारती,शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव, कांस्टेबल अभिषेक कुमार,श्री दत्त,शिवकुमार,राजाराम,ननके,सुरजदीन,रामपाल,संतोष कुमार,राम बहादुर,सहित आदि लोग मौजूद रहे।
[8/2, 8:37 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*ऑटा चक्की की दुकान से दिनदहाड़े 11 हजार रुपये चोरी*

*CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के दलसराय चौराहा स्थित ऑटा चक्की की दुकान से एक अज्ञात चोर दिनदहाड़े ग्यारह हजार रुपये लेकर फरार हो गया। यह वारदात गुरुवार को उस समय हुई जब दुकानदार मोहम्मद ताहिर अपनी दुकान पर मौजूद एक ग्राहक से बातचीत में मशगूल थे।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद ताहिर की ऑटा चक्की रौजागांव अलियाबाद संपर्क मार्ग पर स्थित है। उन्होंने अपनी दुकान में रखे 11 हजार रुपये को एक शर्ट की जेब में डालकर दीवार पर लगी लोहे की खूंटी पर टांग दिया था। बातचीत के दौरान एक अज्ञात युवक दुकान में दाखिल हुआ और मौका पाकर शर्ट से नगदी निकालकर चुपचाप फरार हो गया।घटना का पता चलने पर दुकानदार ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोर की पहचान की जा सके।
दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना से क्षेत्रीय दुकानदारों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। मोहम्मद ताहिर ने बताया कि वह पहली बार ऐसी वारदात का शिकार हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द चोर को पकड़ लेगी।
[8/2, 8:37 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*

*रुदौली रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज पर जमा हो रहा बारिश का पानी*

*पुल की संरक्षा पर खतरा*

*स्थानीय लोगों ने उठाई आवाज*

*निकासी होल बंद होने से पुल पर जलभराव, बड़ी दुर्घटना की आशंका*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली रेलवे क्रॉसिंग पर बना ओवरब्रिज हजारों लोगों के आवागमन का प्रमुख माध्यम है, लेकिन बरसात के मौसम में पुल पर जलभराव की गंभीर समस्या सामने पैदा हो गई है। पुल निर्माण के दौरान वर्षा जल निकासी के लिए बनाए गए होल अवरुद्ध हो चुके हैं या उनकी समय पर सफाई नहीं हो पा रही है, जिससे पानी पुल की सतह पर जमा होकर उसके ढांचे को नुकसान पहुंचा रहा है पुल पर पानी जमा रहने से न केवल पुल की मजबूती कमजोर पड़ सकती है, बल्कि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। साथ ही बारिश के दौरान जलभराव से राहगीरों और भारी वाहनों के आवागमन में भी परेशानियां बढ़ रही हैं स्थानीय लोगो का कहना है की ओवरब्रिज पर बने वर्षा जल निकासी होलों की तत्काल सफाई कराई जाए, कहीं व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो तो उसकी मरम्मत की जाए तथा भविष्य में नियमित अंतराल पर पुल की सफाई और निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि ऐसी समस्या दोबारा न हो यदि समय रहते जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो पुल की संरचना को दीर्घकालिक नुकसान हो सकता है।क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कदम उठाए जाएं ताकि ओवरब्रिज सुरक्षित और आवागमन सुचारु रह सके।
[8/2, 8:46 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या – फर्जी क्लीनिक पर सीएमओ की बड़ी कार्रवाई

👉 भक्तनगर चौराहे पर राजेंद्र पाल की अवैध क्लीनिक सील करने का आदेश

अयोध्या जिले के रीछ घाट रोड स्थित भक्तनगर चौराहे पर चल रही राजेंद्र पाल की फर्जी क्लीनिक पर आज शुक्रवार को सीएमओ अयोध्या डॉ. राजेश चौधरी ने बड़ी कार्रवाई की।

डॉ. चौधरी को शिकायत मिली थी कि सरैया सुलतानपुर निवासी राजेंद्र पाल अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा है और बिना किसी डिग्री व लाइसेंस के लोगों का इलाज कर रहा है।

जांच के दौरान जब डॉ. चौधरी ने क्लीनिक के दस्तावेज़ मांगे तो राजेंद्र पाल कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

सीएमओ ने मौके से ही क्लीनिक बंद करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसी गतिविधि पाई गई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. राजेश चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अवैध चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है और जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
[8/2, 8:46 AM] +91 94155 29848: *आवश्यक सूचना*
अयोध्या
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना…

आप सभी से अनुरोध है कि कोई ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों या उनके माता या पिता किसी एक कि मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हो गई है और बच्चों कि उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसे परिवारों के दो बच्चों को प्रत्येक को 4000/= प्रतिमाह मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत मिलेगा । ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलाये ।
फार्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कराये
और नेक काम मे हिस्सा लें..

*सभी लोगो से अनुरोध है कि यह फार्म कम से कम 10 -10 लोगो को भेजिये, सबको जानकारी देकर किसी बच्चे को लाभ दिलाया जा सके*

Documents –

1. बच्चा एवं मां का Joint खाता
2. राशन कार्ड
3. आधार कार्ड (मां एवं बच्चा का)
4. स्कूल Id Card/ Principal से लिखा कर
5. Fathers Death Certificate
6. Income Certificate
*नोट -* ब्लाक मे *तहसील* में और जिले मे कलेक्टर ऑफीस मे फॉर्म मिलता हैं।
*इसकी सूचना विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को दे।*