May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या01दिसम्बर*विधायक व एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन*

अयोध्या01दिसम्बर*विधायक व एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

अयोध्या01दिसम्बर*विधायक व एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन*

भेलसर(अयोध्या)थाना मवई क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम पर नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन मंगलवार को विधायक रामचंद्र यादव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया।अंत में मां गोमती की आरती उतारी गई।
उद्घाटन समारोह में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए यह कामाख्या धाम की नवनिर्मित पुलिस चौकी मुफीद साबित होगी।चूंकि यह अमेठी जिले की सीमा है जहां अब तक पुलिस सुरक्षा का साधन नहीं था।अब चौकी बनने से पुलिस की बिजविलटी बढ़ेगी। इससे अपराध कम होगा ही है साथ ही आमजन को दूरी से भी निजात मिलेगी।विधायक बोले कामाख्या धाम को सुसज्जित व विकसित करने का कार्य निरंतर चल रहा है।रोजाना शाम को आरती भी होती है जो धाम की शोभा बढ़ाती है।विधायक ने इस पुलिस चौकी की स्थापना के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व निवर्तमान थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव का आभार जताया।विधायक यादव के इस मांग पर की यहां चौकी की पुलिस के लिए सरकारी जीप की व्यवस्था जरूरी है।इस पर एसएसपी ने मुहर लगाई।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि विधायक का प्रयास निश्चिंत ही रंग लाया।यहां भव्यता व दिव्यता से सुकून का आभास होता है।जब तीरे गोमती बहती हो तो धाम की सुंदरता और बढ़ जाती है।लोगों की पुलिस से अपेक्षाएं ज्यादा होती हैं।क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।पीड़ित को सटीक व त्वरित न्याय दिला सके।इस चुनौती का जनसहयोग महत्वपूर्ण होता है।हर क्षेत्र में पुलिस की भूमिका अहम होती है।हर वह पुलिसकर्मी सफल है जो जनता का सहयोग लेता रहता है।निष्पक्ष,निर्विवाद व ईमानदारी से हम सब पुलिस के लोग काम करेंगे तभी लोग जुड़ेंगे। पक्षपात करने पर पुलिस का अस्तित्व खत्म हो जाता है।उन्होंने कहा कि सर्द शुरू हो गई है।पूर्व में गठित ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय कर दिया जाए।घूमंतुओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए रात में भ्रमणशील रहें।संदिग्धों को देखते ही पूछताछ करें।बिना वजह कोई किसी गांव में न‌ घुसने पाए।इस मौके एसडीएम स्वपनिल यादव,एएसपी पलाश बंसल,एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर,सीओ सुरेंद्र तिवारी,निवर्तमान मवई थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव,थानाध्यक्ष नीरज सिंह,शिव कुमार पाठक,तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,एसएसआई रामचेत यादव,चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव,उपनिरीक्षक सुजीत मौर्य,अजय शुक्ला,शम्भू सिंह,राकेश तिवारी,शीतला प्रसाद शुकल,पूर्व प्रधान शेर बहादुर,अनिल वर्मा,आदि मौजूद रहे।

About The Author