अयोध्या01जून25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…
*रतन कुमार शर्मा बने थानाध्यक्ष इनायत नगर*
अयोध्या।थाना इनायत नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय हटायें गए,भेजे गए अपराध शाखा,प्रभारी एंटी थेफट सेल रहे रतन कुमार शर्मा बने थानाध्यक्ष इनायत नगर।एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने एक निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल।
[6/1, 7:37 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
पूरा बाजार चौकी प्रभारी शिव सागर चौधरी निलंबित
अयोध्या। विवेचनाओं मे लापरवाही व दायित्वों का सही से निर्वहन न करने के मामलें में थाना महाराज गंज के पूरा बाजार चौकी प्रभारी शिवसागर चौधरी निलम्बित। अयोध्या एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने की बड़ी कार्रवाई।
[6/1, 8:40 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोसायटी ने विद्यालय में आयोजित की दौड़ प्रतियोगिता*
*जिला मध्य निषेध अधिकारी संजना सिंह ने बच्चों को नशा न करने की दिलाई शपथ*
*नशा एक सामाजिक बुराई है इसका देश से खात्मा होना बेहद जरूरी है……….थानाध्यक्ष पटरंगा*
भेलसर(अयोध्या)शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी एव्ं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाहलाल मवई में बालक एंव बालिका वर्ग मे दौड प्रतियोगीता का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी पटरंगा शाशिकान्त यादव रहे।
मुख्य अतिथि थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के द्वारा समाज,प्रांत, देश व स्कूल स्कूल जाकर बच्चो को जागरूक कर छात्रो का भविष्य बचाने का कार्य लगातार कर रही हैं।उन्होंने कहा कि मै इस संस्था कई कार्यक्रम मे शामिल भी हुआ हूं। सोसायटी के चेयरमैन रमेश कुमार यादव व उनकी पूरी टीम को मैं धन्यवाद देता हूं।उन्होंने कहा कि नशा एक समाजिक बुराई है इसको देश से खातमा होना बेहद जरूरी है अब समय आ गया है कि बच्चे लोग अपने दादी,भाई,दादा,बाबा व पापा को भी तम्बाकू से भी मुक्त कराएं हमे अपने समाज के उन लोगो से सावधान रहना होगा जो बच्चो से गलत व्यवहार करते है उनसे बचने के उपाय भी बताया। थाना प्रभारी ने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ साथ बच्चों को कैसे परवरिश व संरक्षण दे उसके बारे मे विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने मौजूद लोगो को साईबर क्राईम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रतियोगिता में चयनित बच्चो को स्मृति चिन्ह, देकर सम्मानित किया।जिसमें बालक वर्ग मे दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिषेक रावत कक्षा 8, द्वितीय आर्यन वर्मा 6,, तृतीय संजय विश्वकर्मा 7,चतुर्थ अर्पित वर्मा 8 ने और बालिका वर्ग मे दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक कक्षा 7, द्वितीय शान्ति कक्षा 7,तृतिय पल्लवी 7, चतुर्थ हुमेरा फ़ातिमा कक्षा 6 ने
पांचवा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मौजूद जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को नशा न करने की शपथ दिलाई। सोसायटी के चेयरमैन रमेश कुमार यादव ने बताया कि हमारी सोसाइटी क्षेत्र में नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण पर लगातार कार्य करती रहती है। कार्यक्रम का संचालन समर फातिमा ने किया।इस अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन रमेश कुमार यादव,कोषाध्यक्ष उमाकान्त वर्मा,कार्यक्रम संयोजक अखिलेश कुमार यादव, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती तन्जीम फातिमा स्कूल के समर कैम्प के प्रभारी कनीज फातिमा,चंद्रभानु ,राम सजीवन,प्रधान मो0 इश्तियाक ,वरिष्ठ नागरिक सैय्यद फरिदुल अशरफ आदि लोग उपस्थिति रहे।
[6/1, 8:42 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी शरीक होंगे सीएम योगी। मणिराम दास छावनी के पास धर्म मंडप में आयोजित है महंत नृत्य गोपाल दास का जन्मोत्सव कार्यक्रम। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार एडीएम सिटी व एसडीएम सदर के साथ कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण। श्री राम जन्मभूमि परिसर के प्राण प्रतिष्ठा स्थल, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल, मणिराम दास छावनी के पास धर्म मंडप व पुष्प वाटिका हेलीपैड का किया निरीक्षण।
[6/1, 8:42 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
कांस्टेबल धर्मेंद्र राम बर्खास्त किए गए, ट्रेनिंग के बाद से ही अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त किए गए, विभागीय जांच व कार्यवाही के उपरांत किए गए बर्खास्त, एसएसपी डा गौरव ग्रोवर द्वारा की गई कार्रवाई।
[6/1, 8:49 AM] +91 94155 29848: *[मवई ब्लॉक मुख्यालय का ताला खुला,लेकिन ड्यूटी पर समय से नही पहुंचे एक भी ब्लॉक कर्मी]*
[रियल चेक] ◆◆◆◆◆◆
मवई(अयोध्या)-:
===========सरकार के लाख प्रयास के बावजूद सरकारी अधिकारी कर्मचारी अपने ड्यूटी के प्रति संवेदनशील नही है।मवई ब्लॉक मुख्यालय में लापरवाही का आलम ये है कि नियत समय 10 बजे ब्लॉक मुख्यालय का ताला भले ही खोल दिया गया हो,लेकिन समय से एक भी अधिकारी कर्मचारी ब्लॉक कार्यालय नही पहुंचे।ब्लॉक मुख्यालय पर निवास करने वाले दो कर्मचारी में से महज टीए प्रभाकर ही 10:02 मिनट पर कार्यालय पहुंच अपना हस्ताक्षर बनाए।10:05 पर पत्र वाहक रवींद्र दूबे पहुंचे।इस समय 10:24 हुआ है लेकिन अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी व संविदाकर्मी ऑपरेटर ब्लॉक नही पहुंचा।जो जिम्मेदार अधिकारी की संवेदनहीनता को उजागर करता है।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*