अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
ट्रैक्टर से गिरे दीवाल, गृहस्थी के समान तोड़कर किए नष्ट
हल्का दरोगा की भूमिका को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत
दो नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मिल्कीपुर /अयोध्या
कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उधुई गांव छेड़खानी और दबंगई करने से मना करने पर सशस्त्र हमलावरों द्वारा ट्रैक्टर चला कर गृहस्ती के समस्त सामान तोड़फोड़ कर नष्ट किए जाने सहित पक्की ईंटों से नवनिर्मित दीवाल को भी गिरा दिए जाने और घर की महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीट पीट कर लहू लुहान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के घंटों बाद पहुंची कुमारगंज पुलिस ने पीड़ित घायलों को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। पीड़ित परिवार ने कुमारगंज थाने में तैनात हल्का दरोगा नीरज चौरसिया पर हमलावरों के प्रभाव में आकर मनचाही तहरीर भी लिखवा लिए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने पीड़ित श्याम नारायण मौर्य की तहरीर पर दो नामजद एवं अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट सहित छेड़खानी की गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उधुई गांव निवासी श्याम नारायण मौर्य गांव के बाहर आबादी की भूमि पुराना मकान बनाकर रह रहे हैं वह अपने मकान की बाउंड्री का निर्माण कर रहे थे और दीवार भी लगभग 7 फीट ऊंची निर्मित हो गई थी। पीड़ित का आरोप है कि बीते 30 जून की रात करीब 8:30 बजे गांव के ही प्रेम कुमार पांडे एवं राम बहादुर पांडे अपने कई अन्य अज्ञात साथियों के साथ उनके दरवाजे पर ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए। पहले उक्त मनमाड लोगों ने उनकी नाबालिग बेटी एवं पत्नी के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा बच्चों एवं महिला की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे भी जी नहीं भरा तो प्रेम कुमार पांडे ने नवनिर्मित दीवाल को ट्रैक्टर से धकेल कर गिरा दिया तथा घर के बाहर रखे तखत, चारपाई, साइकिल, ठेला, कुर्सी, मेज और मोबाइल पर ट्रैक्टर चढ़कर नष्ट कर दिया। यह सब देख रहे 70 वर्षीय दिव्यांग राम अवध ने उग्र लोगों को रोका तब उन्होंने उन्हें भी तख्त से नीचे धकेल दिया। बुजुर्ग घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कुमारगंज पुलिस को सूचना दी और थाने पहुंचा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने पर मौजूद हल्का दरोगा नीरज चौरसिया ने अपने अनुसार बोल-बोलकर मनचाही तहरीर लिखवा लिया। मंगलवार को सुबह करीब 10:00 बजे थानाध्यक्ष ओमप्रकाश थाने के उप निरीक्षक धनीराम वर्मा जी एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का गहन निरीक्षण कर पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले में श्याम नारायण की तहरीर पर छेड़खानी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। उन्होंने विगत कई दिनों से क्षेत्र के कई प्रकरणों में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले उपनिरीक्षक नीरज चौरसिया के बारे में बताया कि उनके विरुद्ध मिल रही लगातार शिकायतों को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही उनके विरुद्ध कार्यवाही हो जाएगी। घटना की जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीडित परिवार को कार्यवाही एवं न्याय का भरोसा दिलाया। उधर घटना की जानकारी पाकर भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत मौर्य एवं जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी सहित आसपास के कई ग्राम प्रधान एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।जिलाध्यक्ष अजीत मौर्य ने घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की मांग की है
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*