अयोध्या01जनवरी25*सुरक्षा कर्मियों ने अपनी सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन करवाये।
1 जनवरी 2025 को राम मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालुओं की आपार अद्भुत भीड़ के साथ ही जय श्रीराम का उदघोष करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने अपनी सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनको दर्शन करवाये। मंदिर प्रांगण का दृश्य राममय तिल रखने की भी छगह नही। ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय जी ने बताया कि भोर से ही रामभक्तों का तांता लगा रहा। एक अनुमान के अनुसार सांयकाल चार बजे तक लगभग देढ़ लाख भक्तों ने लाईन लगाकर दर्शन किया। उन्हों ने कहा एक जनवरी के दिन इस प्रकार भक्तों का राम लला के प्रति दर्शन उत्साह रिकॉर्ड बनता जा रहा है। आज लोगो में अयोध्या के प्रति आपार श्रद्धा जो दिख रही है उससे यंहा के स्थानीय छोटे छोटे व्यापारियों को आर्थिक मजबूती मिल रही है। भक्त सामाजिक धार्मिक और आर्थिक विकास में सहयोगी बनते जा रहे हैं।
प्रातःकाल से उमड़े भक्तों के चित्रमय झलकियों से यह साफ दिख रहा है कि भक्तों में किस प्रकार उत्साह है।

More Stories
मथुरा 4 दिसंबर 25 OPERATION CONVICTION थाना कोसीकलाँ ।*
*मथुरा 4 दिसंबर 2025* ग्रामीण समाचार* *मथुरा ग्रामीण समाचार*
मथुरा 4 दिसंबर 25*थाना हाईवे पुलिस एवं स्वाट टीम की सयुक्त कार्यवाही में दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार ।*