ब्रेकिंग
अयोध्या01अगस्त*राम की पैड़ी पर हुआ बड़ा हादसा।
बाइक लेकर राम की पैड़ी के प्लेटफार्म से गिरा युवक। बाइक लेकर राम की पैड़ी के प्लेटफार्म पर गिरने से युवक गंभीर रूप से जख्मी। गौ रक्षक रितेश दास और उनकी टीम ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को पहुंचाया श्री राम अस्पताल। अस्पताल में गंभीर अवस्था में चल रहा है युवक का इलाज।राम स्वारथ 30 वर्ष निवासी राजेपुर फैजाबाद के रूप में हुई पहचान। पुलिस मौके पर मौजूद।अयोध्या कोतवाली के लक्ष्मण घाट चौकी क्षेत्र के राम की पैड़ी का मामला।
More Stories
मथुरा11मई2025*राधारानी के दर्शन के बाद आचार्य हरिओम गोस्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ-रविंद्र गुप्ता।
मथुरा11मई25*जगद्गुरु श्री राधा मोहन शरण देवाचार्य जी महाराज के श्री मुख्य से अमृत रूपी ज्ञान वर्षा का श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया l
रोहतास11मई25**12 नाबालिग बच्चियों को बाल मजदूरी कराने ले जा रहे 01 बाल तस्कर चढा आरपीएफ डेहरी आंन सोन के हत्थे।*