अयोध्या 28 दिसम्बर 2022 (सू0वि0)*नवीनीकरण हेतु 31 जनवरी तक मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या में जमा करें,
उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने जनपद अयोध्या के समस्त सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख/मान्यता प्राप्त प्रतिनिधिगण से कहा कि विगत वर्षों की भॉति पूरा सहयोग मिला, इसके लिए आभार प्रकट करते है। इसके साथ ही अनुरोध करते हुये कहा कि विभागीय प्रतिनिधि मान्यता मार्ग दर्शन सिद्धांत 2008 के अनुसार आप लोगो को प्रतिनिधि/पत्रकार की मान्यता मा0 निदेशक सूचना द्वारा प्रदान की गयी है। इस मान्यता कार्ड की वैद्यता अवधि 28 फरवरी 2023 तक है। इसलिए इसका मा0 जिलाधिकारी महोदय द्वारा 28 फरवरी 2023 तक नवीनीकरण कराया जाना आवश्यक है। मान्यता नवीनीकरण के लिए मान्यता प्राप्त प्रतिनिधिगण को अपने सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख/संस्थान का वर्ष 2023 के लिए संस्तुती पत्र, मान्यता कार्ड की मूल प्रति एवं वेतन का अंतिम प्रमाण पत्र को दिनांक 31 जनवरी 2023 तक मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या में जमा करें, जिससे नियमानुसार वर्ष 2023 के लिए नवीनीकरण कराया जा सके।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें