January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ ३१ दिसंबर २५ * सीएम योगी के निर्देश पर आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी

अयोध्या 27दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

अयोध्या 27दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

[27/12, 9:55 pm] +91 87380 48060: प्रेस नोट दिनांक 27.12.2025
*थाना साइबर क्राइम जनपद अयोध्या*

*शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कराने के नाम पर आवेदक के साथ हुई 37.50 लाख/- रूपये की धोखाधड़ी में से 600000/- (छः लाख ) रूपये वापस कराया गये एवं अपराध से सम्बन्धित 10 लाख रुपये होल्ड कराये गये जिन्हे मा0न्यायालय से आदेश कराकर शीघ्र आवेदक के पक्ष में वापस कराये जा रहे हैं –*

शेयर ट्रेडिंग के लिए इन्वेस्ट कराने के नाम से आवेदक के साथ 37.50 लाख रुपये की साइबर ठगी दिनांक 01.08.2025 से दिनाकं 12.08.2025 के मध्य की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया , जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या महोदय के दिशा निर्देशन में , श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल थाना साइबर क्राइम जनपद अयोध्या के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम जनपद अयोध्या के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम जनपद अयोध्या द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न बैंक खातों में आवेदक के साथ हुई ठगी की धनराशि में से 06 लाख रुपये आवेदक के बैंक खाते में वापस कराये गये एवं 10 लाख रुपये साइबर ठगों के विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कराये गये । जिन्हे आवेदक के पक्ष में वापस कराये जाने हेतु रिपोर्ट मा0न्यायालय प्रेषित की गयी है । पुलिस कार्यवाही से प्रसन्न होकर आवेदक ने थाना साइबर क्राइम जनपद अयोध्या की भूरि भूरि प्रशंसा किया ।

*विवरण पुलिस टीम –*
1. मो0 अरशद, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम जनपद अयोध्या
2. कां0 पवन कुमार त्रिपाठी
3. कां गौरव चारग

*अपील* अयोध्या पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे साइबर अपराधों से सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या लिंक पर विश्वास न करें और धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद अयोध्या
ईमेल – sho-cybercrime.ay@up.gov.in, Contact No. +91-7839876653
[27/12, 9:55 pm] +91 87380 48060: प्रेस नोट थाना रौनाही दिनांक 27.12.2025
*झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले अर्न्तजनपदीय 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही के कुशल नेतृत्व में थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले अर्न्तजनपदीय अपराधी को पकड़कर घटना का सफल अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है ।
थाना क्षेत्र अन्तर्गगत अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दिनांक 18.12.2025 को दो नागरिको का मोबाइल फोन रेलवे स्टेशन रोड सोहावल व दिनांक 22.12.2025 को ढेमवाघाट पुल से तीन नागरिको का मोबाइल फोन छीन लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना रौनाही पर मु0अ0स0 590/2025 धारा 304(2)/317(2) B.N.S तथा मु0अ0सं0 591/2025 धारा 304(2)/317(2) B.N.S पंजीकृत किया गया । थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर नागरिको से छीने हुये पांच मोबाइल फोन को क्रमशः गिरफ्तार शुदा अभियुक्त अकील के कब्जे से तीन मोबाइल फोन व जामा तलाशी से एक मोबाइल फोन, अभियुक्त सौरभ सिंह के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मोबाइल फोन छीनकर, उसे बेचकर अपना खर्च चलाते है। अभियुक्त गण को छीने हुये मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. अकील पुत्र मो0 यासिन निवासी ग्राम साखीपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 26 वर्ष
2.सौरभ सिंह पुत्र पवन सिंह निवासी ग्राम गोकुला मचरहा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 26 वर्ष
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0स0 590/2025 धारा 304(2)/317(2) B.N.S थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2.मु0अ0सं0 591/2025 धारा 304(2)/317(2) B.N.S थाना रौनाही जनपद अयोध्या
आपराधिक इतिहास –
अभियुक्त अकील पुत्र मो0 यासिन निवासी ग्राम साखीपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा
1.मु0अ0सं0 37/25 धारा 110/115(2)/3(5)/352 BNS थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा
2. मु0अ0सं0 99/25 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा
गिरफ्तारी दिनांक समय व स्थान- दिनांक 26.12.2025 समय 23.55 बजे स्थान ग्राम पम्पिंग नहर पुलिया ढेमवाघाट थाना रौनाही जनपद अयोध्या
बरामदगी का विवरण- पाँच मोबाइल फोन बरामद ।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 श्री बृजेन्द्र नाथ मिश्रा थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 श्री चन्द्रहास मिश्रा चौकी प्रभारी सुचित्तागंज थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. का0 राजेश कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
4. का0 राहुल यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
[27/12, 9:55 pm] +91 87380 48060: *साइबर क्राइम सेल जनपद अयोध्या।*
*साइबर जागरूकता अभियान*

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि साइबर अपराधी धोखाधड़ी के नये नये तरीकों से जनता को गुमराह कर ठगी की जा रही है। अतः साइबर ठगी से बचने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान रखना अतिआवश्यक है।

*(1)* सबसे पहले तो यह समझ लें कि ओटीपी तभी आपके मोबाइल पर आता है जब हम किसी लेनदेन/वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, अगर आप कोई लेनदेन नहीं कर रहे हैं फिर भी आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जाए तो सतर्क हो जाएं।

*(2)* किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा पेमेंट भुगतान/प्राप्त करने के लिए भेजे गये किसी भी QR Code को स्कैन न करें अन्यथा आपका खाता खाली हो सकता है।

*(3)* क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से बचें। कई एप(Navi, PaySense, Dhani, Nira, Money View, Home Credit, CASHe, Zest Money, mPocket etc.) आपसे बैंकिंग सम्बंधित कागज, फोटो, पैनकार्ड, आधारकार्ड लेकर तत्काल लोन दे रहे हैं एवं बाद में आपकी निजी जानकारियां सार्वजनिक पोर्टल पर शेयर कर आपको ब्लैकमेल कर सकते/रहे हैं। इसलिए ऐसे लोन लेने से बचें।

*(4)* लॉटरी, केबीसी, आवास दिलाने के नाम पर जनता को गुमराह कर उनसे बैंक सम्बन्धित जानकारी/आधार कार्ड/पैनकार्ड/फोटो लेकर ठगी की जा रही है। किसी भी प्रकार के लालच में आकर किसी को पैसे न दें।

*(5)* किसी भी प्रकार की बैंकिग सहायता के लिए गूगल द्वारा मिले नंबरों पर सम्पर्क न करें, बैंक द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरो पर ही संपर्क करें।

*(6)* किसी भी अंजान नंबर से आई कॉल पर सामने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की निजी/गोपनीय जानकारी न दें अन्यथा आपसे ठगी की जा सकती है।

*(7)* BSNL सिम धारकों के पास अक्सर सिम बंद या केवाईसी समाप्त/अपडेट के मैसेज आते हैं जिसमें एक संदिग्ध मोबाइल नंबर रहता है। ऐसे मैसेज आने पर घबरायें नहीं और न ही दिए गए नंबर पर कॉल करें।

*(8)* जनपद के सभी दुकानदारों से अपील है कि अंजान व्यक्ति द्वारा फोन कॉल/व्हाटसअप के माध्यम से कोई भी सामान का आर्डर न लें और न ही पैसों के लेनदेन हेतु QRकोड को स्कैन करें/न ही भेजे गए लिंक पर क्लिक करें। अन्यथा आपको गुमराह कर आपसे ठगी की जा सकती है।

*(9)* सोशल मीडिया प्लेटफार्म(फेसबुक, व्हाटसअप) पर किसी भी अंजान व्यक्ति से मि़त्रता न करें अन्यथा आप ब्लैकमेलिंग/साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।

*(10)* विभिन्न सोशल साइट्स पर सस्ते/लुभावने ऑफर दिखाकर आपको गुमराह किया जाता है। इससे बचें। साइबर ठग आपसे ठगी कर सकते हैं।

*(11)* किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- व्हाटसअप, फेसबुक, मेसेंजर, टिवटर, टेलीग्राम आदि पर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी यथा-एटीएम पासवर्ड, खाता संख्या, यूपीआइ पिन, पासवर्ड इत्यादि गोपनीय बातों को कभी भी शेयर/पोस्ट न करें।

*(12)* QR Code स्कैन करने से हमेशा आपके खाते से पैसे कटते हैं। अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए QR Code स्कैन न करें।

*रिटायरमेंट/पेंशनरों के लिए साइबर सुरक्षा टिप्स-*

*(1)* रिटायरमेंट होने के बाद बैंक सम्बन्धित निजी जानकारी जैसे- बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड/क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड किसी को न दें।

*(2)* पेंशनर खाते में कोई भी समस्या आने पर गूगल से नंबर निकाल कर कॉल न करें। इसके लिए ट्रेजरी कार्यालय जाकर ही संपर्क करें ताकि ठगी न हो सके।

*(3)* सभी पेंशनर अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से अपडेट रखें एवं एटीएम कार्ड का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहें।

*(4)* साइबर अपराधी रिटायरमेंट के पैसे ट्रांसफर करने के लिए गुमराह कर वेरिफिकेशन कोड/ओटीपी मांगते हैं, इसलिए फोन पर किसी को कुछ न बतायें।

*(5)* पेंशनर होने के बाद बैंक में जाकर अपनी निजी जानकरी किसी अजनबी के साथ शेयर न करें अन्यथा वहां मौजूद शख्स भी फर्जीवाड़ा कर सकता है।

*(6)* किसी अजनबी के द्वारा कहने से फोन कॉल पर कोई भी एप इन्स्टाल न करें, इससे आपका फोन हैक हो सकता है।

*(7)* अब ट्रेजरी विभाग की तरफ से फोन कॉल पर कोई जानकसारी नहीं मांगी जाती है, इसलिए ऐसी कॉल आने पर तुरंत कॉल कट कर दें।

*(8)* फोन पर बात करते हुये बैंक से सम्बन्धित कोई काम न करें, इसके लिए सीधे बैंक या ट्रेजरी कार्यालय में जाएं।

*किसी भी प्रकार की साइबर अपराध से सम्बंधित सहायता के लिए 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर विजिट करें।*
[27/12, 9:55 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

अयोध्या।

पीएम आवास दिलाने के नाम पर तीन युवकों ने दलित महिला के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास,महिला ने लगाया आरोप,उसके कपड़े भी फाड़े,चार पहिया वाहन से दलित महिला को बिठाकर पहुंचे थे उसके घर, शोर मचाने पर पहुंचे परिवार के लोग, एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व एससी एसटी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा, थाना रौनाही क्षेत्र का मामला।
[27/12, 9:55 pm] +91 87380 48060: खाद लेते समय किसान की मौत: ठंड लगने से तबीयत बिगड़ने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी।

अयोध्या

अयोध्या जनपद के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत भदरसा कस्बे में एक किसान की खाद लेते समय तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। 60 वर्षीय किसान की मौत का कारण ठंड लगना बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना शनिवार को रंगसैया साधन सहकारी समिति पर हुई, जब किसान यूरिया खाद लेने के लिए लाइन में खड़े थे जानकारी के अनुसार, भदरसा थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी भलाई पुत्र मुनीर यूरिया खाद लेने के लिए सहकारी समिति पहुंचे थे। खाद लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें पास के एक चिकित्सक के पास पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग किसान को बेहतर इलाज के लिए अन्य स्थान पर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। किसान की मौत के सटीक कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए उनकी मौत का कारण ठंड लगना बताया जा रहा है। इस संबंध में भदरसा पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश साहनी ने बताया कि मृतक के परिजन शव को अपने साथ ले गए हैं। पुलिस को अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद सहकारी समिति परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ठंड के मौसम को देखते हुए किसानों और बुजुर्गों के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की बुजुर्ग किसान की मौत कैसे हुई है।
[27/12, 9:55 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या :-

भारी आस्था के बीच बढ़ रही है रामनगरी में भक्तों की संख्या ।

कड़ाके की ठंड के बावजूद समाप्त होते साल को विदाई के लिए लोग पहुंचे हैं भगवान की नगरी ।

रामलला की नगरी में लगातार बढ़ रही है श्रद्धालुओं की संख्या ।

दुर दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु कर रहे हैं राम जन्मभूमि और हनुमानगढी में दर्शन और पूजन।

कड़ाके की ठंड का असर नहीं दिख रहा आस्था पर ,आस्था ठंड पर दिख रही है भारी ।

भारी भीड़ पर भी पुलिस महकमा हुआ सतर्क, प्रवेश द्वारों पर बढ़ाई गई सतर्कता ।

सुरक्षा को लेकर बरते जा रहे हैं विशेष ऐतिहात, राम मंदिर के प्रमुख द्वार पर चल रहा है सघन चेकिंग अभियान ।

भारी भीड़ देखते हुए अयोध्या धाम की बढ़ाई गई सुरक्षा,जोन और सेक्टर में बांटकर बरती जा रही है सुरक्षा।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा गस्त।

Taza Khabar